विधायक श्री डंग के प्रयासों से सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में 28.68 करोड़ रुपए कि सड़कों की मिली सौगात

विधायक श्री हरदीप सिंह डंग ने जताया मुख्यमंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री का आभार
सुवासरा। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण हेतु 28 करोड़ 68 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कि गई।जिसमें अंबा व्हाया भैसासरी भरपूर रोड 4.80 किमी लंबाई राशि 433.97 लाख, बर्डिया ऊंचा से आक्या रोड लंबाई 3.80 किमी राशि 288.52 लाख, नई गुड़भेली से पुरानी गुड़भेली रोड लंबाई 1 किलोमीटर राशि 159.13 लाख, नयाखेड़ा से खेजडिया सड़क लंबाई 2.90 किमी राशि 328.75 लाख, मुण्डला से बकना चिड़ि रोड लंबाई 2.50 किमी राशि 364.45 लाख, चिकला से धाराखेड़ी रोड लंबाई 1. 40 किलोमीटर राशि 215.86 लाख, रोझानी से बर्डिया रोड़ लंबाई 2.20 किलोमीटर 301.56 लाख, चिकला से मामादेव रोड लंबाई 3 किमी राशि 263.54 लाख, देवरिया मोती से गुराडिया विजय रोड लंबाई 2.70 किमी राशि 248.75 लख रुपए मुंडला फौजी से सेमलिया काजी रोड लंबाई 2.50 किमी राशि 264.06 लख रुपए तथा नाटाराम से कोटेश्वर रोड की डीपीआर तैयार की जा चुकी है। सड़क निर्माण कि राशि स्वीकृत किए जाने पर क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।