समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 12 दिसंबर 2024 गुरुवार

{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}
ढाकनी हत्याकांड के आरोपियों का निकाला पुलिस ने जुलूस
मन्दसौर- जिला पुलिस कप्तान श्री अभिषेक आनंद की जिले की पुलिस को मिल रही लगातार सफलता के तहत 2 दिन पहले गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम ढाकनी में शासकीय जमीनी विवाद पर एक महिला की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपीगणो को 24 घण्टे में किया गिरफ्तार कर पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला
=================
देश में 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे
केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को सबसे ज्यादा 13, मध्य प्रदेश को 11 सेंट्रल स्कूल।नवोदय विद्यालय उन जिलों में बनेंगे, जो अभी तक नवोदय विद्यालय स्कीम में नहीं थे।नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए पीएम श्री स्कूल योजना लाई गई है।
सभी केंद्रीय विद्यालयों (KV) और नवोदय विद्यालयों को पीएम श्री स्कूल के तौर पर तैयार किया गया है, जिससे इन्हें दूसरे स्कूलों के लिए मॉडल स्कूल बनाया जा सके।
इन स्कूलों को बनाने के लिए 8232 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।KV के लिए 5,872 करोड़ रुपए और NV के लिए 2,360 करोड़ रुपए हैं।नए KV से 82 हजार 560 छात्रों को NV से 15 हजार 680 छात्रों फायदा होगा। इन स्कूलों के कारण 6700 जॉब जनरेट होंगी। KV में 5388 रेगुलर ओपनिंग और NV में 1316 ओपनिंग जनरेट होंगीं।
==================
रतलाम- जावरा के एक होटल में मिला शव , मृतक का नाम अजय नवले हिंदुस्तान मेल इंदौर के पत्रकार बताए जा रहे है , अटैक से मृत्यु होने की संभावना
=================
नगर परिषद शामगढ़ के नागरिकों कों लोक अदालत बकाया सरचार्ज में 100% छूट
नगर परिषद शामगढ़ के समस्त नागरिकों कों बकायादार. सम्पत्ति कर/ समेकितर/ शिक्षा उपकर /नगरीय विकास उपकर एवं जलकर उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि शासन निर्देशानुसार 14-12-2024 शनिवार को नेशनल लोक अदालत आयोजित कि गई है.. जिसमें वर्ष 2023-24 तक के सभी बकायादार को सरचार्ज में 100% छूट प्रदान की जाएगी अतः समस्त बकायदार नगर परिषद कार्यालय में आकर अपनी-अपनी बकाया राशि जमा करवाकर अधिभार सरचार्ज में 100% छूट का लाभ प्राप्त करें -मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद् शामगढ
===================
शामगढ़ बनेगा बाईपास ,टेंडर हुए जारी , किया स्वागत सम्मान
शामगढ़ में बाईपास की मांग लंबे समय से हो रही थी जिसको मूर्त रूप देने के लिए नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने प्रयास किया और सांसद विधायक एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव तक को पत्र के माध्यम से अवगत कराया इसी का सार्थक परिणाम निकला कि जल्द ही नगर में बाईपास का सर्वे हुआ और टेंडर भी जारी हो गए हैं
नगर वासियों भाजपा कार्यकर्ताओं ने नपा अध्यक्ष कविता यादव नरेंद्र यादव विधायक हरदीप सिंह एवं नगर परिषद के पार्षद सभापतियों का स्वागत सम्मान किया
==========
सभी बैंक मैनेजर पूरी तैयारी के साथ बैठक में आए
जिला स्तरीय डीएलसीसी की बैठक संपन्न
मंदसौर 11 दिसंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय डीएलसीसी की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी बैंक मैनेजर को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बैंक मैनेजर पूरी तैयारी के साथ बैठक में आए। इसके साथ ही बैंकर्स बैठक में अपने प्रतिनिधि को ना भेजें। बैठक में स्वयं मैनेजर उपस्थित हो, यह सुनिश्चित करें। अगर कोई बैंक मैनेजर बैठक में नहीं आता है, तो एलडीएम संबंधित पर कार्यवाही करें। शासन की जितनी भी योजना है, उनका शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें। विभागों के द्वारा जितने भी प्रकरण बैंक को भेजे जा रहे हैं। उनको बिना कारण के रिजेक्ट ना करें। लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण करें। इसके साथ ही बैठक में मुद्रा योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना इत्यादि योजना की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, एलडीएम श्री मोदी सहित बैंकर्स, विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
====================
जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक संपन्न
मंदसौर 11 दिसंबर 24/ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जन्म प्रमाण पत्र आम जनता को समय प्रदान करें। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, खनिज विभाग, जल निगम, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, विपणन विभाग, एमपीईबी, जल संसाधन विभाग, सिंचाई विभाग, मत्स्य विभाग, वन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग नवीन स्वीकृत भवनों की जानकारी प्रदान करें। अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में फार्मासिस्ट हो। जल निगम पेयजल पाइपलाइन गहराई में डालें एवं गुणवत्ता के संबंध में ठेकेदार को निर्देशित करें। आंगनबाड़ियों में बच्चों की उपस्थिति अच्छी रहे। एमपीइबी विभाग को निर्देश दिए कि, खेत में डीपी जलने पर समय पर दूसरी लगाए, जिससे किसान परेशान न हो। फसल बीमा कंपनी समय पर किसानों को बीमा का भुगतान करें। सिंचाई परियोजनाओं के संबंध में गुणवत्ता की जांच के लिए निगरानी दल गठित करें। बैठक के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, वन मंडल अधिकारी श्री संजय रायखेरे, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित साधारण सभा समिति के सदस्य मौजूद थे।
