
भवानीमंडी : मप्र के खिलचीपुर गादिया खुर्द निवासी दूल्हा-दुल्हन वैन से मप्र शामगढ़ के पास साठखेड़ा कालेश्वर मंदिर पर धोग देने जा रहे थे। इस दौरान आवर-पगारिया मार्ग पर पिकअप से उनकी भिड़ंत हो गई। इसमें 8 जने घायल हो गए। वैन में सवार गादिया खुर्द निवासी उर्मिला (20), बीरम सिंह (55), दुल्हन सपना बाई (20), हरिसिंह (50) एवं पिकअप सवार रतनलाल (65), गंगाराम (50), राधेश्याम सुधार (40) एवं मुकेश (30) के चोटें आने पर उन्हें आवर पीएचसी लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झालावाड़ रेफर कर दिया।
22 अप्रैल को रामबाबू की शादी सपना बाई से हुई थी। वह अपने गांव गादिया खुर्द से साठखेड़ा में कालेश्वर मंदिर पर जा रहे थे, इस दौरान सुबह 10:30 बजे आवर के पास हादसा हो गया। इसमें दूल्हे के पिता बीरम सिंह के हाथ तथा काका हरी सिंह के पैर में गंभीर चोंट आई हैं। उनका झालावाड़ में उपचार किया गया, वहीं दुल्हन सपना और उसकी बहन उर्मिला के हल्की चोट आई है। दोनों वाहनों को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।
बता दे की मंदसौर जिले के शामगढ़ के पास गांव साठखेड़ा में कालेश्वर महाराज का प्रसिद्ध मंदिर है जहां शादी से पहले लगन एवं पाती दी जाती है एवं उसके बाद जब शादी होती है तब दूल्हा-दुल्हन को यहां पर धोग देने के लिए बुलाया जाता है।