मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश  मंदसौर 18 जून 2024

 

==================

डूब क्षेत्र में कृषि करने के लिए पट्टे पर भूमि प्राप्‍त करने हेतु 30 जून तक करें आवेदन
मंदसौर 17 जून 24/ कार्यपालन यंत्री गांधीसागर बॉंध संभाग श्री के.एल. कछावा द्वारा बताया गया
कि गॉधीसागर बॉंध की लघु सिंचाई योजनाएं एवं गॉंधीसागर जलाशय का जलस्‍तर (आर.एल) 1312 फीट
से नीचे के तल पर खुलने वाली डूब भूमि पर वर्ष 2024- 25 के लिये रबी एवं खरीफ फसल की कृषि करने के
लिये पट्टे पर भूमि प्राप्‍त करने के लिये डूब से प्रभावित व्‍यक्तियों से निर्धारित प्रारुप में पूर्ण रूप से भरे
आवेदन पत्र 30 जून 2024 तक कार्यालयीन समय में हल्‍का अनुसार कार्यालय में प्राप्‍त किये जावेगे।
खड़ावदा, बालोदा, चचावदा, बंजारी अनुविभागीय अधिकारी गॉधीसागर पुनर्वास उपसंभाग क्रं. 2 गरोठ,
कंवला अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग भानपुरा एवं हल्‍का गरोठ एवं भानपुरा तहसील क्षेत्र
के समस्‍त सिंचाई लघु तालाब अनुविभागीय अधिकारी गॉंधीसागर पुनर्वास उपसंभाग क्रं. 2 गरोठ/
अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग भानपुरा में 30 जून 2024 तक आवेदन कर सकते है।

===============
पशु- पक्षियों में हिट स्‍ट्रोक से बचाव एवं उपचार संबंधी जानकारी के लिये करें सम्‍पर्क
पशु संजीवनी वाहन टोल फ्री नं 1962 पर कॉल कर उपचार करवा सकते है
मंदसौर 17 जून 24/ उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि पशु-पक्षियों में
हिट स्‍ट्रोक से बचाव एवं उपचार संबंधी जानकरी के लिये जिला/ विकासखंड स्‍तरीय कंट्रोल रूम में सम्‍पर्क
कर सकते है। कंट्रोल रूम में कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. डीके जैन एवं ब्रजेश
कुमार सुमन से दुरभाष नंबर 07422- 241294 एवं विकासखंड स्‍तरीय डॉ. मोहन मुवेल मदसौर
विकासखंड के मो. 7869118097, डॉ. ए.एच नवाब मल्‍हारगढ़ विकासखंड के मो. 9329635801, डॉ.
एस.डी कुमावत सीतामऊ विकासखंड के मो. 9425369477, डॉ. ममता सगर गरोठ विकाखंड के मो.
9826567873 एवं डॉ. बीडी. जैन भानपुरा विकासखंड के मो. 7509486206 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

============
पशु संजीवनी वाहन टोल फ्री नं 1962 पर कॉल कर पशुओं का उपचार करवा सकते है।
कृषि कार्य करते समय मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत
मंदसौर 17 जून 24/ कृषि कार्य करते समय दुर्घटना में मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस
को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र कण्डिका 2(7) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत
निवासी लोटखेड़ी तहसील भानपुरा की तनीषा खेत से खाना देकर लौटते समय आवारा कुत्‍तों ने उसे काट
लिया जिससे उसकी मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर
की गई है।

