सफाई मजदूर संघ का प्रतिनिधि मण्डल मंदसौर में अधिकारियों से मिला
मंदसौर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ का प्रतिनिधि मण्डल आज मंदसौर में सफाई कर्मचारियों को नियमित करवाने को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला परियोजना अधिकारी महोदया गरिमा जी पाटीदार एवं जिला कलेक्टर कार्यालय अधीक्षक बी, एस, बामनीय से मिला और विस्तार से चर्चा की गई स जिसमे मंदसौर नगर पालिका को सफाई कर्मचारियों को नियमितकरण करने हेतु सयुक्त संचालक महोदय नगरीय प्रशासन एवं विकास उज्जैन से मार्ग दर्शन पत्र प्राप्त होने के बावजूद भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की है, उसे लेकर सफाई मजदूर संघ प्रदेश महामंत्री गौतम लोट ने सफाई कर्मचारियों को नियमित करण करने के शासन के आदेशों से अवगत करवाया गया उस पर अधिकारियों ने कार्यवाही शुरू करने के निर्देश प्रदान करने का आश्वासन दिया सउसके बाद सफाई मजदूर संघ का प्रतिनिधि मण्डल मंदसौर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार यादव से मिलने पहुंचा स जिस पर मुख्य नगर पालिका से नियमितकरणकी कार्यवाही अतिशीघ्र कार्यालय से स्थापना अधिकारी से विस्तार से जानकारी लेकर सफाई कर्मचारियों को नियमितकरण करने का प्रस्ताव जिला परियोजना अधिकारी महोदया एवं माननीय जिला कलेक्टर महोदय के समक्ष जल्दी से प्रेषित करने आश्वासन दिया।
उक्त प्रतिनिधि मण्डल में महर्षि वाल्मीकि सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष एवं नीमच वाल्मीकि समाज के पटेल सुरेश चंद्र जी टांक, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ प्रदेश महामंत्री गौतम लोट, शहर अध्यक्ष दिलीप घेंघट, मंदसौर वाल्मीकि समाज के वरिष्ट किशोर कुमार तंवर,रितेश कुमार तंवर आदि उपस्थित थे।