पिपलियामंडी से बैंगलोर भेजी 9 टन लहसुन लेकर ड्राइवर सहित अन्य फरार…

16 जून को माल लोड कर निकला ट्रैक, ड्राइवर का फोन भी आ रहा बंद
मंदसौर। पिपलियामंडी से बैंगलोर भेजी गई साढ़े बारह लाख रुपए की करीब 9 टन लहसुन ट्रक ड्राइवर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। जानकारी के अनुसार आक्याबिका निवासी राजेन्द्र पिता सुखदेव पाटीदार ने फर्म बालाजी ट्रेडस से 113 बाक्स में 39 क्विटल 2 किलो लहसुन कीमत 5 लाख 57 हजार 112 रुपए, हनीफ पिता आलमगीर ने फर्म कादरी टेªडर्स से 79 बाक्स में 25 क्विटल लहसुन कीमती 4 लाख 6 हजार 325 रुपए एवं रवि पिता रामेश्वर काररपेंटर ने फर्म रवि गार्लिक टेªडर्स से 51 कट्टो में 25 क्विटल लहसुन कीमती 2 लाख 77 हजार रुपए हरियाणा बैंगलोर रोड लाईंस संचालक सुरेश बैरागी के माध्यम से अशोक लिलेण्ड ट्रक (आरजे 14 जीआर 3517) में 16 जून को लोड किया था। इसमें ट्रक ड्राइवर रशीद खान व उसके दो साथी थे। लेकिन 18 जून तक भेजी गई लहसुन बैंगलोर में संबंधित फर्मों पर नही पहंुची। ट्रक ड्राइवर को मोबाइल पर कॉल किया तो स्वीच ऑफ मिला। व्यापारियों ने पिपलिया पुलिस थाने में आवेदन दिया कि आरोपियों ने लहसुन को कहीं दूसरी जगह बेच दिया, हमारे साथ धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत की। पिपलिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में लिया।
नम्बर प्लेट को भी बदली – जानकारी के अनुसार जिस ट्रक में लहसुन भरा था, उस ट्रक पर आरजे 14 जीआर 3517 था, जबकि उक्त ट्रक के सही नम्बर आरजे 14 जीआर 1783 है। इस तरह नम्बर प्लेट भी बदलकर ट्रक ड्राइवरों ने धोखाधड़ी की।