============

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा कार्यक्रम का नपा के द्वारा किया गया सीधा प्रसारण
मन्दसौर। नपा परिषद मंदसौर के द्वारा कल नपा सभागृह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में उज्जैन में आयोजित क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा, चुनरी अर्पण एवं पंचामृत अभिषेक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, सीएमओ श्री सुधीर कुमारसिंह, नपा सभापति श्रीमती निर्मला चंदवानी, निलेश जैन, पार्षद गरिमा भाटी, अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ कुमार सत्यम, एसडीएम शिवलाल शाक्य, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, सिटी मिशन के अजय शर्मा एवं मंदसौर नगर की आंगनवाड़ी सुपरवाईजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के संबोधन को देखा तथा उसे श्रवण किया। इस कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूरे प्रदेशवासियों को नदियों तालाबों एवं जल स्रोतों का संरक्षण करने का संकल्प भी दिलाया।
———-
पशुपतिनाथ घाट पर नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने दीप प्रज्वलित किये
मंदसौर। गंगा दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में कल नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के द्वारा भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के समीप शिवना नदी के पशुपतिनाथ घाट पर दीप प्रज्वलित किये गये। पशुपतिनाथ प्रबंध समिति के आमंत्रण पर नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने यहां पहुंचकर दीप प्रज्वलित किये और सभी को गंगा दशमी पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर नपा पार्षदगण निर्मला चंदवानी, गरिमा भाटी, पूर्व पार्षद पं. अरूण शर्मा, डॉ. रविन्द्र पाण्डेय सहित कई गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे।
फोटो संलग्न-
———-
पशुपतिनाथ से होरी हनुमानजी तक पैदल यात्रा को नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने रवाना किया
मंदसौर। नरेन्द्र मोदीजी के तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने पर कल श्री पशुपतिनाथ मंदिर से होरी हनुमानजी तक दो दिवसीय पैदल यात्रा समाजसेवी मनीष भावसार के नेतृत्व में निकाली गई। इस पैदल यात्रा में अजीत दिलावरा, सुरेश बैरागी, हर्षिता बैरागी, ओमप्रकाश माली मेनपुरिया सहित कई यात्री होरी हनुमान मंदिर हेतु पशुपतिनाथ मंदिर से रवाना हुये। इन सभी यात्रियों को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने स्वागत किया। समाजसेवी डॉ. रविन्द्र पाण्डेय, कृष्णवल्लभ शास्त्री, सीमा चौरड़िया भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और इन्होंने भी यात्रियों को शुभकामनाएं दी।
———-
राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर, विधायक श्री जैन, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने शिवना लोक जागरण यात्रा को रवाना किया
मन्दसौर। जल गंगा संवर्धन अभियान को ओर गति देने हेतु सामाजिक संस्था सार्थक वेलफेयर सोसायटी के द्वारा शिवना लोक जागरण यात्रा का आयोजन दिनांक 16 जून से 21 जून तक होने जा रहा है। इस यात्रा को कल राज्यसभा सांसद व भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, मंदसौर विधायक विपिन जैन, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुुर्जर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सार्थक संस्था की प्रमुख डॉ. उर्मिलासिंह तोमर, सौरभ तोमर, नपा जलकर सभापति निलेश जैन, पार्षद रफत पयामी, विधायक प्रतिनिधि राजेश फरक्या, संजय नाहर, अमित छाबड़ा, सीमा चौरड़िया सहित कई गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

===========

अ.भा. तेली महासभा की प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न
12 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से निर्णय लेकर पारित किया

मन्दसौर। अखिल भारतीय तेली महासभा की प्रदेश स्तरीय बैठक ABTM की प्रदेश अध्यक्षा आरती साहू पति दिनेश(सिल्लन)साहू के निवास स्थान दतिया में सम्पन्न हुई।  बैठक के मुख्य अतिथि श्री रविकरण साहू तेल घाणी बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त म.प्र. भोपाल, म.प्र. प्रभारी~श्री अशोक राठोड़ (गुना)थे। बैठक अखिल भारतीय तेली महासभा प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया,महिला प्रदेश अध्यक्षा श्रीमति आरती दिनेश सिल्लन साहू, की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
बैठक में 12 प्रस्तावों पर समाज हित में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिसमें म.प्र. के सभी जिलों में दो-दो बीघा जमीन म.प्र. शासन से दिलाई जाए । समाज के छोटे वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रावास के लिए हर जिलों में मांग की गई । तेली घाणी बोर्ड के माध्यम से बेरोजगार युवक एवं युवतियों को सब्सिडी द्वारा लोन म.प्र. शासन से दिलाई जाए । समाज के हर परिवार के सदस्य संख्यानुसार हर व्यक्ति को दो-दो पेड़ लगावें जाए । म.प्र. में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का हर जिले में सम्मान एवं प्रोत्साहित किया जाए । हर जिला स्तर पर समाज के वयस्क युवक एवं युवतियों के परिचय सम्मेलन कराया जावे । विवाह–शादी समारोह के आयोजनों में सोशल मीडिया के माध्यम से निमंत्रण स्वीकार किया जावे । मृत्यु भोज में कन्या भोजन रिश्तेदार और परिवार के मेहमान को ही बुलाया जावे ।  अखिल भारतीय तेली महासभा का बैंक खाता खोला जावे (अध्यक्ष एवं सचिव का खाता)। अखिल भारतीय तेली महासभा के सदस्य शुल्क प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियो के 1100 रू. तहसील पदाधिकारियों  के 500 रू. एवं समाज के सदस्यों के 100 रखे जाये। म.प्र. के शासकीय कर्मचारी व अधिकारियों के रिटायर्ड होने पर सूची बनाकर एवं जिले में सभी रिटायर्ड कर्मचारियों का सम्मान किया जावें । समाज की कुरूतियों में सुधार करने के लिए मृत्यु होने पर,कफन पर बदलाव किया जावे और कपड़ा प्रथा बन्द की जावे । उक्त सभी प्रस्ताव पर चर्चा होकर मंजूरी मिलने पर सर्व सहमति से पारित किये गये ।
बैठक में राधेश्याम अस्तोलिया प्रदेशाध्यक्ष, श्रीमती आरती दिनेश सिल्लन साहू, श्री रविकरण साहू म. प्र. तेल घाणी बोर्ड कैबिनेट मंत्री भोपाल, श्री रामबाबू साहू प्रदेश महासचिव एवं ग्वालियर संभाग प्रभारी, श्री रामेश्वर साहू युवाप्रदेश उपाध्यक्ष, श्री बद्रीप्रसाद साहू मार्गदर्शक मंडल प्रदेशाध्यक्ष, श्री शिवराज सिंह साहू जिलाध्यक्ष शिवपुरी, श्री गुलाब सिंह गोल्हानी कर्मादेवी यात्रा प्रभारी, श्री पातीराम साहू जिला उपाध्यक्ष शिवपूरी, श्री मुन्नालाल साहू समाजसेवी, श्री रमेश साहू जिला उपाध्यक्ष दतिया, श्री रामबाबू साहू जिला उपाध्यक्ष दतिया, श्री नरेन्द्र मोदी जिलाध्यक्ष ग्वालियर (डबरा), श्री आशाराम साहू (डबरा) प्रदेशमहासचिव युवा प्रकोष्ठ, श्री अनिल कुमार साहू (डबरा) समाजसेवी, मनोज कुमार साहू (डबरा) समाज सेवी, श्री राहूल साहू समाज सेवी खनियादाना, श्री अरन्विद साहू समाज सेवी दिनारा, गोविन्द साहू समाज सेवी डबरा, विजय साहू करेरा, सुनील कुमार आहू खनियादाना, रामबाबू साहू समाज सेवी करेरा आदि उपस्थित रहे।
============
श्री साई पब्लिक स्कूल दलौदा में करियर काउंसलिंग सेमिनार के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया गया

