समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 जून 2024

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 जून 2024
गायत्री जयंती पर जल पात्र बाटे
मंदसौर: – भीषण गर्मी और पानी की विकट समस्या से मनुष्य और पशु – पक्षी सभी परेशान है। हम तो पानी मांगकर भी अपनी प्यास बुझा लेते हैं, लेकिन बेजुबां प्यासे पक्षी कहाँ जाए…?
पक्षियों की इस पीड़ा को दूर करने के लिए गायत्री परिवार द्वारा 15 वर्षो से लगातार पक्षी बचाओ आंदोलन चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आज गायत्री जयंती के पावन पर्व पर गायत्री शक्तिपीठ पिपलिया मंडी पर यज्ञ में पधारे श्रद्धालुओं को जल पात्र बाटे एवं उनसे दाना – पानी रखने का आग्रह किया।
अभियान के संयोजक जगदीश पोरवाल ने सभी से निवेदन किया कि, अपने घर की छत पर एवं पेड़ के नीचे जल पात्र अवश्य रखे, एवं भीषण गर्मी में पक्षियों का सहारा बने।
=============
संतों के समीप जाकर लौकिक कामनाओं की नहीं परलौकिक आत्म ज्ञान की जिज्ञासा प्रकट करना चाहिये- पू. स्वामी देवस्वरूपानंदजी महाराज
श्री ऋषियानन्द कुटिया (आश्रम) पर मनाया गंगा दशहरा महोत्सव
प्रारंभ में प्रातः 8 बजे गंगा मंदिर में भगवती गंगा के श्री विग्रह (प्रतिमा) का पूजन अभिषेक आरती की गई।
तत्पश्चात् पूज्य स्वामी देवस्वरूपानंद सरस्वती के आत्म तत्व पर प्रवचन हुए। प्रसादी भण्डारा हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।
स्वामीजी ने कहा कि हम अपने को जो देह शरीर मान बैठै है यही सबसे अज्ञान है। हम देह नहीं बल्कि देही है। अर्थात इस देह और इस देह में स्थित इन्द्रियों का नियंत्रक आत्मा है।
स्वामी जी जाग्रत स्थान और सुक्षुप्ती का व्याख्या करते हुए कहा जब हम जाग्रत होते है तब स्वप्न और सुश्रुप्ती अवस्था नहीं रहती। इसी प्रकार स्वप्न में जाग्रत-सुषुप्ती और सुषुप्ती में जाग्रत-स्वप्न अवस्था नहीं रहती परन्तु तीनों अवस्थाओं में जब हमेशा बना रहता है वह हम आत्मा ही है। तीनों अवस्थाओं से जो परे न्यारा है वह है आत्मा।
संतों के पास लौकिक कामनाओं की पूर्ति के लिये नहीं बल्कि अलौकिक आत्मानुभूति आत्म ज्ञान की प्राप्ति के लिये जाना चाहिये तभी संतों के सानिध्य में जाने का सच्चा लाभ प्राप्त होता है।
============
गंगा दशहरा के पावन अवसर पर शिवना नदी के घाट पर साफ सफाई की गई
मंदसौर 16 जून 24/ जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत गंगा दशहरा के पावन अवसर पर शिवना नदी के घाट पर साफ सफाई की गई। इस दौरान लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, मंदसौर एसडीएम श्री शाक्य, सामाजिककार्यकर्ता, समाजजन, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।
जल गंगा संवर्धन अभियान” के माध्यम से जिले के 194 तालाबों एवं 56 बावड़ीयो का जीर्णोद्धार किया गया। साथ ही जिले के500 स्थान पर वृक्षारोपण के लिए जगह चिन्हित की गई। इस अभियान के पश्चात जितनी भी पुरानी जल संरचनाए वापस अपनेपुनः मूल स्वरूप में आ गई। जिले में “जल गंगा संवर्धन अभियान” को साझा प्रयासों से मूर्तरूप दिया गया। अपने-अपने गाँव कीपुरानी जल संरचनाओं को सहेजने के लिये ग्रामीणजन उत्साह के साथ आगे आए और काम किया। जिले के ग्रामीण अंचल में जनसहयोग से पुरानी जल संरचनाओं के पुनर्जीवन का काम किया गया। इन संरचनाओं से जल ग्रहण क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी। जलसंरचनाओं के जीर्णोद्धार में अधिकाधिक जनभागीदारी देखी गई, जिससे ये संरचनाएँ गुणवत्ता के साथ पुनर्जीवित हों रही है। साथ हीइनके प्रति स्थानीय लोगों में लगाव पैदा हुआ। जल संरचनाओं के आसपास देख-रेख के पुख्ता इंतजामों के साथ वृहद स्तर पर वृक्षारोपण भी किया जाएगा।
