समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 19 जुन 2024
बड़े साथ महिला मंडल से सचिव अमिता मुरडिया, सहसचिव अंशिता नाहर, नीमा जैन, नीता चापलोद, अनुषी खटोड़, रंजना बाफना, मधु चोरड़िया आदि उपस्थित रहे।
=================
एकी.शास.उ.मा.वि.बालागुड़ा में प्रवेशोत्सव मनाया गया
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में कन्या प्रा.वि. बालागुड़ा की छात्राएं सम्मिलित हुई । कक्षा पहली में प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत कमल राठौर व श्रीमती अल्पना पाटीदार के द्वारा किया गया । कक्षा पहली से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को विशेष मध्यान्ह भोजन राधा स्वामी समूह द्वारा प्रदान किया गया । उक्त जानकारी स्काउट गाइड जिला प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने दी।
================
सभी बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर माता-पिता के साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करें : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
स्कूल चलें हम अभियान के तहत उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा सीएम राइज स्कूल मल्हारगढ़ के प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए
उप मुख्यमंत्री ने नवीन बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत कर पुस्तकें प्रदान की
मंदसौर 18 जून 24/ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज मल्हारगढ़ सीएम राइज स्कूल में
स्कूल के प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। स्कूल चलें हम अभियान के तहत यह कार्यक्रम प्रदेश के साथ-साथ
सभी जिलों तथा जिलों के प्रत्येक विद्यालय में आयोजित किया गया। उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने स्कूल में
प्रवेश पाने वाले नवीन बच्चों का तिलक लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया तथा उन्हें मंच से ही पुस्तके
भी भेंट की। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री
दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, मल्हारगढ़ एसडीएम, स्कूल प्राचार्य, जिला
अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल के बच्चे, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।
प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने स्कूल में बच्चों को पढ़ाया। उन्होंने बच्चों को बताया कि
किस तरह से पढ़ाई की जाती है, कैसे अध्ययन करना चाहिए। किस तरह शिक्षक की बात मानना चाहिए। किस
तरह से शिक्षा हमें अच्छे भविष्य की ओर ले जाती हैं। एक शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमारे आने वाले
भविष्य के द्वार खोलती हैं।
प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा कहा गया कि बच्चे ही देश का
भविष्य होते हैं। आज प्रवेश उत्सव कार्यक्रम जिले के साथ-साथ प्रदेश में मनाया जा रहा है। बच्चों का स्वागत करके
स्कूलों में प्रवेश दिलाया जा रहा है। बच्चों का मन सच्चा होता है, बच्चे भगवान के समान होते हैं। बच्चे गीली मिट्टी के
समान होते हैं। उनको जैसा चाहे वैसा बनाया जा सकता है, लेकिन यह जिम्मेदारी पालक और शिक्षक की होती
है। सीएम राइज स्कूल के माध्यम से स्कूल के बच्चों को बहुत अच्छा वातावरण मिल रहा है। बेहतर शिक्षा मिल
रही हैं। इन स्कूलों में हर तरह की सुविधा फ्री में मिल रही हैं। प्रधानमंत्री ने भी आने वाले भारत की चिंता करते
हुए प्रत्येक कार्य किया है।
बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र की हर सुविधा सरकार के माध्यम से मिल रही है। सुविधा के साथ-साथ पढ़ना
बच्चों का महत्वपूर्ण दायित्व होता है और यह दायित्व उनके माता-पिता का भी हैं। इसलिए सभी अपने बच्चों को
अच्छी शिष्टाचार, संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करें। बच्चों को समय पर स्कूल भेजें। इसके साथ ही सभी शिक्षक भी
बच्चों को इतना अच्छा पढ़ाए कि भविष्य में बच्चे शिक्षक को याद रखें। बचपन सीखने के लिए होता है, इसलिए
सभी मन लगाकर अच्छे से पढ़ाई करें। सीएम राइज स्कूल का मुख्य उद्देश्य था कि गरीब से गरीब एवं दुरुस्त रहने
वाला बच्चा भी फ्री में शिक्षा प्राप्त करें। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। स्कूलों में जो शिक्षक की कमी है। उस
कमी को दूर करने के लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कलेक्टर को भी निर्देश देते हुए कहा कि सीएम राइज
स्कूल में अधिक से अधिक बच्चों का प्रवेश करवाए। ताकि अधिक से अधिक बच्चे निशुल्क बेहतर शिक्षा प्राप्त कर
सके।
बहुत जल्द गांधी सागर का पानी मल्हारगढ़ के खेतों तक पहुंचेगा। जल जीवन मिशन के माध्यम से घर-
घर शुद्ध पीने का पानी का पहुंचेगा, इन दोनों योजना के निर्माण पर कार्य चल रहा है बहुत जल्द कार्य पूरे हो