==================
विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर आयोजित हुआ सेमिनार
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर एवं उड़ान वूमेन एंपावर्ड सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन
मंदसौर 11 दिसंबर 24/ माननीय म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के द्वारा प्रसारित निर्देशों के पालन में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर दिनांक 10 दिसंबर, 2024 को ए.डी.आर. सेंटर भवन, जिला न्यायालय परिसर, मंदसौर के सभागृह में ‘‘महिला एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाली लैंगिक हिंसा की रोकथाम’’ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर तथा उड़ान वूमेन एंपावर्ड सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ।
शुभारंभ सत्र को सम्बोधित करते हुये माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री कपिल मेहता ने बताया कि मानव अधिकारी प्रत्येक व्यक्ति को जन्म से प्राप्त वे अधिकार है, जो बिना किसी भेदभाव के सभी को समान रूप से दिये गए है। यह अधिकार मानव गरिमा, स्वतंत्रता और समानता सुनिश्चित करते है। साथ ही मानव अधिकार सामाजिक न्याय, शांति और विकास की नींव रखते है, उन्होंने समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाये देते हुये कहा कि आज की कार्यशाला से आप अपने कार्य में ओर अधिक सशक्त एवं संवेदनशील बन पायेगें।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में उड़ान संस्था की प्रबंधक श्रीमती संगीता कुम्भकार ने उड़ान संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात किशोर न्याय अधिनियम विषय पर सत्र को श्री हिम्मत सिंह सांखला डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसल द्वारा, तथा मानव अधिकार विषय पर सत्र को श्री सुनील कुमार बड़ोदिया, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसल द्वारा तथा विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के विषय पर सत्र श्री प्रवीण कुमार, जिला विधिक सहायता अधिकारी मंदसौर द्वारा, तथा लैंगिक अपराधों से बालकों संरक्षण अधिनियम, विषय पर सत्र को श्री सिद्धार्थ तिवारी, जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सम्बोधित किया गया।
उक्त सेमिनार में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह पंवार, विशेष न्यायाधीश श्री अजय कुमार सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री गंगाचरण दुबे, न्यायाधीशगण, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, लीगल एड डिफेंस काउंसल्स, पैनल अधिवक्तागण, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, जिला श्रम अधिकारी, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी/पदाधिकारी, विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारीगण एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा सहभागिता की गई। फोटो संलग्न
==========
मोक्षदा एकादशी पर धर्मधाम गीता भवन में सामूहिक गीता के मूल पाठ का आयोजन
मन्दसौर। धर्मधाम गीता भवन में अगहन सुदी (शुक्ल पक्ष) मोक्षदा एकादशी को गीता जयंती के अवसर पर गीता भवन के अध्यक्ष स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के सानिध्य में श्रीमद् भगवद्गीता 18 अध्याय का सामूहिक मूल पाठ किया गया। पाठ प. श्री हेमन्त भट्ट द्वारा कराया गया।
पाठ में गीता भवन महिला मण्डल और भक्तजन सम्मिलित हुए। पाठ समापन के पश्चात् गीता माता की आरती की गई। प्रसाद बांटा गया। 12 दिसम्बर को 10 बजे से धर्मधाम गीता भवन में यज्ञ, 12 बजे आरती होगी।
इस अवसर पर धर्मधाम गीता भवन के उपाध्यक्ष श्री जगदीशचन्द्र चौधरी, वरिष्ठ ट्रस्टी बंशीलाल टांक, सचिव पं. अशोक त्रिपाठी, ट्रस्टी शेषनारायण माली, 52वीं गीता जयंती समारोह के अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह अखावत, ओमप्रकाश व्यास, डॉ. रविन्द्र पाण्डेय, हितेष भावसार, सत्यनारायण सोमानी सहित महिला सत्संग मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती विद्या उपाध्याय के नेतृत्व में प्रति एकादशी को सामूहिक गीता पाठ करने वाली माता बहने श्रीमती अंजू तिवारी, पूजा बैरागी, सुमित्रा मुजावदिया, संतोष मोदी, प्रेमलता आचार्य, इंदिरा बतानिया, विजयलक्ष्मी सांखला, पुष्पा गौड़, शांतिबाई देवड़ा, पुष्पादेवी बैरागी, माया जाजवानी, संतोष सोनी, सोहनकुंवर सिसौदिया, अयोध्या बैरागी, मनोरमाबाई, हेमलता कुंवर गेहलोद आदि ने सामूहिक गीता के मूल पाठ में भाग लिया।