जयपुर: बांसवाड़ा सूचना सहायक भर्ती परीक्षा से भी जुड़े डमी अभ्यर्थियों के तार, बांसवाड़ा में दो सूचना सहायक के खिलाफ मामला दर्ज, चार शिक्षकों को किया गिरफ्तार
जयपुर: बांसवाड़ा: रीट भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले का खुलासा होने के बाद जिले में पुलिस की ओर से गहन पड़ताल की जा रही है. गुरुवार को यह सामने आया कि रीट भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाने वाले गिरोह के तार सूचना सहायक भर्ती प्रक्रिया से भी जुड़े हैं. इसे लेकर सज्जनगढ़ थाना और कसारवाडी थाने में प्रकरण दर्ज किए गए हैं. दूसरी ओर, जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से दर्ज कराए गए मामले के बाद चार शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है
पुलिस के अनुसार सज्जनगढ़ थानाधिकारी नागेंद्र सिंह की ओर से भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत बीसीएमओ सज्जनगढ़ में कार्यरत सूचना सहायक मुकेश कुमार मईडा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया है. इसमें बताया गया कि आरोपी मुकेश की ओर से सूचना सहायक भर्ती में डमी अभ्यर्थी बिठाया गया. थानाधिकारी बीसीएमओ कार्यालय पहुंचे और मुकेश को डिटेन किया. जांच के दौरान सामने आया कि मुकेश के आवेदन पत्र पर स्वयं का और परीक्षा के प्रवेश पत्र पर किसी अन्य का फोटो था. उसने बताया कि हांडी गांव निवासी दलाल सेवालाल भाभोर के माध्यम से उसने डमी अभ्यर्थी को परीक्षा में बिठाया, जो जालौर जिले का निवासी है और उसका नाम विरमाराम है. दूसरी ओर कसारवाडी थाने में देवीलाल नामक युवक के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज हुआ है. वह भी सूचना सहायक की भर्ती में चयनित हुआ, किंतु उसका पदस्थापन शेष है.
चार शिक्षक गिरफ्तार:-
इधर, रीट भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थियों को बिठाकर फर्जीवाड़े के आरोपी चार शिक्षक मुकेश पटेल, महेंद्र बामनिया, बादर गरासिया और गीता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वर्तमान में महेंद्रसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वागतालाब छोटी सरवन, महेशचंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिताथला, बादर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनदा में कार्यरत हैं. उनके खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी शफब अंजुम ने गुरुवार को सज्जनगढ़, सल्लोपाट और कुशलगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था. अब तक चार एजेंट भी पुलिस पकड़ में आए हैं मुख्य एजेंट जालौर निवासी वीरमाराम है जबकि दूसरा हांडी गांव से सेवालाल सज्जनगढ़ का रहने वाला तीसरा शंकर लाल जो जिला परिषद में कर्मचारी है चौथा सकन खड़िया गाड़ी पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारी है सेवालाल शंकर और सक को जालौर का दलाल वीरमाराम डेमी कैंडिडेट उपलब्ध कराता था।