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत घाट पर ही सभी को संकल्प भी दिलाया गया
मैं परमपिता परमेश्वर का कृतज्ञ हूँ कि उन्होंने क्षिति, जल, पावक, गगन और समीर पंच महाभूतों की सार्वभौम विरासत हमें प्रदानकी हैं। मैं राष्ट्र निर्माण के लिए इस सार्वभौमिक विरासत जल एवं जलस्रोतों के संरक्षण का संकल्प लेता हूँ। मैं संकल्प लेता हूँ किजल संग्रहण संरचनाओं और जल स्रोतों के जीर्णोद्धार के सभी अभियानों में सक्रिय भागीदारी निभाऊंगा। मैं संकल्प लेता हूँ किप्रदेश की जल संरचनाओं को अतिक्रमण और प्रदूषण से बचाने के लिए मैं स्वयं और अपने समाज को हमेशा प्रेरित करूंगा।
=============
पशुपतिनाथ घाट पर किए गए दीप प्रज्वलित
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए
मन्दसौर 16 जून 24/ जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत आयोजित गंगा दशहरा कार्यक्रम अंतर्गत जिले में विभिन्न कार्यक्रमआयोजित हुए । गंगा दशहरा कार्यक्रम का प्रदेश स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण जिले में अलग अलग स्थानों पर एलईडी केमाध्यम से किया गया । भगवान पशुपतिनाथ घाट पर दीप प्रज्वलित किए गए एवं पशुपतिनाथ मंदिर पर आकर्षक रोशनी की गई ।
पशुपतिनाथ मंदिर पर महा आरती की गई । महा आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया । इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिक मौजूद थे ।
================
गंगा दशहरा पर मंदसौर जनपद स्तरीय कार्यक्रम गांव पंचायत कुचडौद में आयोजित किया गया
जल संचय के लिए सबके भागीरथी प्रयास हो : जनपद अध्यक्ष श्री शर्मा
मंदसौर 16 जून 24/ गंगा दशहरा पर मंदसौर जनपद स्तरीय कार्यक्रम गांव पंचायत कुचडौद में आयोजित किया गया
कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा द्वारा कहा गया कि, भागीरथ ने गंगा को अपने तपोबल से इस धरती पर गंगा को अवतरित किया था हम हमारे पूर्वजों द्वारा बनाए गये जलस्त्रोतों कुएं ,बावड़ी तालाबों का संरक्षण कर नई पीढ़ी के लिए हम निरन्तर जल संवर्धन जल संरक्षण के लिए काम करते रहे जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियां भी जल संचय के लिए प्रेरित होकर इस पुण्य काम में सदैव हाथ बंटाती रहे। हमें आज इस बात पर गहन विचार करना होगा लगातार भूजल स्तर कम क्यों हो रहा है।
इसके लिए हम ही जिम्मेदार है जितना पानी हमने धरती मां से लिया उतना लौटाया नहीं। इसके लिए प्रशासन के साथ आम आदमी की सहभागिता भी बहुत जरूरी है। तन मन धन से किसान भाईयों से निवेदन है कि वे फलदार छायादार वृक्ष लगाएं, कूपरिचार्ज करवाए, वाटर हार्वेस्टिंग से छत का पानी संग्रहण करें। जिससे जलस्तर में वृद्वि हो सके। अपने गांव के परम्परागत एंव स्वयं के जल स्त्रोतों की साफ सफाई के साथ इनका जीर्णोद्वार संरक्षण करे। पंचायत इस बात का विशेष ध्यान रखें तालाब से निकाली जाने वाली गाद का उपयोग किसानों के खेतों के लिए ही करें।
===============
साथ ही म.प्र. लघुवेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा के कोषाध्यक्ष के रूप में तेजकरण जोशी, उपाध्यक्ष रामेश्वर सौलंकी, महिला उपाध्यक्ष सीमा साल्वी, सचिव राधेश्याम देवड़ा तथा मिडिया प्रभारी सूरजमल गुजरिया को बनाया गया।
