भानपुरा में मां की हत्या कर साथी के साथ मिलकर गाड़ने के आरोप में बेटे व साथी को पुलिस ने पकड़ा

कचहरी चौक भानपुरा का मामला
सोमवार की शाम 7:30 बजे पुलिस भानपुरा ने फरियादी व मृतक महिला के दामाद भगवान धोबी की शिकायत पर मृतक बुजुर्ग महिला गंगाबाई पति कन्हैयालाल धोबी के बेटे कमलेश उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र कन्हैयालाल एवं आरोपी के दोस्त संतोष पिता बसंती लाल धोबी को पूछताछ के लिए अपनी गिरफ्त में लिया है। टी आई टी आई पुलिस थाना भानपुरा रोहित कच्छावा ने बताया कि प्रारंभिक रूप से पुलिस जांच में जुटी है।
पड़ोसियों को जब तेज बदबू आने लगी तो उन्होंने मृतक के दामाद भगवान को सूचना की। घटना के अनुसार मृतकके पुत्र ने अपनी लकवा ग्रस्त माता को मार कर अपने ही घर में गाड़ दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी ने अपने जीजा भगवान को गुमराह कर बताया कि मां मामा के यहां गई है। घटना की जानकारी मिलते ही कचहरी चौक स्थित घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुटने लगे। मंगलवार को मृतक महिला का शव निकाला जायेगा।