समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 20 जून 2024

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 20 जून 2024
स्व. श्री प्रहलाद बंधवार की जन्म जयंती पर नपा के द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया
मन्दसौर। पूर्व मंदसौर नपाध्यक्ष स्व. श्री प्रहलाद बंधवार की जन्म जयंती के अवसर पर नपा परिषद मंदसौर के द्वारा कल वार्ड नं. 22 ऋषियानंद कुटिया से होकर एम.आई.टी. कॉलेज तक रोड़ के डिवाइडर पर पौधरोपण किया गया। पूरे मार्ग के डिवाइडर पर नपा के द्वारा लगभग 2100 पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पौधरोपण के प्रारंभ में स्व. श्री प्रहलाद बंधवार के चित्र पर माल्यार्पण कार्यक्रम भी किया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, भाजपा मंदसौर उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, जिला रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन प्रीतेश चावला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती निर्मला गुप्ता, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी ने स्व. श्री बंधवार के चित्र पर माल्यार्पण किया और उसके बाद पौधरोपण किया। इस अवसर पर नपा पार्षदगण रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, आशीष गौड़, रमेश ग्वाला, निर्मला चंदवानी, दीपमाला रामेश्वर मकवाना, कौशल्या बंधवसार, सभापति प्रतिनिधि अमन फरक्या, नरेन्द्र बंधवार, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राघवेन्द्रसिंह तोमर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुनील जैन महाबली, नपा नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, पूर्व नपा सभापति मुकेश खमेसरा, पुलकित पटवा, डिकपालसिंह भाटी, पार्षदगण ईश्वरसिंह चौहान, बब्बन युसुफ गोरी, राकेश भावसार, कमलेश सिसौदिया, गोवर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, भाजपा नेता दिलीप ग्वाला, आकाश बड़सोलिया, अशोक कर्नावट, राहुल तरवेचा, हेमंत सोलंकी, विद्या कड़ोलिया, चन्द्रप्रकाश आडवानी, रितेश पोखरना, रमा माथुर, डॉ. रविन्द्र पाण्डेय, राजेश गुर्जर, शिव गुर्जर, डॉ. रजत जैन, दिनेश सोनी लाला, संजय जैन श्वेता, अंशुल जैन, नितिन जैन नगरीवाला, दीपक माहेश्वरी, आशीष जैन, राजू ऐनिया, सुयश राठौर, अंकित जोशी, दुष्यंत बैरागी, नपा कार्यपालन यंत्री पी.एस. धारवे, उपयंत्री श्रीमती विधु कौरव, उद्यान शाखा के राजेन्द्र नीमा, विक्रमसिह गायरी भी पौधरोपण किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने स्व. श्री प्रहलाद बंधवार के द्वारा मंदसौर नगर के विकास के लिये किये गये कार्यों पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला ने भी विचार रखे।
———-
नपा स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न
मन्दसौर। नगरपालिका स्वच्छता समिति की बैठक कल नपा कार्यालय में सम्पन्न हुई। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला एवं स्वच्छता समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना की गरिमामय उपस्थिति में समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में स्वच्छता समिति के सदस्यगण एवं स्वच्छता शाखा के प्रमुख कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के प्रभारी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा हुई। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा ने नपाध्यक्ष, नपा उपाध्यक्ष व स्वच्छता सभापति को अवगत कराया कि गत वर्ष का स्वच्छता सर्वेक्षण 9500 अंक का था। इस सर्वेक्षण में मंदसौर नपा को पूरे देश में अव्वल स्थान मिला और हमें पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए स्वास्थ्य अधिकारी ने यह भी बताया कि पूरे मंदसौर नगर के सभी 40 वार्डों में डोर टू डोर स्वच्छता गाड़िया प्रतिदिन संचालित हो रही है।
बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि कचरा गाड़ियों पर चलने वाले हेल्परों की ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये ताकि वे गीला सुखा कचरे को अलग-अलग रख सके। कचरा वाहन में गाय व अन्य पशुओं के खाने के लिये रोटी एकत्रित हो सके उसके लिये सभी कचरा वाहनों में पृथक से डिब्बा लगाया जाये। स्वच्छता की जो भी गतिविधि वार्ड स्तर पर हो तो उसमें वार्ड पार्षदों को अनिवार्य रूप से शामिल किया जावे। स्वच्छता समस्याओं के निदान के लिये मंदसौर नपा में स्थाई रूप से कंट्रोल रूम स्थापित करने की कार्यवाही शुरू करे। मंदसौर नपा नगर के मुख्य बाजारों में रात्रि में भी स्वच्छता का कार्य करे जो भी रिसोर्ट होटल व्यवसायी डिस्पोजल का उपयोग करते है उन्हें समझाइश दी जाये। वर्षा ऋतु के पूर्व जिन नालों की सफाई नहीं हुई है उनकी तत्काल सफाई करावे ताकि वर्षा ऋतु में जलभराव नहीं हो।
============
संयुक्त संचालक भोपाल ने सुचित्रा टॉकीज के नामांतरण निरस्त करने के दिए निर्देश-विजय गुर्जर
प्रहलाद बंधवार हत्याकांड और सुचित्रा टॉकीज नामांतरण बने एक पहेली
मन्दसौर। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लोकप्रिय नेता स्व. प्रहलाद बंधवार की हत्या और सुचित्रा टॉकीज के नामांतरण मंदसौर क्षेत्र के लिए एक वर्ग पहेली बने हुए हैं इस पहेली को सुलझा कर इसके पीछे का सच सभी जानना चाहते हैं लेकिन प्रहलाद बंधवार हत्याकांड की सीबीआई जांच सभी प्रयास होने के बाद भी नहीं होना और सुचित्रा टॉकीज के नामांतरण भी नगरपालिका मंदसौर द्वारा अवैध मानने के बाद भी इन नामांतरण का निरस्त नहीं होना अपने आप में यह बताता है कि मंदसौर क्षेत्र के राजनेता प्रशासनिक अधिकारी भू माफिया और डोडा चूरा तस्कर की जेब में है और इनके नीचे दबकर कार्य करते है । यह बात पूर्व पार्षद व प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा विजय गुर्जर ने सुचित्रा टॉकीज के नामांतरण निरस्त करने के संयुक्त संचालक के आदेश होने पर कही है।
आगे विजय गुर्जर ने बताया कि मयंक वर्मा संयुक्त संचालक नागरिक प्रशासन एवं विकास भोपाल द्वारा पत्र क्रमांक/157/शा/-2/नामांतरण/
अंत में विजय गुर्जर ने बताया कि सुचित्रा टॉकीज के नामांतरण निरस्त करने में और प्रहलाद बंधवार हत्याकांड की सीबीआई जांच नहीं होने देने में राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण मंदसौर के माफियाओं को कहीं ना कहीं प्राप्त है यही कारण है कि इन दोनों मामले में सही कार्यवाही आज तक नहीं हो पा रही है साथ यह भी मांग करी है की इस मामले में कार्यवाही नहीं करके मामले को गुमराह कर रहे हैं ऐसे अधिकारी कर्मचारियों की विरुद्ध भी निलंबन कर सेवा समाप्त करने की कार्यवाही करने के आदेश जारी होने चाहिए।
=============
अच्छी शिक्षा ग्रहण करके, सभी बेहतर भविष्य का निर्माण करें : कलेक्टर
कलेक्टर श्री यादव ने एकीकृत हायर सेकेंडरी स्कूल सुवासरा में बच्चो को पढ़ाया
कलेक्टर ने उत्साहवर्धन स्वरूप बच्चों को पुरस्कार भी भेंट किया
सभी स्कूलों में मनाया गया भविष्य से भेंट कार्यक्रम
मंदसौर 20 जून 24/ स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत आज जिले के सभी स्कूलों में भविष्य से भेंट
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने एकीकृत हायर सेकेंडरी स्कूल सुवासरा
