स्कूलों में मना प्रवेश उत्सव,बच्चों का माला पहनाकर स्वागत किया, किताबों के वितरण की शुरुआत, नहीं मिला पूरा कोर्स
पहले दिन उपस्थिति कम रही, बच्चों ने अतिथियों को परिचय दिया
कुचड़ौद। (दिनेश हाबरिया) गांव के पीएम श्री शा.उ.मा.वि. में प्रवेश उत्सव मनाया गया। यहां स्कूल को शिक्षक शिक्षकों ने बलून लगाकर सजाया था। पहले दिन प्रवेश उत्सव पर पहुंचे विद्यार्थियों का शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं अतिथियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। हालांकि पहले दिन बच्चों की उपस्थिति कम रही। कईं विद्यार्थी काफी पेन लेकर ही पहुंचे।
एकीकृत शाला का प्रवेश उत्सव माध्यमिक विद्यालय भवन में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच कारूलाल भील, उप सरपंच बिहारी गोयल एवं पूर्व जनपद सदस्य गोपाल गुजरिया उपस्थित हुए। इन्होंने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रवेश उत्सव की शुरुआत की। एवं अपने विचार व्यक्त किये। यहां स्कूल में आठ विद्यार्थी प्राइवेट स्कूल छोड़कर शासकीय स्कूल में दाखिला लिया। उनका एवं सभी विद्यार्थियों का माला पहनाकर एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया। (बता दे कि यहां हर वर्ष 20 से 25 विद्यार्थी प्राइवेट स्कूल छोड़कर शासकीय स्कूल में प्रवेश लेते हैं।) कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया।
संकुल प्राचार्य जी.एस.सूर्यवंशी ने स्कूल का पीएम श्री में चयन के बाद क्या-क्या सुविधा रहेगी। उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। 20 कंप्यूटर एवं लैबोरेट्री होने की जानकारी दी। आईटी कंप्यूटर एवं सिलाई मशीन ऑपरेटिंग का व्यवसायिक कोर्स पढ़ाया जाएगा। प्रवेश उत्सव के पहले दिन प्राथमिक में 22,माध्यमिक में 35,तो हायर सेकेंडरी में 40 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को कोर्स की अधूरी किताबों का वितरण हुआ। यहां प्राथमिक विद्यालय का अधूरा कोर्स उपलब्ध हुआ। वही माध्यमिक विद्यालय के कक्षा छठी में सामाजिक विज्ञान की संसाधन, कक्षा सातवीं में सामाजिक विज्ञान की राजनीतिक और संसाधन, कक्षा आठवीं में सामाजिक विज्ञान की राजनीतिक और हमारा अतीत पुस्तकें प्राप्त नहीं हुई। कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चों को मध्यान भोजन कराया गया। जिसमें हलवा, पूरी, खीर, सब्जी परोसी गई। पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चे एक दूसरे से मिलकर काफी खुश हुए।
इधर खजूरी आंजना में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का एक ही जगह प्रवेश उत्सव मनाया गया। जन शिक्षक आर. एस. सूर्यवंशी ने बताया खजूरी आंजना में माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक नहीं है। प्राथमिक विद्यालय मैं दोनों विद्यालय का प्रवेश उत्सव मनाया गया। माध्यमिक विद्यालय के पास कुएं में जहरीला जानवर मर गया। इसलिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई। इस कारण प्रवेश उत्सव प्राथमिक विद्यालय में ही मनाया गया। मंगलवार को यहीं कक्षाएं संचालित की गई थी। बुधवार से माध्यमिक विद्यालय की शालाएं सुचारू रूप से संचालित होगी। प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका द्वारा अध्यापन कराया जाएगा। यहां पहले दिन प्राथमिक विद्यालय में 26 एवं माध्यमिक विद्यालय के 18 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम पश्चात सभी को मध्यान भोजन कराया गया।
पीएम श्री स्कूल में कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों के अलावा शिक्षक, शिक्षिकाएं, पालक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।