नीमच

बेटों का उत्सव मनाओ पर बेटियों को भी बचाओ….. एडवोकेट मीनू लालवानी

बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान

बेटों का उत्सव मनाओ पर बेटियों को भी बचाओ….. एडवोकेट मीनू लालवानी।

नीमच – राजमाता विजय राजे सिंधिया जिला चिकित्सालय में आराध्या वेलफेयर सोसाइटी के के प्रयासों से निरंतर आठ वर्षों से बेटीयो को जन्म देने वाली माताओं के सम्मान में बेटी को जन्म देने वाली माता को सम्मानित करने का कार्यक्रम निरंतर जारी है जो कि संस्था द्वारा 8 वर्षों में लगभग 13000 बेटियों को जन्म देने वाली माताओ को सम्मानित किया जा चुका है और निरंतर किया जा रहा है इसी कड़ी में आज आराध्या वेलफेयर सोसायटी द्वारा जिला चिकित्सालय में बेटीयो को जन्म देने वाली 11 माताओं को मोतियों की माला पहनकर बच्चों के कपड़े, दूध की बोतल, खिलौने, पौष्टिक आहार के रूप में दलिया आदि सामग्री वितरण कर सम्मानित किया गया है ।

इस अवसर पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका एडवोकेट श्रीमती मीनू (माया) लालवानी ने बेटा और बेटियों के बीच में प्रकाश डालते हुए बताया कि जिस प्रकार परिवार में बेटा जरूरी होता हैं उसी प्रकार बेटीयां भी बहुत जरूरी है और साथ ही कहा कि हम बेटों का उत्सव जरूर मानाये लेकिन बेटियों को भी जरूर बचाये क्योंकि बेटियां हमारा मान सम्मान है और उसी से हमारे संस्कारों की पहचान है वर्तमान में शासन प्रशासन द्वारा स्कूल चलो जो अभियान चलाया है उसके तहत बालक बालिकाओं व उनके परिवार को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा के प्रति जागरुक कर शिक्षा के प्रति अग्रसर कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक करने का प्रयतन करें इसी प्रकार अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण को भी बढ़ावा दे।

आज कार्यक्रम में सहयोगी डोनर के रूप में श्रीमती सिमरन – तरुण कोटवानी परिवार एवं अतिथि सिंधी समाज के महाराज स्वामी महेश शर्मा उपस्थित रहे हैं।

इस मौके पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका एडवोकेट श्रीमती (मीनू) माया लालवानी, सिमरन कोटवानी, पलक कोटवानी, गौतम कोटवानी, ज्योति रोहिडां अर्चना बैरागी, जिया रामचंदानी, शोभना रोहिडा, बेबी सिमोना, चंद्रशेखर जायसवार, सत्येंद्र राठौर, विश्वास खंडेलवाल, दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद), समरथ राठौर, चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, दिलीप लालवानी, मुकेश शर्मा, मुकेश जोहरी आदि कई जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}