जाएंगे। मल्हारगढ़ में 50 बिस्तर अस्पताल का निर्माण हो इसके लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने विशेष तौर
पर सभी से कहा कि सभी को अपने गांव पर गर्व महसूस होना चाहिए और यह गर्व तभी महसूस होता है जब हम
गांव की अच्छे से साफ-सफाई करें। इसकी चिंता हम सभी को करना चाहिए। अंत में उन्होंने सभी स्कूल के बच्चों से
कहा कि सभी बहुत अच्छे से पढ़ाई करें तथा देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के अंत में उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
ने स्कूल परिसर में ही पौधारोपण किया। तथा सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए तथा पर्यावरण को बचाएं।
===================
तालाबों से गाद का कमर्शियल उपयोग न हो, खनिज विभाग कार्यवाही करें : कलेक्टर श्री यादव
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संम्पन्न
मंदसौर 18 जून 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय की
समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने खनिज विभाग
को निर्देश देते हुए कहा कि तालाबों में गाद का प्रयोग किसान अपने खेत के लिए कर सकता है, लेकिन अगर
कहीं पर कमर्शियल कार्यों में किया जा रहा है, तो संबंधित व्यक्ति की विरुद्ध सख्त कार्यवाही करे। कमर्शियल
उपयोग करने वाले पर एफआईआर दर्ज करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, सभी
जिलाधिकारी मौजूद थे।
सभी सीएमओ मल्टी स्टोरी भवनो की फायर एनओसी एवं इलेक्ट्रिक सेफ्टी की जांच करके रिपोर्ट
प्रस्तुत करेंगे। किसी भी गौशाला में अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। अगर गोशाला में अतिक्रमण है, तो तुरंत
हटवाए। सात दिन बाद समीक्षा की जाएगी। सभी सीईओ अमृत सरोवर के आसपास पौधारोपण अच्छे से हो
इसके लिए अभी से तैयारी करें। फुवारे से सिंचाई के माध्यम से अधिक से अधिक लोग खेती करें, इसके लिए
जल निगम, कृषि विभाग किसानों को जागरूक करें। फुवारा सिंचाई के फायदे किसानों को बताएं।
============
बच्चों के पोषण स्तर निर्धारण के लिये 10 दिवसीय शारीरिक माप अभियान प्रारंभ
मंदसौर 18 जून 24/ प्रदेश के आंगनवाड़ी केन्द्रों में जन्म से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के पोषण
स्तर निर्धारण के लिये प्रत्येक माह के 10 कार्य दिवस में बच्चों के शारीरिक माप दिवसों का आयोजन किया
जाता है। इस दौरान पोषण ट्रेकर एप में पंजीकृत जन्म से 6 वर्ष की आयु वर्ग के समस्त बच्चों का वजन एवं
लंबाई/ऊँचाई की सटीकता के साथ माप लिया जाकर एप में प्रविष्टि की जाती है, जिससे बच्चों के पोषण
स्तर का निर्धारण किया जाता है। जून माह में 10 दिवसीय शारीरिक माप अभियान के रूप में 18 से 28
जून तक आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि महिला, बाल विकास मंत्रालय द्वारा माह जून
2024 के लिये पोषण ट्रेकर एप में पूर्व में बच्चों के वजन और लंबाई/ऊँचाई के माप में हुई त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि
में उनके वास्तविक माप अनुसार सुधार के लिये विकल्प उपलब्ध कराया गया है।
आयुक्त, महिला-बाल विकास श्रीमती सूफिया फारूकी वली ने निर्देश दिये हैं कि शारीरिक माप
अभियान के दौरान प्रत्येक पर्यवेक्षक द्वारा अपने क्षेत्र में उन कमजोर प्रदर्शन वाले केन्द्रों में एक-एक दिवस
उपस्थित होकर समक्ष में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से पूर्व माह में चिन्हित सभी कम
वजन/ठिगनापन तथा SAM/MAM बच्चों की सटीकता के साथ वजन तथा लंबाई/ऊँचाई लेकर पोषण ट्रेकर
में सही जानकारी की प्रविष्टि सुनिश्चित कराएंगे। प्रत्येक पर्यवेक्षक 10 से 15 केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक
कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला स्तर से उन केन्द्रों का निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए,
जिन केन्द्रों में परियोजना अंतर्गत सर्वाधिक कुपोषित बच्चों की संख्या है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम
से पर्यवेक्षक द्वारा विशेषकर उन बच्चों की सूची तैयार की जाये, जिनकी विगत माहों में वजन और
लंबाई/ऊँचाई के माप में पूर्व में त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि हुई हो, वर्तमान में सही माप ली जाकर उसकी प्रविष्टि
पोषण ट्रेकर एप में सुनिश्चित कराई जाए। श्रीमती फारूकी ने कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन और
पर्यवेक्षण के लिये बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा कम से कम 20 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर, जिला
कार्यक्रम अधिकारी एवं संयुक्त संचालक को कम से कम 15-15 आंगनवाड़ी केन्द्रों का अनिवार्य रूप से
भ्रमण कर समक्ष में बच्चों के वजन का सत्यापन कराने के निर्देश दिये हैं।
