विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर परिषद ने किया आयोजन

////////////
शामगढ़। शिव हनुमान मंदिर झंडा चौक पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के तहत नगर परिषद ने आयोजन कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से निकल जा रही संकल्प यात्रा को लेकर आयोजन कार्यक्रम में सभी विभागों ने स्टाल लगाये एवं योजनाओं के लाभ के लिए हितग्राहियों के फॉर्म भरे । लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए ।
नगर परिषद उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी एवं सीएमओ सुरेश यादव ने योजनाओं की जानकारी दी । आयोजन स्थल पर नगर परिषद प्रतिनिधि नरेंद्र यादव, रामगोपाल जोशी, डॉ मनीष दानगढ़ नवीन फरक्या, मनोज चौधरी लेखापाल जगदीश दानगढ़, इंजीनियर सेविका श्रीवास्तव, स्वास्थ्य प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय युशुफ मंसूरी राम चौहान सहित नगर वासी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।