बैठक में कविता यादव, पुष्पा जोशी, संतोष जटिया, आशा देवड़ा, संगीता बोराना, संतोष कटारा, विद्या बोराना, कल्पना गोड़, मंजू चंदे, शकुंतला, सुमित्रा, मीनाबाई दर्शना, कमलाबाई, तहसील अध्यक्ष सुजानमल जैन, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, भवानीशंकर अलावा, प्रवीण आर्य, लक्ष्मीनारायण दंडोतिया, मोहनलाल मालवीय, पंकज जेठानिया, गोवर्धनलाल सौलंकी, प्रेमदास बैरागी, सर्वेश मिश्रा, रामदयाल परमार, बालाराम राणा, महेन्द्रसिंह मुवेल, कमल राठौर, गणेशराम खाती, सत्यनारायण खाती, गोपालकृष्ण माली, भेरूदास बैरागी, अजय चौहान, लोकेन्द्र रैकवार, भेरूलाल पंवार, रामचरण घावरी, राजेन्द्र दलाल, चौकीदार मुकुंद बैरागी, निर्भयराम सूर्यवंशी आदि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। संचालन घनश्याम सिंघानिया ने किया एवं आभार जिला लघुवेतन कर्मचारी संघ के सचिव राधेश्याम देवड़ा ने माना।
=========
आज निर्जला एकादशी पर लक्ष्मण मंदिर पर बड़ी संख्या में पहुंचेगेे भक्त
यहां पर ली गई सभी मानताएं होती है सदैव पूरी
देश में ऋषिकेश के अलावा मंदसौर में है लक्ष्मण का मंदिर
मन्दसौर। शहर के कैलाश मार्ग के समीप क्षेत्र में भगवान राम के अनुज भगवान लक्ष्मण का दुर्लभ मंदिर है। कच्चे रास्तों एवं पगडंडियों मंे होकर पहुंचना पड़ता है। 500 साल से भी अधिक पुराने मंदिर का ऐतिहासिक व आस्था को लेकर महत्व है। कहा जाता है कि देश में उत्तराखण्ड के ऋषिकेश के अलावा सिर्फ मंदसौर ही वह स्थान है जहां भगवान लक्ष्मण का मंदिर है। यहां पर निर्जला एकादशी के दिन बड़ी संख्या में भक्त पहुंुचेेगे और भगवान का फूलों से नयनाभिराम श्रृंगार होगा। प्रतिदिन मंदसौर में दर्शन के अलावा दोपहर 12 से 5 बजे तक पट बंद रहते है।
शिक्षाविद,कुशल संगठक, समाजसेवी जयेश नागर ने बताया निर्जला एकादशी पर ही मंदिर में विशेष आयोजन होते है। इसी मंदिर के नाम से लक्ष्मण दरवाजा से पूरा क्षेत्र जाना जाता है। पूर्व में लक्ष्मणजी के मंदिर से ढोल ग्यारस के वेवाण निकलते थे। तो हर शुक्रवार को मेला लगता था वहीं शरद पूर्णिमा को लेकर अन्नकूट महोत्सव जैसे आयोजन भी होते थे।
========
कॉम्बिंग गश्त के दौरान 47 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किये गये
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक भोपाल म.प्र. के निर्देशों के अनुक्रम में जिला मंदसौर में पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया की अगुवाई तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग श्रीमती हेमलता कुरील के नेतृत्व में दिनांक 15-16 जून 2024 की दरमियानी रात में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों सहित करीब 300 से अधिक राजपत्रित/अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने सभी थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत गुंडे, बदमाशों, वारंटियों, असामाजिक तत्वों पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई।
मंदसौर पुलिस की दिनांक 16.06.24 की प्रदेशव्यापी कांबिंग गश्त के दौरान की गई महत्वपूर्ण कार्यवाहियॉं :-
मंदसौर पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान कुल 47 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किये गये।
मंदसौर पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान कुल 122 गिरफ्तारी वारंटियों की भी धरपकड़ की गई।
मंदसौर पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान 299 जा0फौ0 के फरार चल रहे 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता।
