वायडी.नगर मंदसौर पुलिस कि तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही एम.डी.एम. ड्रग्स व अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर- पुलिस अधीक्षक जिला श्री अनुराग सुजानिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही किये जाने एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षकश्री गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 18.06.2024 को सउनि लक्ष्मण सिह डोडियार को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि मन्दसौर बायपास पर एक व्यक्ति 200 ग्राम एम.डी.एम. ड्रग्स व 400 ग्राम अफीम के साथ बिना नम्बर पल्सर मोटर सायकल लिये खडा है सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर थाना वायडी.नगर पर अपराध क्रमांक 219/2024 धारा 8/18,22 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे छोटु उर्फ अमन अली व नौशाद अजमेरी दोनो निवासी मन्दसौर को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण मे विवेचना जारी है।
गिरफ्तार आरोपी के नाम – 01. छोटु उर्फ अमन अली 02. नौशाद अजमेरी दोनो निवासी मन्दसौर
जप्तशुदा मश्रुका – 1. 200 ग्राम एम.डी.एम.ड्रग्स किमती 4,00,0000 रुपये
2. 400 ग्राम अफीम किमती 40,000 रुपये
3. एक बिना नम्बर की पल्सर मो.सा. किमती 90,000 रुपये
सराहनीय कार्य – निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर मय टीम का सराहनीय योगदान रहा ।