मध्यप्रदेश जूनियर बालक रग्बी टीम मैनेजर जैनुल आबेदीन नियुक्त

बड़वन /मन्दसौर:-मध्य प्रदेश रग्बी फुटबॉल जूनियर बालक टीम मैनेजर के रूप में मंदसौर से जैनुल आबेदीन को नियुक्त किया गया। जैनुल वर्तमान में मंदसौर जिला रग्बी फुटबॉल सचिव एवं एवं जेके पब्लिक स्कूल सीतापुर में व्यायाम शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं। जैनुल कई वर्षों से लगातार रग्बी खेल को मंदसौर जिले में बहुत ही तेज गति के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। और कई खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उपलब्धि हासिल करवाई। 24से 26 जून तक पुणे महाराष्ट्र में आयोजित प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम के साथ रहेंगे।
इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश रग्बी फुटबॉल महासचिव श्री अबरार अहमद शेख, पंकज जैन, टेक्निकल डायरेक्टर संदीप जादव, खेल युवा कल्याण विभाग मंदसौर श्री विजेंद्र देवड़ा , जिला शिक्षा कीड़ा विभाग मन्दसौर श्री बंशीलाल बारीवाल,भूतपूर्व जिला शिक्षा विभाग अशोक जी शर्मा,मधुसूदन पाटीदार कबड्डी संघ अध्यक्ष, मंदसौर जिला रग्बी फुटबॉल फुटबॉल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, विजय वर्मा,पंकज शर्मा,जै. के. पब्लिक स्कूल संचालक श्री निश्चित बरडिया, मुकेश भटेवरा, ब्लॉक समन्वयक गोपाल धनगर,मयूर सिंह राठौड़, अविनाश उपाध्याय हॉकी कोच, राजू सिंह स्पोर्ट्स ऑफिसर पि जी कॉलेज, अब्दुल रज़्ज़ाक़ स्पोर्ट्स ऑफिसर दलोदा कॉलेज, नरेंद्र सिंह सिसोदिया, रऊफ सर समस्त खेल शिक्षक एवं खिलाड़ीयों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करी। यह जानकारी जिला रग्बी फुटबॉल मीडिया प्रभारी हिम्मत चौहान एवं चैन सिंह पवार द्वारा दी गई।