कलेक्टर श्री यादव ने शुभम जैन और मुकेश शर्मा दो पटवारियों को किया निलंबित

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने पटवरी श्री शुभम जैन एवं पटवारी मुकेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
पटवारी श्री शुभम जैन और पटवारी श्री मुकेश शर्मा द्वारा ग्राम किशोरपुरा तहसील सुवासरा स्थित शासकीय भूमि सर्वे न. 773 में से रकबा 0.98 हे. को प्रभुलाल बलाई निवासी किशोरपुरा तहसील सुवासरा निजी स्वत्व पर दर्ज कर दी गई।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि पटवारी श्री शुभम जैन और पटवारी श्री मुकेश शर्मा ग्राम किशोरपुरा तहसील सुवासरा के द्वारा कार्य में गंभीर लापरवाही कर प्रतिवेदन दिया गया जिस कारण शासकीय भूमि निजी स्वत्व पर दर्ज कर दी गई।
पटवारी श्री शुभम जैन और पटवारी श्री मुकेश शर्मा ग्राम किशोरपुरा तहसील सुवासरा को उक्त कृत्य के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलम्बन की अवधि में इनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय (भूअभिलेख) मंदसौर रहेगा तथा उपस्थिति दिनांक से नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।