में शामिल हुए तथा बच्चों को पढ़ाया। इस दौरान कलेक्टर ने स्कूल का निरीक्षण भी किया तथा स्कूल की
व्यवस्थाओं को देखा। कलेक्टर ने कक्षा में पहुंचकर बच्चों को बताया की, बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए
शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसको कोई चुरा नहीं सकता। इसके साथ ही शिक्षा
बेहतर भविष्य का निर्माण करती है। शिक्षा के सहारे कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है।
अच्छा विद्यार्थी बनने के लिए कई सारे गुणों को जीवन में धारण करने की आवश्यकता होती है। और वह सारे
गुण शिक्षा के माध्यम से ही आते हैं। हर विद्यार्थी अपने माता-पिता का तथा गुरुजन का आदर करें। पढ़ाई के
साथ ही सफल व्यक्तियों की कार्य शैली का अनुकरण करें। अपने लक्ष्य का निर्धारण करें तथा उस लक्ष्य को
पाने के लिए सतत रूप से प्रयत्नशील रहे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह नियमित शाला में उपस्थित रहे
तथा शिक्षक गण से सतत रूप से मार्गदर्शन प्राप्त करके सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचे।
भविष्य से भेट कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने सातवीं कक्षा की बालिका कु. हर्षिता गोस्वामी एवं
आठवीं कक्षा का बालक गोविंद मेहर को बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार भी प्रदान किया। इस
कार्यक्रम के माध्यम से जिले के सभी अधिकारी अपने अपने निर्धारित स्कूलों में पहुंचे तथा वहां पर बच्चों को
पढ़ाया। इसके साथ ही स्कूलों में अतिथि को भी आमंत्रित किया। उन्होंने भी बच्चों को पढ़ाया तथा बच्चों को
मोटिवेट किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कई ऐसे विद्यार्थियों का भी उल्लेख किया, जिन्होंने अच्छी
पढ़ाई की है और आज वह इंजीनियर, चिकित्सक, वकील, व्यापारी, शिक्षक के रूप में कार्यरत है। उन्होंने इस
अवसर पर विद्यार्थियों को अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए मेहनत करने की भी प्रेरणा दी।
=============
गो सेवक व मैत्री प्रशिक्षण के लिये करें आवेदन
मंदसौर 20 जून 24/ डॉ. मनीष इंगोले उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा
बताया गया कि म.प्र. शासन की महत्वाकांशी योजना गो सेवक एवं मैत्री प्रशिक्षण योजना हेतु ऐसी ग्राम
पंचायते जिनमें पूर्व से गो सेवक एवं मैत्री कार्यकर्ता कार्यरत नहीं है उन पंचायतों में आवेदन कर सकते है।
गो सेवक प्रशिक्षण हेतु प्रत्याशी की योग्यता आवेदन दिनांक से 40 वर्ष से कम की उम्र, कक्षा 10 वीं
उत्तीर्ण, संबंधित ग्राम पंचायत का मूल निवासी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। जिसके लिये प्रत्याशी को 6
माह का गो सेवक प्रशिक्षण जिला स्तर पर दिया जायेगा। मैत्री प्रशिक्षण हेतु प्रत्याशी की योग्यता आवदेन
दिनांक से 40 वर्ष से कम की उम्र, संबंधित ग्राम पंचायत का मूल निवासी प्रमाण पत्र अनिवार्य है। जिसके
लिये प्रशिक्षण 3 माह का होगा, जिसमें 1 माह भोपाल स्तर से एवं 2 माह जिला स्तर पर होगा। प्रशिक्षण
में गो-सेवक, पशु सखी, पैरा वेटनरीयन को प्राथमिकता होकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। गो-सेवक एवं
मैत्री प्रशिक्षण में सम्मिलित होने वाले प्रत्याशी अपनी निकटतम पशु चिकित्सालय में सम्पर्क कर आवदेन
कर सकते है।
==========
45 से अधिक महिलाओं और बच्चों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
महावीर इंटरनेशनल ने सात दिवसीय नियुद्ध मार्शल आर्ट आत्मरक्षा कैंप आयोजित किया