मंदसौर पुलिस थाना दलौदा द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान जिला दंडाधिकारी मंदसौर के जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने वाले आरोपी भंवर पिता दरियाब बांछडा को गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता, अपराध किया गया पंजीबद्ध।
मंदसौर पुलिस थाना मल्हारगढ द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान एनडीपीएस के अपराध में फरार चल रहे 2000 रू के ईनामी उद्घोषित बदमाश चैनसिंह पिता पर्वतसिंह राजपूत नि0 सालरिया थाना सीतामउ को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है।
मंदसौर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा भी कांबिंग गश्त के दौरान 500 रू के ईनामी बदमाश प्रकाश पिता मांगीलाल धोबी नि0 अलावदाखेडी थाना कोतवाली को गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता।
मंदसौर पुलिस थाना सीतामउ द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान 500रू के ईनामी बदमाश मांगीलाल पिता भेरूलाल भील उम्र 40 वर्ष नि0 मेलूखेडी थाना ताल जिला रतलाम को गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता।
मंदसौर पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान 03 वांछित अपराधियों को भी किया गया गिरफ्तार जिनमें थाना वायडी नगर द्वारा 02 एवं थाना नाहरगढ द्वारा 01 वांछित अपराधी को किया गया गिरफ्तार।
मंदसौर पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त ऑपरेशन के दौरान 49 जिलाबदर अपराधियों को चेक किया गया।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारियों समेत कुल 300 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा कांबिंग गश्त की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
1. कुल 47 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किये गये जिनमें थाना कोतवाली- 6 थाना वायडी नगर- 3 थाना नई आबादी-2 थाना भावगढ- 3, थाना दलोदा- 2 थाना नाहरगढ- 4 थाना अफजलपुर- 2 थाना पिपलियामंडी- 3 थाना नारायणगढ- 1 थाना मल्हारगढ़- 2, थाना सीतामउ- 3 थाना सुवासरा- 2 थाना, शामगढ़- 7 थाना गरोठ- 7 द्वारा तामिल किया गया।
2. इसी प्रकार जिले में कार्यवाही के दौरान कुल 122 गिरफ्तारी वारंटियों की भी धरपकड़ की गई जो थाने अनुसार है- थाना कोतवाली- 6, थाना वायडी नगर- 3, थाना नई आबादी- 3, थाना भावगढ- 7, थाना दलौदा- 8, थाना नाहरगढ-12, थाना अफजलपुर-8, थाना पिपलियामंडी- 4, थाना नारायणगढ़- 14, थाना मल्हारगढ- 5, थाना सीतामउ- 11 थाना सुवासरा- 12, थाना शामगढ़- 11, थाना गरोठ- 1, थाना भानपुरा- 8, थाना गांधीसागर- 5, थाना अजाक- 4 के द्वारा कार्यवाही की गई।
3- मंदसौर पुलिस थाना दलौदा द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान 49 जिलाबदर आरोपियों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान जिला दंडाधिकारी मंदसौर के जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने वाले 01 जिलाबदर आरोपी भंवर पिता दरियाब बांछडा को गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता। जिलाबदर आरोपी भंवर पिता दरियाब बांछडा पर आबकारी अधिनियम, मारपीट, गालीगलौच समेत कुल 11 अपराध पंजीबद्ध थे, आरोपी पर जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने पर थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 308/24 धारा 14,15 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया है।
