नीमचमध्यप्रदेश

स्‍कूलों में दर्ज सभी विद्यार्थी निय‍मित रूप से स्‍कूल आए-श्री जैन

शालाओं में प्रवेशोत्‍सव पालकों व विद्यार्थियों से कलेक्‍टर ने किया संवाद

नीमच 19 जून 2024, नीमच जिले के सभी विद्यालयों में दर्ज सभी विद्यार्थी नियमित रूप से स्‍कूल आए। नियमित रूप से पढाई करें। शिक्षकगण एवं अभिभावक सतत सम्‍पर्क में रहे औरस्‍कूल में विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। अभिभावक देखे कि उनका बच्‍चा होमवर्कनियमित रूप से करे, नियमित स्‍कूल आये। शिक्षकगण, परीक्षा परिणाम सुधारने पर भी विशेषध्‍यान दे। यह बात कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को नीमच विकासखण्‍ड के विभिन्‍नविद्यालयों में स्‍कूल चले हम अभियान के तहत आयोजित प्रवेशोत्‍सव कार्यक्रम में, पालकशिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों, पालकों व विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कही।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, डीपीसी सुश्री किरण आंजना, बीआरसीश्री योगेश कण्‍डारा, स्‍थानीय सरपंच व अन्‍य जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं औरउनके माता-पिता उपस्थित थे।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने प्राथमिक विद्यालय हिंगोरिया, एकीकृत माध्‍यमिकविद्यालय महुडिया, एकीकृत माध्‍यमिक विद्यालय बमोरा, बालक प्राथमिक विद्यालयगांधीनगर जीरन, एकीकृत माध्‍यमिक विद्यालय चीताखेडा में आयोजित प्रवेशोत्‍सव कार्यक्रममें शामिल होकर पालक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों, पालकों, शिक्षकगणों, और छात्र-छात्राओं सेचर्चा कर, उन्‍हे नियमित रूप से स्‍कूल आने, अच्‍छे से पढाई करने, पढाई के साथ हीखेलकूद, संगीत, चित्रकारी आदि गतिविधियों में भी भाग लेने की समझाईश दी।उक्‍त शालाओं में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद नेप्रदेश के स्‍कूल शिक्षा मंत्री जी व्‍दारा पालकों के नाम संदेश पत्र का वितरण भी किया गयाऔर पालकों ने कक्षा में बच्‍चों को माननीय शिक्षा मंत्री जी के संदेश का वाचन कर भी सभीको सुनाया।
नवप्रवेशी विद्यार्थियों का स्‍वागत:- कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्रीगुरूप्रसाद ने हिंगोरिया, महुडिया, बमोरा, जीरन एवं चीताखेडा की शाला में आयोजित प्रवेशोत्‍सवमें कक्षा पहली एवं छटी में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर, हार पहनाकर, स्‍वागतकिया और उन्‍हें पाठ्य पुस्‍तकें वितरित की।कलेक्‍टर श्री जैन ने पहली से कक्षा पांचवी तथा6 से 8वीं तक की कक्षाओं में टापर रहे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का पुष्‍पहारों से सम्‍मानकिया और उन्‍हें पुरस्‍कार भी वितरित किए।
कक्षाओं में टापर विद्यार्थियों के नाम का शाला में प्रदर्शन:– कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिलापंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में सभी शालाओं में सभी कक्षाओं में टापर छात्र-छात्राओं उनके व्‍दारा हांसिल अंक,प्रतिशत आदि का विवरण लिखे सूचना बोर्ड भी लगाए गये है।कलेक्‍टर ने टापर विद्यार्थियों के नाम लिखे बोर्ड का अवलोकन किया और इसके संबंध मेंविद्यार्थियों से चर्चा भी की।
कलेक्‍टर श्री जैन ने बच्‍चों के साथ बैठकर मध्‍यान्‍ह भोजन किया:- एकीकृत मा.विद्यालयचीताखेडा में प्रवेशोत्‍सव के पश्‍चात कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीगुरूप्रसाद ने विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ पंगत में बैठकर मध्‍यान्‍ह भोजन किया औरमध्‍यान्‍ह भोजन की गुणवत्‍ता परखी। इस मौके पर डीपीसी सुश्री किरण आंजना, सरपंचश्रीमती मंजू जैन, बीआरसी श्री योगेश कण्‍डारा एवं अन्‍य अधिकारी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं तथा उनके पालकगण भी उपस्थित थे।
छात्राओं ने प्रस्‍तुत किया आकर्षक नृत्‍य:- एकीकृत माध्‍यमिक शाला चीताखेडा में आयोजितप्रवेशोत्‍सव कार्यक्रम में स्‍कूल की तीन छात्राओं ने स्‍कूल चले हम अभियान के प्रेरणादायीगीत पर आकर्षक नृत्‍य प्रस्‍तुत किया और जीवन में शिक्षा के महत्‍व का संदेश दिया।कलेक्‍टर श्री जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने छात्राओं की इस प्रस्‍तुति कीसराहना की।
कलेक्‍टर ने किया चीताखेडा में पौधारोपण:- स्‍कूल चले हम अभि‍यान के तहत चीताखेडा मेंआयोजित प्रवेशोत्‍सव कार्यक्रम में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसादव अन्‍य अधिकारियों ने एकीकृत माध्‍यमिक शाला परिसर में विद्यार्थियों के साथ पौधारोपणकिया और आम तथा नीम का पौधा भी रौपा। जिला पंचायत सीईओ ने शाला परिसर में पेयजलकी पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी ग्राम पंचायत सचिव को दिए।

=============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}