21 जून विश्व योग दिवस : डॉ. कछावा एवं श्री बटवाल के मुख्य अतिथि में मल्हारगढ़ में दो स्थानों पर योग,

मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़- मालवा प्रांत आरोग्य भारती इकाई मल्हारगढ़ तहसील आरोग्य भारती के संयोजक डॉक्टर जितेंद्र गहलोत ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग संघ चालक एवं पूर्व विभाग कार्यवाह वर्तमान में मालवा प्रांत आरोग्य भारती अध्यक्ष डॉक्टर विष्णु सेन कछावा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मल्हारगढ़ तहसील के संघ चालक एवं प्रमुख समाजसेवी ओमप्रकाश बटवाल के मुख्य अतिथि में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 प्रातः 6:00 बजे पुरुषों का योग शिविर तहसील ग्राउंड में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बगीचे में होगा जिसको योगाचार्य भेरूलाल जी चौधरी संपन्न करवाएंगे महिलाओं का योग शिविर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश सेन कछावा एवं शिक्षा समिति की सभापति श्रीमती विजयलक्ष्मी हरिकृष्ण बटवाल के मुख्य अतिथि में सरस्वती शिशु मंदिर ग्राउंड में प्रातः 6:00 बजे संपन्न होगा
वहां पर योगाचार्य दीपक मुजावदीया के द्वारा संपन्न कराया जाएगा योग में योगासन प्राणायाम लोम विलोम प्राणायाम सूर्य नमस्कार सहित अनेक आसान करवाए जाएंगे डॉक्टर जितेंद्र गहलोत ने नगर के एवं आसपास के गांव के सभी पुरुष एवं महिला युवा और बच्चों से निवेदन किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में पधार कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनावे स्वयं एवं अपने परिवार को स्वस्थ रखें डॉक्टर गहलोत ने आगे बताया कि प्रतिदिन योग शिविर तहसील ग्राम डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बगीचे में विगत कई महीनो से चल रहा है उसमें काफी संख्या में महिला पुरुष बच्चे युवा सभी भाग ले रहे हैं योगाचार्य दीपक मुजावदीया गया बराबर योग करवा रहे हैं ।