पतंजलि योग समिति द्वारा मनोरंजन केन्द्र पर 10 वां योग दिवस मनाया
गांधी सागर10 वा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून शुक्रवार को पतंजलि योग समिति, द्वारा मनोरंजन केन्द्र पर योग दिवस मनाया गया जिसमें गांधीसागर के बडी संख्या मे बच्चों महिला पुरुषों ने भाग लेकर योगाभ्यास किया कार्यक्रम का शुभारम्भ उपस्थित अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया । अतिथियों पुरुषोत्तम गुप्ता अधीक्षण यंत्री ,अधीक्षक अभ्यारण राजेश मंडवारिया, प्रभा मेहरा प्राचार्य शा उ मा विधालय हुकम चंद यादव डी ई,,रमेश चंद् सोनी,कोमल चंद नामदेव,के सी भट्ट ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया,सरपंच योग शिक्षक मनीष परिहार ने योग प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न रोगो के लिए योगाभ्यास करवायें
अशोक कलवाडिया,विराट परिहार,धर्मेंद्र धनगर ने कठिन अभ्यास बताये ,गायत्री परिवार व शिक्षिका पदमा व्यसन नारी सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला योग शिविर में वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों, शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग शामिल हुवे गांधी सागर सेक्टर तीन व आठ के लोगों के साथ स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया विदित रहे कि योग शिक्षक मनीष परिहार द्वारा विगत 12 वर्षों से निःशुल्क योगाभ्यास करवा रहे है । योग कक्षा में लोगों ने अपनी गंभीर बीमारियों को ठीक किया,
इस अवसर पर रेंजर पी एल रायकवार, रेंजर अंकित सोनी, अरुण कांटे,गोविन्द धाकड़,गोरिलाल गुर्जर, मुकेश वशिष्ट , कृष्णकांत गोस्वामी हीरालाल रावत,शेलेंद्र जोशी ,देवचंद ठाकुर , सहित नन्हे मुन्ने बच्चे उपस्थित थे ।