मन्दसौर। श्री साई पब्लिक स्कूल दलौदा में करियर मार्गदर्शन सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें अनुभवी करियर विशेषज्ञ श्री सचिन भटनागर ने बच्चों को करियर संबंधी जानकारी दी। उनके द्वारा बताया गया कि कक्षा दसवीं के पश्चात कौन सा विषय का चुनाव करना एवं अपनी मनपसंद क्षेत्र अनुसार अपना करियर बना सकते हैं। उनके द्वारा उपस्थित पालकगण एवं विद्यार्थियों के लिए करियर संबंधी एक्टिविटी भी प्रस्तुत की गई।
करियर विशेषज्ञ श्री संतोष राव ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि लेनी चाहिए, खेल से मानसिक विकास एवं शारीरिक विकास भी होता है । कैरियर विशेषज्ञ श्री गजेंद्र चुंडावत ने कृषि विज्ञान के बारे में बताया। करियर विशेषज्ञ श्री कमलेश पाठक ने पीएनएसटी एवं नीट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को निरंतर आगे बढ़ाने की समझाईश दी एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा बच्चों को अपने-अपने विषय अनुसार करियर अवसरों संबंधी जिज्ञासाओं का ससंवाद निवारण किया गया।
इस अवसर पर संस्था संचालक श्री मोहसिन अख्तर एवं प्राचार्य श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों को सन्मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया । इस दौरान विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी एवं पालकगण उपस्थित रहे । संचालन शिक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा एवं शिक्षिका पूजा चौहान ने किया एवं आभार शिक्षक हितेश शर्मा ने माना।
=======
दशपुर अकाउंटेंट एसोसिएशन की मीटिंग सम्पन्न
मन्दसौर। दशपुर अकाउंटेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश सोनी व सचिव ललित काबरा ने बताया कि एसोसिएशन की एक आवश्यक मीटिंग दशपुर कुंज पर आयोजित की गई। मीटिंग में बड़ी संख्या में सदस्यों ने उपस्थित रहकर अपने विचार व्यक्त किये।
मीटिंग में विभिन्न आवश्यक विषयों पर चर्चा हुई तथा सर्वानुमति से निर्णय लिये गये। मीटिंग में यशवंत पोखरना, चन्द्रेश बाफना, अभय नाहर, हेमंत जैन, ललित काबरा, कैलाश सोनी, प्रभुलाल छाजेड़, अजय फांफरिया, संदीप डांगी, महेश सौलंकी, लक्ष्मीनारायण गोयल, नितिन गर्ग, अनिल जैन आदि उपस्थित हुए। उक्त जानकारी एसोसिएशन के सचिव ललित काबरा ने दी।
=======

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}