
राजू टेलर कराड़िया
ग्राम कराडिया में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में विकासखंड स्तरीय शालेय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें विकासखंड के विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया खो-खो प्रतियोगिता में आयु वर्ग 14 वर्ष 17 वर्ष एवं 19 वर्ष बालक एवं बालिका ने भाग लिया खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य रामचंद्र पोरवाल ब्लॉक समन्वयक दुर्गा शंकर मोयल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया में खो-खो प्रतियोगिता मैं बालक 14 वर्ष में शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय लोप्रथम एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय कराडिया उपविजेता रहा बालिका14 वर्ग में लूणी मां एकीकृत विद्यालय विजेता एव आर्यविर विधालय उपविजेता रहा बालक 17 वर्ष एकीकृत विद्यालय लूणी विजेता एवं महावीर स्कूल ताल उपविजेता रहा 17 वर्ष बालीका आर्य वीर विजेता महावीर विधालय उप विजेता 19 वर्ष बालक आर्य वीर विधालय विजेता महावीर विधालय उप विजेता प्रतियोगिता में निर्णयक की भूमिका बद्रीलाल बसेर गोकुल सिंह चौहान राहुल राठोर विश्वराज सिसोदिया ने की । चयनित खिलाड़ी रतलाम में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।