सेमलिया काजी में दो किसानों के खेत पर बनी झोपड़ी में लगी आग, पशुओं के सुखले के साथ कृषि उपकरण जलकर हुए राख

सेमलिया काजी (शाहरुख रज़ा)-
गांव में दो किसानों के खेत पर बनी झोपड़ी में आग लग गई जिससे झोपड़ी में रखा पशुओं के सुखला व कर्षि उपकरण जलकर राख हो गए ।
जानकारी अनुसार अफजलपुर थाना क्षेत्र के गांव सेमलिया काजी में रुस्तम शाह पिता नजीर शाह व रसूल शाह पिता नजीर शाह के खेत पर बनी झोपड़ियों में आग लग गई जिससे झोपड़ी में रखे पशुओं सुखले सहित हजारों रुपये के कर्षि उपकरण जलकर राख हो गई ।
किसानों अनुसार उन्हें सुबह साढ़े पांच बजे पड़ोसी अल्ताफ मंसुरी ने फोन लगाकर बताया कि खेत पर झोपड़ी में आग लग गई है तब गांव वाले आस पड़ोसी को बुलाकर आग बुझाने की कोशिश की जब आग नही बुझी तो 100 डायल को सूचना की उसके बाद फायर बिग्रेड भी पहुंची और आग पर काबू पाया तब तक झोपड़ी में रखा सुखला व कृषि उपकरण पाइप लाइन, केबल, इंजन, फव्वारा पाइप सब जलकर राख हो गए । करीब रसूल शाह के 40000 का नुकसान हुआ तो रुस्तम शाह के 50000 का नुक़सान हुआ । इनका कहना है कि आग कैसे लगी हमे जानकारी नही है ।
आग सूचना पर अफजलपुर थाने पर दी थी जिसके मोके पर 100 डायल व टीआई साहब भी मौके पहुंच के मौका मायने किया । जिसके बाद फायर बिग्रेड भी पहुंची जिससे आग बुज़ई गई ।