मंदसौरमंदसौर जिला
आयकर कार्यालय में मनाया विश्व योग दिवस

स्वस्थ जीवन के लिये योग आवश्यक- संजीव कुमार
मन्दसौर। आयकर कार्यालय मंदसौर में आयकर अधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। प्रोटोकॉल के साथ योग क्रियाये योगा ट्रेनर प्रीति जैन ने करवाई। इस अवसर पर आयकर कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों, चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इस आयोजन में आयकर अधिकारी संजीव कुमार ने जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ्य जीवन के लिये योग आवश्यक है। योग से न सिर्फ स्वास्थ्य बेहतर होगा, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है।
सीए शाखा मंदसौर के चेयरमेन सीए दिनेश जैन ने कहा कि योग्य करने से बड़ी-बड़ी बीमारी शरीर से दूर रहती है. योग से शरीर स्वस्थ रहता है. प्रत्येक व्यक्ति को योग करना चाहिए.
योगा ट्रेनर प्रीति जैन ने योगासन करवाते हुए बताया कि कैसे हम योग के माध्यम से गंभीर बीमारियों पर भी काबू पा सकते हैं और जीवन दिनचर्या में योग को अपनाकर स्वस्थ रह सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन सीए राजेश मण्डवारिया ने किया व आभार आयकर निरीक्षक तरूण शर्मा ने माना। इस अवसर पर सीए विकास भण्डारी, सीए नयन जैन, सीए नितेश भदादा, सीए रोहन सोमानी, सीए अर्पित नागर, सीए सत्यनारायण काला, सीए रचित जैन, सीए चेतन गुप्ता, श्रीमती मनीषा मण्डवारिया, आयुषी नागर, निकिता भदादा, ज्योति काला, दिक्षिता जैन सहित आयकर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस आयोजन में आयकर अधिकारी संजीव कुमार ने जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ्य जीवन के लिये योग आवश्यक है। योग से न सिर्फ स्वास्थ्य बेहतर होगा, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है।
सीए शाखा मंदसौर के चेयरमेन सीए दिनेश जैन ने कहा कि योग्य करने से बड़ी-बड़ी बीमारी शरीर से दूर रहती है. योग से शरीर स्वस्थ रहता है. प्रत्येक व्यक्ति को योग करना चाहिए.
योगा ट्रेनर प्रीति जैन ने योगासन करवाते हुए बताया कि कैसे हम योग के माध्यम से गंभीर बीमारियों पर भी काबू पा सकते हैं और जीवन दिनचर्या में योग को अपनाकर स्वस्थ रह सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन सीए राजेश मण्डवारिया ने किया व आभार आयकर निरीक्षक तरूण शर्मा ने माना। इस अवसर पर सीए विकास भण्डारी, सीए नयन जैन, सीए नितेश भदादा, सीए रोहन सोमानी, सीए अर्पित नागर, सीए सत्यनारायण काला, सीए रचित जैन, सीए चेतन गुप्ता, श्रीमती मनीषा मण्डवारिया, आयुषी नागर, निकिता भदादा, ज्योति काला, दिक्षिता जैन सहित आयकर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।