रक्त समूह परीक्षण शिविर हेतु ग्राम पालसोड़ा में बैठक संपन्न, तैयारियों के संबंध में तहसीलदार, जनपद सीईओ ने की चर्चा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

*रक्त समूह परीक्षण शिविर हेतु ग्राम पालसोड़ा में बैठक संपन्न, तैयारियों के संबंध में तहसीलदार, जनपद सीईओ ने की चर्चा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
*पालसोड़ा:* नीमच जिला कलेक्टर के निर्देशन पर रक्त समूह परीक्षण शिविर को लेकर ग्राम पंचायत पालसोड़ा में तहसीलदार नवीन गर्ग, जनपद सीईओ आर.के पालनपुरे की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, जिसमे सभी के सहयोग से घर घर जाकर लोगो में जागरूकता लाकर रक्त समूह परीक्षण शिविर में लाने की सूचना देवे, वही जिले में आयोजित विशाल रक्त परीक्षण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में लाने हेतु कर्मचारियों को निर्देश भी दिए, तहसीलदार नवीन गर्ग, जनपद सीईओ आर के पालनपुरे सोमवार को 12 बजे ग्राम पंचायत पालसोड़ा पहुंचे जहा पंचायत भवन में बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ! इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट, उपसरपंच शांतिलाल पाटीदार, सचिव महेश शर्मा, हाई स्कूल प्रभारी प्राचार्य जया बामनिया, पत्रकार कमल बैरागी, वार्डो के पंच, स्वास्थ्य विभाग पालसोड़ा, सहित सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे