सुवासरा वार्ड 14 के वार्डवासी मूलभूत सुविधा से है वंचित
सुवासरा वार्ड 14 के वार्डवासी मूलभूत सुविधा से है वंचित स्वच्छता अभियान की इस वार्ड में उड़ रही है जमकर धज्जियां वार्डवासी जी रहे है नारकीय जीवन जिम्मेदार बने अनजान नहीं सड़क है न नाली,नही विद्युत पोल , बरसात के दिनों में आने जाने वाले वार्ड वासी के साथ वार्ड के छोटे-छोटे बच्चों को एवं महिलाओं को भारी कीचड़ से गुजर कर निकलना पड़ रहा है।
नगर परिषद सुवासरा व विधुत विभाग सुवासरा संयुक्त रूप से ऐसे बिखरे विधुत तार जो कि दादा वादी के पीछे की गलियों में फैले हुए है जिससे वहा रहवासी व जानवरो का आना जाना लगा रहता है बच्चे खेलते रहते है जिससे अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है इस वार्ड 14 दादा वादी के पीछे कालोनियों में विधुत पोल भी कही लगे व कही नही लगे है जिससे वहा रहने वाले मकान वालो को 300 से 400 मीटर दूर से तार फैलाकर लाइट कनेक्शन करवाना पड़ रहा है गर्मी के मौसम में वॉल्टेज भी नही मिल पा रहा है बड़ी परेशानी है जब कि सभी मीटर के कनेक्शन ले रखे है नगरपरिषद के सभी करो का भुगतान कर रखा है फिर भी वार्डवासी सड़क,बिजली पोल,नाली की सुविधा से वंचित है नगर परिषद के जिम्मेदार ध्यान देकर इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करे।