मंदसौरमध्यप्रदेश
NEET परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 21 जून को देशव्यापी आंदोलन करेगी,

मंदसौर में जिला कांग्रेस की अगुवाई में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा
मंदसौर – NEET परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर 21 जून, 2024 को देशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है । इसी कड़ी में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू जी पटवारी के निर्देशानुसार मंदसौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जी जैन के नेतृत्व में 21 जून 2024 शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे गांधी चौराहा मन्दसौर पर प्रदर्शन कर महामहीम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा ।
यह जानकारी देते हुए शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने बताया कि देश के भविष्य को सुरक्षित रखने की लड़ाई, हम सबकी लड़ाई है। हम कांग्रेस के नेतृत्व में हर कीमत पर छात्रों को न्याय दिलाकर रहेंगे ।
शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने सभी वरिष्ठ नेताओं,पूर्व सांसद,पूर्व विधायकगण,विधानसभा प्रत्याशीगण,जिला कांग्रेस के पदाधिकारीगण,सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षगण, पदाधिकारीगण,मंडलम/सेक्टर अध्यक्षगण,मोर्चा संगठन, विभाग, प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण, जिला पंचायत,जनपद पंचायत सदस्यगण,नगर पालिका,नगर पंचायत पार्षदगण,पूर्व पार्षदगण,बूथ कमेटियों के सभी पदाधिकारीगण कांग्रेस के सभी कार्यकर्तागण से अपील की है कि ज्ञापन में अधिक से अधिक संख्या में गांधी चौराहा मन्दसौर समय पर उपस्थित रहे ।