गरोठ पुलिस द्वारा अपहृत हुई अपहर्ता को किया दस्तयाब

गरोठ- पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील, (गरोठ) एवं श्री राजाराम धाकड़ एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री प्रभात गौड़ के कुशल नैतृत्व मे थाना गरोठ पर अपहरण की गई अपहता को किया गया दस्तयाब
18.06.2024 को फरियादी महेश पिता दशरथ गोस्वामी निवासी नई आबादी गरोठ ने रिपोर्ट किया की उसकी बहन मनीषा उम्र 31 साल उसका पति राकेश पिता बालुपुरी गोस्वामी निवासी डाबड़ी थाना खुजनेर जिला राजगढ का अपने साथीयो के साथ जबरन अपहरण कर ले गया रिपोर्ट पर थाना गरोठ पर अपराध क्र 296/2024 धारा 365,323,34 भादवि का पंजीबद्द किया जाकर विवेचना की गई आज दिनांक 24.06.2024 को अपहता मनीषा पति राकेश पुरी गोस्वामी को दस्तयाब किया गया । मनीषा ने अपने कथनो में बताया की उसके पीहर पक्ष के लोग उसे ससुराल नही भेज रहे थे तो वह अपनी मर्जी से अपने पति राकेश के साथ चली गई । उसके साथ किसी प्रकार की कोई घटना दुर्घटना नही होना बताया ।
यह उल्लेखनीय हे की दिनांक 17.06.2024 को मनीषा गोस्वामी अपने पति के साथ अपनी मर्जी से गई थी उसके पीहर पक्ष के द्वारा उक्त घटना को बड़ा चड़ाकर गलत तरीखे से मिडीया में प्रस्तुत किया गया की मनीषा का अपहरण हो गया है । जबकी मनीषा को उसकी पीहर पक्ष के लोग ससुराल नही भेज रहे थे जिस कारण वह अपनी मर्जी से अपने पति के साथ ससुराल जाना बताया ।
सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात गौड़ , उनि सुभाष चन्द गिरी , आर 244 बाबुलाल अहीर