चित्र से चरित्र का निर्माण होता है और देशभक्ति की भावना जागृत होती -वित्त मंत्री श्री देवड़ा

————————
मल्हारगढ़ में शहिदों की प्रतिमा का अनावरण लोकार्पण हुआ संपन्न
पिपलिया मंडी से संवाददाता महेश मरेठा कि रिपोर्ट
मल्हारगढ। चित्र से चरित्र का निर्माण होता है और देशभक्ति की भावना जागृत होती है प्रेस क्लब मल्हारगढ़ ने शहीद भगत सिंह जी सुखदेव जी और राजगुरु जी की मूर्तियों की स्थापना करके एक ऐतिहासिक काम किया है मैं प्रेस क्लब को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं की आने वाली युवा पीढ़ी मैं शहीदों की मूर्तियों का दर्शन करने से देशभक्ति की भावना जागृत होगी और हमारी युवा पीढ़ी संस्कारित होगी।
उक्त विचार प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा शहीदों की मूर्तियों के अनावरण के अवसर पर नगर परिषद एवं प्रेस क्लब द्वारा आयोजित एक समारोह में व्यक्त किए।
इस अवसर पर अनीता दीदी मंगला मुखी किन्नर गुरु ,आरोग्य भारती के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर विष्णु सेन कच्छावा ,भारतीय खाद्य निगम नई दिल्ली के संचालक मदन लाल राठौड़, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री पंडित राजेश दीक्षित, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जाट ,क्षेत्र के दानदाता माननीय पारस जैन समाजसेवी नीमच, कृष्णपाल सिंह शक्तावत समाजसेवी मुंदेडी, नगर के समाजसेवी अशोक मोदी, पवन मोदी, समाजसेवी नीमच ,शर्मिला देवी कच्छावा नगर परिषद अध्यक्ष, मोहन सेन कच्छावा, प्रेस क्लब मल्हारगढ़, राधेश्याम प्रजापति, नगर परिषद उपाध्यक्ष मल्हारगढ़ मंचासीन थे। समारोह को केंद्रीय खाद्य निगम के संचालक मदनलाल राठौर, आरोग्य भारती के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर विष्णु सेन कच्छावा, एवं मंगला मुखी किन्नर गुरु अनीता दीदी, ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण प्रेस क्लब अध्यक्ष मोहन सेन कच्छावा, ने दिया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब संरक्षक ओमप्रकाश बटवाल, राधेश्याम बैरागी ,अशोक कुमार दक, प्रेस क्लब अध्यक्ष मोहन सेन कच्छावा , उपाध्यक्ष डॉ विजय राठौर ,सूरजमल राठौर, पंकज शर्मा,गोपाल मार्लेचा सचिव दरबार सिंह राठौड़ ,कोषाध्यक्ष, संदीप विजयवर्गीय सह सचिव , संगठन मंत्री प्रकाश माली , मीडिया प्रभारी जितेंद्र बैरागी , रवि पोरवाल, महेश मरेठा, शीतल पंडित, सभापति विजयलक्ष्मी हरीकृष्ण बटवाल ,सभापति खुमान सिंह सोलंकी, सभापति प्रतिनिधि एहसान मेंव ,सभापति हरीश साहू सभापति , सभापति प्रतिनिधि जितेंद्र अटवाल, सभापति दीनदयाल माली, विधायक प्रतिनिधि रमेशचंद्र विजयवर्गी अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश कछावा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी आरती गरवाल ,इंजीनियर भावेश गगरानी, राजू सांवरिया आदि ने समस्त अतिथियों का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया अतिथियों द्वारा शहीदों की मूर्तियों का अनावरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी ओमप्रकाश बटवाल ने किया नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला प्रकाश कच्छावा ने आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह में प्रेस क्लब की मांग पर क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रेस क्लब भवन हेतु 3 लाख की स्वीकृति प्रदान की