मंदसौरमंदसौर जिला
विनर क्लब ने भीषण गर्मी में तीन माह राहगीरों के सूखे कंठों की प्यास बुझाने का कार्य किया है-निशा कुमावत
विनर क्लब द्वारा लगाये गये जल मंदिर का हुआ समापन
मन्दसौर। विनर क्लब के तत्वावधान में श्रीमती निशा लोकेन्द्र कुमावत परिवार के सहयोग से स्व. कस्तुरचंद- स्व. धापुबाई कुमावत, स्व. जगदीशचन्द्र- स्व. निर्मलादेवी कुमावत की स्मृति में बी.पी.एल चौराहा स्थित जल मंदिर का समापन किया। इस जल मंदिर के माध्यम से क्लब द्वारा गर्मी में तीन माह राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध कराया।
समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जल मंदिर के लाभार्थी परिवार से श्रीमती निशा कुमावत, लोकेन्द्र कुमावत सहित क्लब परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में तीन माह सेवा देने वाले नगरपालिका के बल्लुभाई धुलिया, वसीम भाई भिश्ती, नितेश माली, शरद टांक व प्याऊ पर प्रतिदिन सेवा देने वाली श्रीमती पिंकी कुमावत का शाल, श्रीफल, मोती माला व सहयोग राशि भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर निशा कुमावत ने कहा कि विनर क्लब ने भीषण गर्मी के तीन माह तक राहगिरों के सुखे कंठों की प्यास बुझाने का कार्य किया है। क्लब सदैव ही सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में बड़चड़कर भाग लेता है।
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेशसेन मारोठिया ने कहा कि विनर क्लब हर वर्ष गर्मी के मौसम में प्याऊ का संचालन करता है। जिसमें समय-समय पर क्लब परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं देते है। कुमावत परिवार द्वारा सहयोग प्रदान कर इस प्रकल्प को सफलता प्रदान की है।
इस अवसर पर क्लब के नटवर पारिख, सुभाष गुप्ता, विजय गेहलोद, शंभुसेन राठौर, संजय मण्डोवरा, नवीन खोखर, ब्रजेश सेन मारोठिया, राखी मण्डोवरा, क्षेत्रवासी विष्णु माली, श्याम प्रजापत, बीकानेर स्वीट्स के संचालक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन विजय गेहलोद ने किया एवं आभार नटवर पारिख ने माना। उक्त जानकारी नवीन खोखर ने दी।
समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जल मंदिर के लाभार्थी परिवार से श्रीमती निशा कुमावत, लोकेन्द्र कुमावत सहित क्लब परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में तीन माह सेवा देने वाले नगरपालिका के बल्लुभाई धुलिया, वसीम भाई भिश्ती, नितेश माली, शरद टांक व प्याऊ पर प्रतिदिन सेवा देने वाली श्रीमती पिंकी कुमावत का शाल, श्रीफल, मोती माला व सहयोग राशि भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर निशा कुमावत ने कहा कि विनर क्लब ने भीषण गर्मी के तीन माह तक राहगिरों के सुखे कंठों की प्यास बुझाने का कार्य किया है। क्लब सदैव ही सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में बड़चड़कर भाग लेता है।
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेशसेन मारोठिया ने कहा कि विनर क्लब हर वर्ष गर्मी के मौसम में प्याऊ का संचालन करता है। जिसमें समय-समय पर क्लब परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं देते है। कुमावत परिवार द्वारा सहयोग प्रदान कर इस प्रकल्प को सफलता प्रदान की है।
इस अवसर पर क्लब के नटवर पारिख, सुभाष गुप्ता, विजय गेहलोद, शंभुसेन राठौर, संजय मण्डोवरा, नवीन खोखर, ब्रजेश सेन मारोठिया, राखी मण्डोवरा, क्षेत्रवासी विष्णु माली, श्याम प्रजापत, बीकानेर स्वीट्स के संचालक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन विजय गेहलोद ने किया एवं आभार नटवर पारिख ने माना। उक्त जानकारी नवीन खोखर ने दी।