==================
मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय व मत्स्य परिवहन पर 15 अगस्त तक प्रतिबंध
मंदसौर 18 जून 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश नदीय
मत्स्योद्योग अधिनियम 1972 की धारा-3(2) के अंतर्गत 15 अगस्त 2024 तक की अवधि में मत्स्याखेट
निषेध किया गया है। इस दौरान मत्स्याखेट की रोकधाम मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय व मत्सय परिवहन
पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मध्यप्रदेश नदीय मत्स्योद्योग नियम 1972 की धारा-3(2) के प्रावधानों के विरूद्ध
एवं मत्स्य क्षैत्र संशोधन अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्लघनकर्ताओं को एक वर्ष तक का
कारावास या 5 हजार रूपये का जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जाएगा। म.प्र. शासन मछली पालन
विभाग द्वारा छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जिन्हे निर्दिष्ट जल
की परिभाषा के अन्तर्गत नहीं लाया गया है को छोड़कर समस्त नदियों व जलाशयों में बंदऋतु में
मत्स्याखेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
===============
भूमि आवंटित करने में आपत्ति 28 जून तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 18 जून 24/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक ग्राम पंचायत
बही के द्वारा ग्राम बही के सर्वे क्रं. 508 रकबा 4.350 हें. मे से 0.04 जल जीवन मीशन योजनांतर्गत पेयजल
टंकी निर्माण हेतु भूमि आबंटन के लिये आवेदन प्रस्तुत किया गया है। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय
के समक्ष विचाराधीन है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो प्रकरण नियत
पेशी दिनांक 28 जून 2024 तक स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।
=================
गरोठ सरकारी अस्पताल रेफर के अलावा कुछ नहीं करता है,सौंपा ज्ञापन
गरोठ-15 जुन को श्याम सिंह सरपंच पिपलिया रंजित की बहन की डिलेवरी थी सरकारी अस्पताल में लेकर गया शाम को 7 बजे पहुंचे वहां कहा गया की अभी ठीक है 1से 3 बजे के बीच डिलेवरी हो जायेगी !इसी बीच डाक्टर साहब आये उन्होंने न तो उस को देखा वहां आकर वहां बैठी सिस्टर से पुछकर फाईल पर लिखकर चले गये 11 बजे के बाद जो सिस्टर आई उसने भी डिलेवरी वाली को नहीं देखा और बोल दिया की यह रेफर करना पड़ेगा हमने पुछा क्या हो रहा है की भैया उसके बीपी बढ़ रही है और यहां दिक्कत आ सकती है वहां सिसी टीवी केमरे में अपन देख सकते हैं उन्होंने उसको देखा तक नहीं,,,
उसके समस्या कुछ नहीं आ रही थी फिर भी
हमे झालावाड़ रेफर किया सरकारी गाड़ी आई लेकिन वह बड़ियां इस्तुमुरार के यहां पेंचर हो गई उस गाड़ी में जो एक और स्ट्रारा टायर होता है वह भी नहीं था? वहां दुसरी गाड़ी आई वह भानपुरा तक ले ग ई और ड्राईवर ने कहा मैं यहां से आगे नहीं ले जा सकता हूं, हमै ओटीपी नहीं दी ऐसा कुछ बोला उसके बाद तीसरी गाड़ी आई और वह झालावाड़ लेकर ग ई
झालावाड़ में यह डिलेवरी नोर्मल हुई उसकी सभी चाजे सही थी कोई दिक्कत नहीं थीयहां गरोठ में सिर्फ ओर सिर्फ रेफर कर रहे हैंयदि यह जांच हो जाये की 1 महीने के अन्दर कितनी डिलेवरी यहां से रेफर हुंई और वहां जाकर नोर्मल हुई तो सब पता चल जायेगापैसा चाहिए मेडम को और नशे में दुत डाक्टर साहब थेबिना वजह परेशान किया जाता है
इस घटना को अस्पताल को अनियमित व्यवस्था, और लापरवाही के खिलाफ आज सर्व समाज ने एसडीएम कार्यालय गरोठ का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन किया ज्ञापन सौंपा।
=============
नारायणगढ पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट मे वर्ष 2020 से फरार ईनामी आरोपी को जिला गुना से किया गिरफ्तार
नारायणगढ -पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा निर्देशित किया जिसके तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी, अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नारायणगढ़ अनील रघुवंशी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम नारायणगढ द्वारा थाना हाजा के अपराध क्रमांक 213/20 धारा 8/15,25,29 एनडीपीएस एक्ट मे फरार आरोपी मनोज सिह पिता भगवान सिंह उर्फ भगवान दास मोर्य उम्र 38 साल निवासी पृथ्वीनगर हरीजन बस्ती सिरोल जिला ग्वालियर को जिला गुना से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से प्रकरण के संबंध मे पुछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीमनोज सिह पिता भगवान सिंह उर्फ भगवान दास मोर्य उम्र 38 साल निवासी पृथ्वीनगर हरीजन बस्ती सिरोल जिला ग्वालियर
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अनिल रघुवंशी, उनि भारत भाबर, आर 874 आनन्द मालवीय व आर चालक 689 हुकुम सिंह की सराहनिय भूमिका रही।
===============