शामगढ़मंदसौर जिला

मेडिकल इक्विपमेंट बैंक (हेल्पिंग हैंड) का हुआ शुभारंभ, मेडिकल उपकरण जन सेवा के लिए निशुल्क उपलब्ध होंगे 

मेडिकल इक्विपमेंट बैंक (हेल्पिंग हैंड) का हुआ शुभारंभ, मेडिकल उपकरण जन सेवा के लिए निशुल्क उपलब्ध होंगे 

शामगढ़ । भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ के द्वारा शनिवार को अभिनव प्रयोग करते हुए मेडिकल इक्विपमेंट बैंक का शुभारंभ किया इस बैंक में मरीजों के दैनिक उपयोग में आने वाले मेडिकल उपकरण निशुल्क उपयोग के लिए प्रदान किए जाएंगे

आज मेडिकल इक्विपमेंट बैंक का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि शामगढ़ नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष नीलकमल मेहता ने ने फिता काटकर शुभारंभ किया इस अवसर पर नगर परिषद शामगढ़ अध्यक्ष कविता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भारत विकास परिषद शामगढ़ दिन दुखी पीडि़त मानव सेवा के सहयोग में सदैव अग्रणी रहती है हमारी तरफ से भारत विकास परिषद को किसी भी प्रकार का सहयोग चाहिए तो वह संकोच हमें कह सकते हैं हम भरपूर मदद करेंगे मंडल अध्यक्ष नीलकमल मेहता ने भी इक्विपमेंट बैंक के शुभारंभ पर शुभकामना प्रदान की

भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश मादलिया ने बताया कि मेडिकल इक्विपमेंट बैंक खोलने का हमारा उद्वेश्य नगर में कोई भी पीड़ित दिन दुखी व्यक्ति मेडिकल उपकरण के अभाव में दुख एवं परेशानी नहीं देखें विशेष कर हमारा फोकस नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र का भी रहेगा ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल उपकरण मुहैया कराना हमारी प्रमुखता रहेगी अभी 40 से अधिक मेडिकल उपकरण (लागत 1लाख 25हजार) हमारे पास जन सेवा के लिए निशुल्क उपलब्ध हैं।

भलाई की सप्लाई टीम के विवेक डाबी ने मेडिकल उपकरण के रखरखाव उनके उपयोग के बारे में परिषद परिवार के सदस्यों को जानकारी दी एवं बैंक के शुभारंभ पर बधाई शुभकामना दी।

इक्विपमेंट बैंक के शुभारंभ के साथ ही शामगढ़ के टिकेश गेरा अनिल ट्रेडर्स ने एक फोल्डिंग बेड रमेश विश्वकर्मा देवरिया ने एक एयरबेड नरेंद्र चौधरी सर ने एक एयर बेड दिनेश खाती पटेल ने एक नेबुलाइजर मशीन व मेलखेड़ा निवासी महेश मुजावदिया भोला ने ऑक्सीजन सिलेंडर परिषद को प्रदान किया है।

शुभारंभ में ये रहे मौजूद 

शामगढ़ नपा अध्यक्ष कविता यादव मंडल अध्यक्ष नीलकमल मेहता समाजसेवी कालूराम राठौर रमेश राठौर राजू भाई नरेंद्र यादव सप्लाई टीम के विवेक डाबी भाविप अध्यक्ष महेश मांदलिया दीपक मुजावदिया आकाश मंडवारिया प्रमोद मुजावदिया महिला प्रमुख प्रियंका चौहान पूनम जयंत उपाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ सुरेश भार्गव (फोटो) दिनेश सर दुर्गेश सर नरेंद्र सर डॉ महेश सेठिया दिनेश खाती पटेल सांवरिया मंडवारिया महेश भोला नरेंद्र चौधरी पलाश चौधरी मनीष दानगढ़ दीपक पटेल राजेश मेहता रमेश निक्कू मेहता डॉ अजय चौहान रितेश काला आभार राकेश धनोतिया ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}