मन्दसौर। महावीर इंटरनेशनल, मन्दसौर द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिये सात दिवसीय नियुद्ध आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 45 से अधिक महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीओपी कीर्ति बघेल और विशेष अतिथि नियुद्ध मार्शल आर्ट के संस्थापक नियुद्धाचार्य डॉ नरेन्द्र श्रीवास्तव मंचासीन थे।
स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया संस्था के प्रकल्प महिला अधिकारिता हेतु संस्था द्वारा नियुद्ध गुरुकुल के प्रशिक्षक नियुद्ध गुरू प्रवीण भंडारी, आदित्य सुरा, सनी घोडेला, नयनसी गंगवाल और अभिरुचि भंडारी के सहयोग से महिलाओं और बच्चों के लिए सात दिवसीय आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट कैंप आयोजित किया गया। इस शिविर के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों ने जरूरत पड़ने पर बिना शस्त्र के अपनी आत्मरक्षार्थ मार्शल आर्ट को सीखा है। यह शिविर बहुत ही उपयोगी साबित हुआ है ।
मुख्य अतिथि एसडीओपी कीर्ति बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों को अपनी आत्मरक्षा के बारे में अवश्य सीखना चाहिए और साथ ही इस प्रशिक्षण को आगे भी नियमित रूप से रोज अभ्यास करना चाहिए । कैंप से महिलाओं मैं आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हम सभी प्रेम से रहते हैं, लेकिन विपरीत परिस्थितियों में उलझ जाएं तो यह विद्या काम आती है ।उन्होंने महावीर इंटरनेशनल के इस कार्य की खूब सराहना की।
नियुद्ध गुरु प्रवीण भंडारी ने नियुद्ध संस्था की जानकारी दी और सभी प्रशिक्षणार्थियों से निवेदन किया कि वह आगे भी ऐसे कैंप में हमेशा हिस्सा लें और अपने मित्रों को आत्मरक्षा के कैंप से जोड़ें। हर सदस्य को प्रशिक्षण शिविर में जो भी सीखा है उसे याद रखना चाहिए और इसका अभ्यास करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर नियुद्ध गुरु अजय सिंह चौहान, विकास गोदावत, अरविंद कुदार, अनिल खाबीया, नवीन छिंगावत, अखिलेश धींग, संजय गर्ग, हर्षित डांगी, राजेश नामदेव, सीएस प्रतीक महेश्वरी जोन अध्यक्ष राकेश जैन, जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, पूर्व अध्यक्ष गुणवान सिंह कोठारी उपस्थित थे।
आभार भावेश बक्शी ने माना । यह जानकारी प्रोजेक्ट चेयरपर्सन माधुरी खाबीया, रिंकू गर्ग और सुरभि गुप्ता ने दी।
=========
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग और श्री अन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ
मंदसौर 20 जून 24/ दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तथा श्रीअन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ 21
जून को प्रदेश स्तर पर वृहद रूप में किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रमों में उप मुख्यमंत्री, मंत्री एवं
राज्य मंत्री जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
राज्य शासन द्वारा उप मुख्यमंत्री, मंत्री एवं राज्य मंत्री को जिले आवंटित किये गये हैं। इसमें
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा मंदसौर, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा, मंत्री श्री कुँवर विजय
शाह खण्डवा, मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर, मंत्री श्री
राकेश सिंह जबलपुर, मंत्री श्री करण सिंह वर्मा सीहोर, मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह नर्मदापुरम, मंत्री
श्रीमती सम्पतिया उइके मण्डला, मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट देवास, मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना
श्योपुर, मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया झाबुआ, मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत सागर, मंत्री श्री विश्वास
