नर्मदा गार्डन में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित 200 पौधा का हुआ रोपण

***********************************
मंदसौर। वार्ड क्र 39 की पार्षद व जिला योजना समिति कीसदस्य भारती धीरज पाटीदार के जन्मदिवस के उपलक्ष में सामाजिक संस्था सार्थक के द्वारा नपा परिषद के सहयोग से वहद पौधारोपण कार्यक्रम कर्मचारीयो आवास
काॅलोनी के नर्मदा गार्डनमें आयोजित किया गया। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री मदनलाल राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, नपा अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला के आतिथ्य में पोधोरोण कार्यक्रम आयोजित किया गया।सार्थक संस्था की श्रीमती उर्मिलासिंह तोमर, श्री धनोतिया, रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन प्रितेश चावला, पार्षद कमलेश सिसौदिया, दिपक गाजवा, ईश्वसिंह चैहान, नरेन्द्र बंधवार, राकेश भावसार, श्रीमती माया भावसार,प्रमिला गोयल, सुनिता भावसार, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला गुप्ता, श्रीमती निशा कुमावत, विजय राठौर, बंशी चैहान, बंशी राठौर, लोकेन्द्र कुमावत, संदीप पाटीदार शिवराणा घटवदा आदि ने लगभग 200 पौधो का रोपण नर्मदा गार्डन में किया तथा क्षैत्रीय पार्षद श्रीमती भारती पाटीदार की उनके जन्मदिवस की बधाई दी। इस कार्यक्रम में वात्सलय पब्लिक स्कुल के 100 बच्चो ने भी पहुॅचकर पौधारोपण कार्यक्रम में भागीदारी की तथा क्षैत्रीय पार्षद श्रीमती भारती धीरज पाटीदार को उनके जन्मदिवस पर बुके भेटकर व माला पहनाकर शुभकामनाए दी।