4- मंदसौर पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान 03 ईनामी उद्घोषित आरोपियों को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है। जिनमें थाना मल्हारगढ द्वारा एनडीपीएस के अपराध क्रमांक 250/23 धारा 8/18,15,29 एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे 2000 रू के 01 ईनामी उद्घोषित बदमाश चैनसिंह पिता पर्वतसिंह राजपूत नि0 सालरिया थाना सीतामउ को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है। एवं थाना कोतवाली द्वारा भी कांबिंग गश्त के दौरान अपराध क्रमांक 108/15 धारा 138 एनआई एक्ट के 500 रू के 01 ईनामी बदमाश प्रकाश पिता मांगीलाल धोबी नि0 अलावदाखेडी थाना कोतवाली को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है। इसी के साथ थाना सीतामउ द्वारा भी कांबिंग गश्त के दौरान अपराध क्रमांक 181/15 धारा 304-ए में 500रू के 01 ईनामी बदमाश मांगीलाल पिता भेरूलाल भील उम्र 40 वर्ष नि0 मेलूखेडी थाना ताल जिला रतलाम को गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता।
5- मंदसौर पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान 04 अन्य वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता, जिनमें थाना वायडी नगर के द्वारा अपराध क्रमांक 213/24 धारा 376(2)(एन)450,506 एससीएसटी एक्ट के आरोपी मोहसिन उर्फ मोसिम पिता मुबारिक ढोल नि0 मुल्तानपुरा थाना वायडी नगर मंदसोर एवं जुल्फीकार उर्फ बड्डा पिता एहमद मथारिया उम्र 46 वष्र नि0 मुल्तानपुरा जिस पर की 25 से अधिक जिनमें आर्म्स एक्ट, गोवंश अधिनियम, जिलाबदर,पशु क्रूरता अधिनियम, बलात्कार,जुआ-सट्टा, बलवा, मारपीट, धमकी, गालीगलौच जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध है को गिरफतार किया गया। एवं थाना नाहरगढ द्वारा भी अपराध क्रमांक 222/24 धारा 376(3),376(2),(एफ),506,354, 3/4, 5(एन)/6 पॉक्सो एक्ट में वांछित आरोपी नेपाल सिंह पिता रणजीत सिंह बंजारा उम्र 20 वर्ष नि0 सेसडी को गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता।
मंदसौर पुलिस द्वारा जिले में लगातार अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही लगातार की जा रही है। मंदसौर पुलिस द्वारा भविष्य में भी आपराधिक तत्वों के विरूद्ध इस प्रकार की कठोरतम कार्यवाही जारी लगातार रहेगी।
===========
अ.भा.वि.प. के मंदसौर जिला संयोजक विजय गर्ग बने
अभ्यास वर्ग में राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री प्रफुल्ल आकान, क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतर्स सुखाड़िया, प्रांत संगठन मंत्री निलेश सौलंकी, प्रांत मंत्री राधिका सिकरवार का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सम्पन हुआ। मालवा प्रांत के सभी जिलों से अभ्यास वर्ग में प्रमुख कार्यकर्ताओ ने सहभागिता करी।
‘मन्दसौर सीए ब्रांच निरन्तर कार्यशालाओं को आयोजित कर शहर के चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट व व्यापारी जगत को नवीन प्रावधानों के प्रति जागरूक कर रही है। हमारे प्रधानमंत्रीजी का लक्ष्य 2047 तक भारत को विश्व का सिरमौर राष्ट््र बनाने का है और इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट समुदाय की ही रहेगी। जितना जल्दी हम आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनेंगे, उतना ही जल्दी हम विकसित राष्ट््रों की श्रेणी में अपना सुदृढ़ स्थान बनाने में कामयाब होंगे। मन्दसौर ब्रांच नौजवान साथियों के लिये उद्योग के क्षेत्र में संभावनाओं पर भी सेमिनार आयोजित कर शहर के नौजवान साथियों को उद्योग प्रारंभ करने हेतु प्रेरित करने का प्रयास करे। मन्दसौर में उद्योग की अपार संभावनाएं है।’
