मंदसौरमंदसौर जिला
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत बावड़ी सफाई श्रमदान का संकल्प के साथ गंगा दशहरा पर हुआ समापन

मन्दसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड मंदसौर जिला मंदसौर से चयनित नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था, ग्राम विकास प्रस्तुत समिति बाजखेड़ी, बालेश्वर ग्राम विकास समिति नौगावां नेविगेट 5 जून पर्यावरण दिवस से 16 जून गंगा दशमी को समापन हुआ ।
मध्य प्रदेश शासन द्वारा नमामि गंगे अभियान के तहत जल स्रोत की सफाई हेतु आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान नयापुरा रोड कालाखेत 400 वर्ष पुरानी बालाजी वाली बावड़ी जो एक आस्था का बिंदु बना हुआ है यहां पर मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के कई लोग बावड़ी का पानी लेने आते हैं बावड़ी की पानी की विशेषता है कि बावड़ी के पानी से स्नान करने से चर्म रोग जैसी बीमारी खत्म हो जाती है बावड़ी की लगभग 12 दिनों से सफाई का कार्य चला जिसमें जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया जन अभियान एवं आमजन के सहयोग से बावड़ी की सफाई का कार्य किया गया।
वर्षा ऋतु के पूर्व प्राकृतिक स्रोत नदी नाले बावड़ी जल स्रोत की सफाई आसपास के कचरे की सफाई जल स्रोत के तालाब की सफाई गहरीकरण जैसे कई कार्य मंदसौर जिले में हो रहे हैं ताकि जनमानस को जल स्रोत को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक किया जा सके ।
सफाई अभियान के उपरांत राज्यसभा सांसद बशीलाल गुर्जर, कलेक्टर दिलीप यादव, जिला पंचायत सीएमओ सत्यम कुमार, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री तृप्ति बैरागी, नगर पालिका अध्यक्ष रामादेवी गुर्जर, नगर पालिका सीएमओ सुधीर कुमार, तहसीलदार रमेश मासरे, वार्ड पार्षद शांति फरक्या, अमन फरक्या, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विनय दबेला, महेश दुबे, राजाराम तंवर, अजीजुल्लाह खान, नितिन सोनी, माया शर्मा, संजय नीमा, शौकीन नलवाया, ललित भाटी, बंसीलाल टांक ,उषा सोलंकी, मोहिनी सिंह राणा, संतोष सालवी, रेखा बैरागी, सरोज बावेल, गोपाल माली, निलेश ग्वाला, हरिओम गंधर्व नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि दिनेश सोलंकी, रतनलाल चौहान, मंजू भावसार, लाला भाई अजमेरी और मंदसौर के आमजन एवं कोई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित की उपस्थिति में बावड़ी 16 जून गंगा दशहरा के पावन पर्व पर पं. गोपालकृष्ण शास्त्री जी ने मंत्रोच्चार कर स्वच्छता की संकल्प के साथ समापन किया गया।
मध्य प्रदेश शासन द्वारा नमामि गंगे अभियान के तहत जल स्रोत की सफाई हेतु आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान नयापुरा रोड कालाखेत 400 वर्ष पुरानी बालाजी वाली बावड़ी जो एक आस्था का बिंदु बना हुआ है यहां पर मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के कई लोग बावड़ी का पानी लेने आते हैं बावड़ी की पानी की विशेषता है कि बावड़ी के पानी से स्नान करने से चर्म रोग जैसी बीमारी खत्म हो जाती है बावड़ी की लगभग 12 दिनों से सफाई का कार्य चला जिसमें जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया जन अभियान एवं आमजन के सहयोग से बावड़ी की सफाई का कार्य किया गया।
वर्षा ऋतु के पूर्व प्राकृतिक स्रोत नदी नाले बावड़ी जल स्रोत की सफाई आसपास के कचरे की सफाई जल स्रोत के तालाब की सफाई गहरीकरण जैसे कई कार्य मंदसौर जिले में हो रहे हैं ताकि जनमानस को जल स्रोत को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक किया जा सके ।
सफाई अभियान के उपरांत राज्यसभा सांसद बशीलाल गुर्जर, कलेक्टर दिलीप यादव, जिला पंचायत सीएमओ सत्यम कुमार, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री तृप्ति बैरागी, नगर पालिका अध्यक्ष रामादेवी गुर्जर, नगर पालिका सीएमओ सुधीर कुमार, तहसीलदार रमेश मासरे, वार्ड पार्षद शांति फरक्या, अमन फरक्या, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता विनय दबेला, महेश दुबे, राजाराम तंवर, अजीजुल्लाह खान, नितिन सोनी, माया शर्मा, संजय नीमा, शौकीन नलवाया, ललित भाटी, बंसीलाल टांक ,उषा सोलंकी, मोहिनी सिंह राणा, संतोष सालवी, रेखा बैरागी, सरोज बावेल, गोपाल माली, निलेश ग्वाला, हरिओम गंधर्व नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि दिनेश सोलंकी, रतनलाल चौहान, मंजू भावसार, लाला भाई अजमेरी और मंदसौर के आमजन एवं कोई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित की उपस्थिति में बावड़ी 16 जून गंगा दशहरा के पावन पर्व पर पं. गोपालकृष्ण शास्त्री जी ने मंत्रोच्चार कर स्वच्छता की संकल्प के साथ समापन किया गया।