सारंग विदिशा, मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ग्वालियर, मंत्री श्री नागर सिंह चौहान अलीराजपुर,
मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना, मंत्री श्री राकेश शुक्ला भिण्ड, मंत्री श्री चेतन काश्यप रतलाम, मंत्री
श्री इंदर सिंह परमार शाजापुर एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर हरदा, राज्य मंत्री
(स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी छिंदवाड़ा, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप
जायसवाल अनूपपुर, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल राजगढ़, राज्य मंत्री (स्वतंत्र
प्रभार) श्री लखन सिंह पटैल दमोह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पंवार बैतूल, राज्य
मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल रायसेन, राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी सतना, राज्य मंत्री श्री
दिलीप अहिरवार छतरपुर और राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह सिंगरौली में शामिल होंगे। उल्लेखित
जिलों के अतिरिक्त शेष जिलों में कलेक्टर यह सुनिश्चित करेंगे कि जन-प्रतिनिधियों की सहभागिता में
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तथा अन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम व्यापक स्तर पर आयोजित
हो।
==========
सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के सत्यापन की सतत् प्रक्रिया
प्रदेश में 85 प्रतिशत हितग्राहियों का सत्यापन पूर्ण
शेष का सत्यापन 15 जुलाई तक
मंदसौर 20 जून 24/ सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा पेंशन
हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर सत्यापन एक सतत् प्रक्रिया है। इसके तहत प्रदेश में 46 लाख 13
हजार 671 हितग्राहियों का ई-केवाईसी पूर्ण किया जा चुका है तथा शेष हितग्राहियों का समग्र पोर्टल
पर eKYC किया जा रहा है। eKYC में एक लाख 17 हजार 603 हितग्राहियों का पुनः सत्यापन
जिलेवार 15 जुलाई 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
आयुक्त, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्र एवं
राज्य सरकार की वृद्ध, विधवा, दिव्यांगजन सहित 6 प्रकार की पेंशन योजनाएँ संचालित की जाती हैं,
जिनका ऑनलाइन क्रियान्वयन पेंशन पोर्टल के माध्यम से किया जाता है। भारत सरकार के
निर्देशानुसार उक्त योजनाओं के हितग्राहियों का आधार ई-केवाईसी अप्रैल 2023 से निरंतर जारी है।
इस प्रक्रिया के अंतर्गत लगभग 85 प्रतिशत हितग्राहियों का सत्यापन किया जा चुका है। शेष
हितग्राहियों के लिये सत्यापन की प्रक्रिया जारी है। आधार eKYC के उपरांत पात्र हितग्राहियों को
पेंशन राशि का एरियर के साथ भुगतान किया जाएगा।
============
डूब क्षेत्र में कृषि करने के लिए पट्टे पर भूमि प्राप्त करने हेतु 30 जून तक करें आवेदन
मंदसौर 20 जून 24/ कार्यपालन यंत्री गांधीसागर बॉंध संभाग श्री के.एल. कछावा द्वारा बताया गया
कि गॉधीसागर बॉंध की लघु सिंचाई योजनाएं एवं गॉंधीसागर जलाशय का जलस्तर (आर.एल) 1312 फीट
से नीचे के तल पर खुलने वाली डूब भूमि पर वर्ष 2024- 25 के लिये रबी एवं खरीफ फसल की कृषि करने के
लिये पट्टे पर भूमि प्राप्त करने के लिये डूब से प्रभावित व्यक्तियों से निर्धारित प्रारुप में पूर्ण रूप से भरे
आवेदन पत्र 30 जून 2024 तक कार्यालयीन समय में हल्का अनुसार कार्यालय में प्राप्त किये जावेगे।
खड़ावदा, बालोदा, चचावदा, बंजारी अनुविभागीय अधिकारी गॉधीसागर पुनर्वास उपसंभाग क्रं. 2 गरोठ,