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जयपुर से पधारे रीजनल कौंसिल सदस्य व प्रखर वक्ता सीए अनिल कुमार यादव ने बताया कि आंतरिक अंकेक्षण कार्य के दौरान हमें बहुत ज्यादा सावधानी रखने की आवश्यकता है। आंतरिक अंकेक्षण कार्य में हमें सबसे पहले संबंधित व्यवसाय की कार्यप्रणाली के बारे में पूर्ण जानकारी एकत्र कर लेना चाहिए। इससे हमें अपने सुझाव व निर्णय प्रस्तुत करने में काफी सुविधा होगी।
जयपुर से ही पधारे वक्ता सीए अक्षय कुमार जैन ने जीएसटी विषय पर संबोधित करते हुए बताया कि रिटर्न दाखिल करते समय किन बातों का ध्यान रखा जाये कि जीएसटी विभाग से करदाता को अनावश्यक नोटिस प्राप्त न हो। कई बार हम रिटर्न भरते समय हम किसी जानकारी को गलत काॅलम में प्रस्तुत कर देते हैं और उसकी वजह से करदाता को अनावश्यक नोटिस का सामना करना पड़ जाता है।
इन्दौर से पधारे आयकर के प्रसिद्ध वक्ता सीए पंकज शाह ने आयकर रिटर्न में इस वर्ष के परिवर्तनों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार हमें सारी जानकारी को अपने रिटर्न में सम्मिलित करना अत्यन्त आवश्यक है। आपने आयकर के विभिन्न प्रावधानों पर भी सदस्यों के प्रश्नों का सारगर्भित जवाब देकर उन्हें कार्य को आसान तरीके से सम्पन्न करने की तकनीकों के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
मन्दसौर ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए विरेन्द्र जैन ने बताया कि किस प्रकार से आंतरिक अंकेक्षण कार्य में आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर हम बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। आपने इन नवीनतम तकनीकों के उपयोग के बारे में व्यावहारिक जानकारी प्रदान करते हुए सदस्यों की जिज्ञासाओं का भी समाधान करने का प्रयास किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए ब्रांच के चेयरमेन सीए दिनेश जैन ने बताया कि ब्रांच निरन्तर दि इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया की विभिन्न कमेटियों के साथ मिलकर कार्यशालाओं का आयोजन करती आ रही है और भविष्य में भी यह क्रम निरन्तर जारी रहेगा। आपने सीए सप्ताह की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी प्रदान की और सभी सदस्यों से आव्हान किया कि वे इन गतिविधियों में अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे।
अतिथियों का स्वागत सीए विरेन्द्र जैन, सीए दिनेश जैन, सीए राजेश मंडवारिया, सीए नयन जैन, सीए अर्पित नागदा, सीए रितेश पारिख, सीए अंकित नागर, सीए चेतन गुप्ता, सीए अर्पित नागर, सीए कुलदीप पाटीदार, सीए आशीष जैन, सीए आयुष जैन, सीए अर्पित रत्नावत आदि ने किया।
अतिथि परिचय सीए राजेश मंडवारिया, सीए अंकित नागर व सीए सुशील जैसवानी ने दिया।
कार्यक्रम का संचालन सीए विकास भंडारी ने किया। आभार प्रदर्शन सीए नयन जैन ने प्रस्तुत किया।
सीए मोटो सांग सीए अर्पित नागर ने प्रस्तुत किया।
उक्त कार्यक्रम को लेकर एक वृहत बैठक संगठन पर रखी गई जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए नेताजी सुभाषचंद्र बोस नगर में लाने के लिए नगरपालिका को लगातार 10 वर्षों से संगठन प्रयास रहते थे लेकिन नगरपालिका द्वारा इस पर कोई रुचि नहीं लेना यह क्रांतिकारी का सम्मान नहीं है। प्रतिवर्ष बजट में महान क्रांतिकारियों के लिए चौराहे के सुंदरता एवं सुंदरीकरण लिए पैसा आता है बस इच्छा शक्ति का अभाव है।
संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि देश की सार्वजनिक संपत्तियों का नामकरण राजनेताओं के नाम करना कहीं ना कहीं सभी समाजों को पीड़ा देता है। महान क्रांतिकारी का बलिदान ज्यादा पुराना नहीं है जिन्हें हम भूल जाए ।
यह हमें बर्दाश्त नहीं संगठन के उपाध्यक्ष इंजीनियर बीएस सिसोदिया ने सबसे आह्वान किया है कि 18 जून को प्रातः 9 बजे प्रतिमा स्थल पर अवश्य पहुंचकर महान वीरांगना को पुष्पांजलि अर्पित करें। प्रतिमा संरक्षक एवं संगठन के परामर्शदाता रविंद्र पांडे ने कहा यह प्रतिमा संगठन की मांग पर स्थापित हुई है इसके लिए नगरपालिका अध्यक्ष कुसुम गुप्ता का संगठन आभार मानता है जिन्होंने अपने कार्यकाल में एक प्रतिमा स्थापित करते हुए युगों-युगों तक के लिए अपना नाम इतिहास में अंकित किया है । इसी प्रकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्थापना के लिए संगठन शीघ्र नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर को ज्ञापन देगा। पूर्व में भी दो ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन महान क्रांतिकारियों के लिए बजट में से पैसा निकालना अति आवश्यक है।
संगठन के कोषाध्यक्ष आर.सी. पांडे ने कहा कि संगठन अपनी कमाई से संचालित होता है यह 15 वर्षों से सेव कर रहा है जो देश का पहला संगठन है जिसकी आवाज को दिल्ली तक सुना जाता है संगठन के 15 वर्षों से सचिव बने हुए आशीष बंसल ने कहा कि हमारी मांग पर केंद्र के अंदर भी बहुत तेजी से कार्य करने का निर्णय लिया जा रहा है देश की जिला स्तर पर महान क्रांतिकारियों के संग्रहालय एवं प्रतिमाओं की स्थापना एवं संग्रहालय एवं इतिहास को बच्चों को बताया जाएगा।
संगठन संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम ने कहा कि हम वह सपना देख रहे हैं जो महान क्रांतिकारियों को बलिदान जिन्होंने निस्वार्थ भाव से इस देश को आजादी दिलाई लेकिन देश के राजनेता जो तेजी से संपत्ति बढ़ाने एवं राष्ट्र के अंदर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में चंद् राजनेता जो लगे हुए हैं उनका पर्दाफाश 2026 तक हो जाएगा महारानी लक्ष्मीबाई के चरणों में हम भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना की शपथ लेंगे भ्रष्टाचार से कमाई संपत्ति करने वालों की नींद उड़ी हुई है इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी 18 जून को ज्ञापन दिया जाएगा कि वह देश के अंदर महंगी शादी अधिकारियों की संपत्तियों की जांच राजनेताओं की संपत्तियों की जांच हलफनामे के अनुसार संपत्ति होना देश में आतंकवादी गतिविधि करने वालों के घरों पर छापामार कार्रवाई अवैध रूप से शस्त्र रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई को तेज की जाएगी जम्मू कश्मीर में अग्नि वीरों की नियुक्ति तेजी लाने के लिए भी पत्र संगठन कार्यालय से दिया जाएगा। संगठन के अरुण गोड, हरिनारायण टेलर ने अपने विचार रखें। सविनय प्रार्थना किया कि 18 जून को प्रार्थना 9 बजे लक्ष्मीबाई चौराहा अवश्य पहुंचे महान वीरांगना के चरणों में सभी शपथ लेंगे भारत का स्वर्णिम भविष्य देखने का अवसर आप हमको मिलेगा पूरे राष्ट्र की संपत्ति एक आधार कार्ड एक संपत्ति का नारा समस्त संपत्ति आधार कार्ड से लिंक करवाने के साथ ही आवेश संपत्तियों को राष्ट्र के नाम घोषित करने की मांग को प्रबल किया जाएगा। यह जानकारी संगठन संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम द्वारा दी गई।