अपराधरतलामरतलाम

नामली जिला रतलाम पुलिस ने बाउन शुगर (स्मैक) की तस्करी करते 02 आरोपियों को किया गिरफ़्तार

 

 

55 ग्राम ब्राउन शुगर, पल्सर बाइक एवम 02 मोबाइल जप्त

रतलाम ।पुलिस अधीक्षक  श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राकेश खाखा व एसडीओपी श्री अभिषेक कुमार भलावी के मार्गदर्शन मे थाना नामली के थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी।

निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व मे गठित टीम को दिनांक 19-06-2024 को विश्वनीय मुखबीर ने सुचना दिया कि एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल जिसका नंबर MP11ZD9229 पर दो व्यक्ति सफेद रंग के चीतकबरे कपडे पहने राजस्थान देवल्दी तरफ से नामली- पंचेड रोड से होकर बदनावर तरफ जाने वाले है जिनके पास मे ब्राउन शुगर पाऊडर रखा हुआ है । तत्काल घेराबंदी की जाये तो उन्हे पकडने में सफलता मिल सकती है । सूचना तस्दीक व कार्यवाही मे आरोपियों मलिक खान पिता आजाद खान उम्र 30 साल जाति मुसलमान निवासी ग्राम ढोलाना थाना बदनावर जिला धार एवम 02. शहबाज उर्फ सेबाज पिता इब्राहिम खान उम्र 24 साल निवासी ग्राम ढोलाना थाना बदनावर जिला धार से ब्राउन शुगर (स्मैक) 55 ग्राम किमती करीबन 75000/- रुपये, दो मोबाइल फोन किमती करीबन 10000/- रुपये ,पल्सर मोटर सायकल क्र. MP-11-ZD-9229 किमती करीबन 80000/- रुपये, जप्तशुदा सामग्री कुल किमती करीबन 165000/- रुपये विधिवत जप्ती व गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई। आरोपीयों से धारा 27 साक्ष्य विधान का मेमोरेण्डम लिया गया जो आरोपीयो ने मामु नामक व्यक्ति निवासी देवल्दी (राजस्थान) से लाना बताया । थाना नामली पर अपराध क्रमांक 255/2024 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपीयान को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे पुछताछ पृथक की जाएगी ।

जप्त मश्रुका––‌1. ब्राउन शुगर(स्मैक) 55 ग्राम किमती करीबन 75000/- रुपये,

2. दो मोबाइल फोन किमती करीबन 10000/- रुपये ,

3. पल्सर मोटर सायकल क्र. MP-11-ZD-9229 किमती करीबन 80000/- रुपये

कुल जप्त सामग्री किमती करीबन 1,65,000/- रुपये

गिरफ्तार आऱोपी- 01. मलिक खान पिता आजाद खान उम्र 30 साल जाति मुसलमान निवासी ग्राम ढोलाना थाना थाना बदनावर जिला धार

02. शहबाज उर्फ सेबाज पिता इब्राहिम खान उम्र 24 साल निवासी ग्राम ढोलाना बदनावर जिला धार (म.प्र.)

फरार आऱोपी – मामु निवासी देवल्दी (राजस्थान)

सरहानीय भूमिकाः– निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान, उनि. सचिन डावर, उनि. रविन्द्र कुमार मालवीय , सउनि संतोष अग्निहोत्री, प्र.आर. 67 राहुल जाट , प्रआर. 650 शेलेष ठकराल, आर. 352 शिवराम मोर्य, आर. 548 मनोहर नागदा, 556 कुलदीप व्यास, आर. 1016 गोपाल , आर. 1037 शांतिलाल, आर. 183 अविनाश, आर. 175 कुनाल पुलिस थाना नामली ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}