उच्च शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश, रामायण, वेद-पुराणों को भी स्नातक में पढ़ेंगे विद्यार्थी

जबलपुर। आधे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद उच्च शिक्षा विभाग कॉलेज चलो अभियान के तहत मुहिम शुरू करने जा रहा है। खास बात यह है कि अप्रैल में 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है। छात्र पास हो चुके हैं और जिन्हें सप्लीमेंट्री आई थी वे परीक्षा परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं।
ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से एडमिशन के लिए प्रेरित करें
उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि हायर सेकंडरी स्कूलों में संपर्क किया जाए और पास विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से एडमिशन के लिए प्रेरित किया जाए। शासकीय महाविद्यालयों में प्राचीन भारतीय परम्परा से विद्यार्थियों को अवगत करवाने के लिए व्याख्यान और सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थियों में पुस्तक के प्रति लगाव पैदा करने के लिए प्रयास किया जाए।
कालेजों में विद्यार्थियों का प्रवेश बढ़ाने के लिए कालेज चलों अभियान भी स्कूलों में चलाया जा रहा है। शासकीय विज्ञान कालेज के प्राचार्य डा.एएल महोबिया ने कहा कि मार्च से लगातार कालेज चलो अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए कालेजों के शिक्षक स्कूल में जाकर संपर्क कर रहे हैं। वे लगातार इंटरनेट मीडिया में भी इस संबंध में जानजागरूकता बनाने में जुटे हुए हैं।
योजनाओं की जानकारी छात्रों को देने के लिए निर्देश
कॉलेज चलो अभियान के तहत जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को उनके क्षेत्र में आने वाले सभी हायर सेकंडरी स्कूलों में उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं, केंद्रीय योजनाओं, एससी-एसटी से जुड़ी योजनाओं की जानकारी छात्रों को देने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ कॅरियर से जुड़ी जानकारी भी विद्यार्थियों को देनी होगी। इस संबंध में कॉलेज चलो अभियान के प्रभारी अधिकारी और संबंधित कॉलेज से संपर्क करेंगे।