कंवला अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग भानपुरा एवं हल्का गरोठ एवं भानपुरा तहसील क्षेत्र
के समस्त सिंचाई लघु तालाब अनुविभागीय अधिकारी गॉंधीसागर पुनर्वास उपसंभाग क्रं. 2 गरोठ/
अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग भानपुरा में 30 जून 2024 तक आवेदन कर सकते है।
============
बारिश : करंट से बचने के उपाय
मंदसौर 20 जून 24/ मॉनसूनी मौसम तक के दौरान हवा में नमी के कारण करंट लगने की
आशंका ज्यादा रहती है। करंट से लोगों की मौत हो जाती है। इनमें से ज्यादातर मौतों को टाला जा
सकता है। ज्यादातर मौतें घरों में अर्थिग नहीं होने या कमजोर अर्थिंग की वजह से होती है। अर्थिग या
तो स्थानीय स्रोत से प्राप्त की जा सकती हैं या घर पर ही गहरा गढ़डा खोदकर खुद बनाई जा सकती
हैं।
बारिश में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें
घर में अर्थिंग की उचित व्यवस्था करें। हरे रंग के तार को हमेशा याद रखें, इसके बिना कभी
बिजली उपकरण का प्रयोग न करें, खास कर जब यह पानी के स्रोत को छू रहा हो। पानी करंट के
प्रवाह की गति को बढ़ा देता है, इसलिए नमी वाले माहौल में अतिरिक्त सावधानी रखें। तीन पिन वाले
प्लग का प्रयोग करते समय ध्यान रखें कि तीनों तार जुड़े हों और पिनें खराब न हों। तारों को सॉकेट में
लगाने के लिए माचिस की तीलियों का प्रयोग न करें। किसी भी तार को तब तक न छुएं, जब तक
बिजली बंद न कर दी गई हो। अर्थिंग के तार को न्यूट्रल के विकल्प के तौर पर प्रयोग न करें। सभी
जोड़ों पर बिजली वाली टेप लगाएं, न कि सेलोटेप या बेंडेड।
गीज़र के पानी का प्रयोग करने से पहले गीज़र बंद कर दें। हीटर प्लेट का प्रयोग नंगी तार के
साथ न करें। घर पर सूखी रबड़ की चप्पलें पहनें। घर पर मिनी सर्किट ब्रेकर और अर्थ लीक सर्किट
ब्रेकर का प्रयोग करें। मेटलिक बिजली उपकरण पानी के नल के पास न रखें। रबड़ के मैट और रबड़ की
टांगों वाले कूलर स्टैंड बिजली उपकरणें को सुरक्षित बना सकते हैं। केवल सुरक्षित तारें और फ्यूज का
ही प्रयोग करें। अर्थिग की जांच हर छह महीने में करते रहें। किसी भी आम टैस्टर से करंट के लीक होने
का पता लगाया जा सकता है। फ्रिज के हैंडल पर कपड़ा बांध कर रखें। प्रत्येक बिजली उपकरण के साथ
बताए गए निर्देश पढ़ें।
==========
हिन्दू लेखरा समाज आज देगा ज्ञापन
हिंदू लखेरा समाज के जिला अध्यक्ष मुकेश हाटडीया, जिला प्रवक्ता दिलीप लक्षकार, मंदसौर अध्यक्ष दिनेशचन्द्र सौलंकी व उत्सव समिति अध्यक्ष राजेश परिहार ने बताया कि मंदसौर जिला मध्यप्रदेश में दो दिन पूर्व कचनारा में दलौदा थाने ने कुछ जुआ खेलते जुआरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उनमें से एक व्यक्ति ने अपना नाम के साथ जब जाति बताई तो उसने लखारा लिखा दिया। वास्तव में वह मुस्लिम धर्म से है और यह एक सोची समझी साज़िश मुस्लिम समुदाय द्वारा की जा रही है। जो एक जाती जेहाद है। जिसके विरोध स्वरूप आज ज्ञापन दिया जा रहा है।
हिंदू लखेरा समाज ने सर्वसमाज से अपील की है कि, आज 11 बजे सर्वसमाज से गांधी चौराहा पर उपस्थित होने की अपील की है।
मूर्छित मिले बंदर का इलाज करवाकर किया वन विभाग के सुपुर्द
बन्दर के मुर्छित होने की सूचना सामाजिक कार्यकर्ता विनय दुबेला को प्राप्त हुई जिस पर श्री दुबेला सहित रिंकू शुक्ला और नितिन सोनी मौके पर पहुंचे। जहां बन्दर की स्थिति ठीक नहीं लगने पर मौके पर बंदर के इलाज हेतु डॉक्टर को बुलाया गया प्राथमिक उपचार के पश्चात निजी चिकित्सालय में ड्रिप चढ़ाई गई और करीब ढाई घंटे में बंदर को होश आने के पश्चात वनविभाग की टीम को बुलाकर वनविभाग अधिकारी को सुपुद्र किया गया। अब बंदर स्वस्थ होकर ठीक है।