कालरा परिवार को दृष्टिदान सम्मान पत्र भेंट किया

शामगढ़।श्री छबीलदासजी कालरा की धर्मपत्नी स्व. श्रीमती सुदेशदेवी के स्वर्गवास पश्चात उनके सुपुत्र सुमित कालरा एवं परिवार ने भारत विकास परिषद के माध्यम एवं भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री नंदू कुमावत की प्रेरणा से नेत्रदान जैसा पुनीत कार्य किया जिससे दो लोगों को नेत्र रोशनी प्राप्त हुई जिससे आज वे दो लोग दुनिया देख रहे हैं।
इस पुनीत एवं पावन कार्य हेतु भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ द्वारा अध्यक्ष महेश मादलिया के नेतृत्व में कालरा परिवार के प्रतिष्ठान श्रीनाथ कृषि सेवा केंद्र पर जाकर दृष्टिदान आभार पत्र भेट किया गया
परिषद के प्रांत पदाधिकारी डॉ महेश सेठिया मुकेश दानगढ़ विनोद काला सचिव पलाश चौधरी भाजपा नेता पंकज परिहार दिनेश पटेल राकेश कोठारी उपस्थित रहे।