कर्मचारी संघमध्यप्रदेशरतलाम

म. प्र.विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन की जनरल काउंसिल की बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न

 
रतलाम: म. प्र.विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन (इंटक) की जनरल काउंसिल की बैठक आज रतलाम में संपन्न हुई।जिसमे प्रदेश भर के जनरल काउंसिल सदस्य उपस्थित रहे।विशेष रूप से श्री बी डी गौतम भोपाल,श्री डी एस चंद्रावत मंदसौर,श्री आर आर पाराशर सागर,श्री रवि विक्रम सिंह गौर शिवपुरी,श्री लोकेश पचौरी ग्वालियर,श्री जी के वार्ष्णेय मुरैना,श्री बी एस वर्मा आष्टा,श्री संजय सोनी भोपाल,श्री राजेश श्रीवास्तव भोपाल,श्री मकसूद पठान देवास,श्री योगेश डोंगरे खंडवा,श्री अतिंद्र मोहन वर्मा खरगोन,श्री के के पुरोहित ,महेश्वर,श्री राजेंद्र सिंह चौहान धार,श्री कमलेश श्रीवास्तव झाबुआ,श्री जगदीश शर्मा उज्जैन,श्री डी के सोलंकी उज्जैन,श्री अरविंद सोनी रतलाम,श्री संजय वोहरा,श्री महेश गोयल,श्री प्रदीप लोढ़ा रतलाम,श्री आर एस सोनी नीमच ,श्री राजेंद्र चाष्टा श्री अरूण राठौर,श्री आर सी भट्ट मंदसौर,श्री सुरेश श्रीवास्तव मल्हारगढ़ उपस्थित थे।
जनरल काउंसिल की बैठक में विशेष रूप से श्री के एस लालन और श्री रमाकांत वोहरा ने उपस्थित होकर मीटिंग को संबोधित किया।बैठक में सर्वानुमति से श्री बी डी गौतम भोपाल को प्रांतीय अध्यक्ष,श्री मकसूद पठान देवास को कार्यकारी अध्यक्ष,श्री डी एस चंद्रावत मंदसौर को प्रांतीय महामंत्री, उपाध्यक्ष श्री कमलेश श्रीवास्तव झाबुआ,श्री महेश गोयल रतलाम,श्री गजेन्द्र गीते खरगोन,श्री योगेश डोंगरे खंडवा,श्री आर आर पाराशर सागर,श्री बी एस वर्मा आष्टा सहित 9 उपाध्यक्ष,प्रांतीय सचिव श्री अरविंद सोनी रतलाम,जोनल सचिव इंदौर क्षेत्र श्री राजेंद्र सिंह चौहान धार,जोनल सचिव ग्वालियर श्री एस के जायसवाल,रीजनल सेक्रेटरी देवास श्री संजय सरमंडल,रीजनल सेक्रेटरी उज्जैन श्री जगदीश शर्मा,रीजनल सेक्रेट्री रतलाम श्री संजय वोहरा,रीजनल सेक्रेट्री नीमच श्री जाहिद हुसैन,रीजनल सेक्रेटरी मंदसौर श्री अरूण राठौर,प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री राजेंद्र चाष्टा सहित 72 सदस्यीय कार्यकारिणी निर्वाचित घोषित की गई।
बैठक में निर्वाचन के अलावा कर्मचारियों की समस्याओं पर भी सारगर्भित चर्चा हुई जिसमे प्रमुख रूप से संविदा कर्मियों को बिना शर्त एक मुश्त नियमित करने,आउटसोर्स कर्मी की सेवा शर्तों को बेहतर और पारदर्शी बनाने,केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने,चतुर्थ उच्च वेतनमान लागू करने,कंपनी केडर के कर्मचारियों को बिजली बिल मे 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करने की मांग राज्य सरकार और कंपनी प्रबंधन के समक्ष प्रभावी तरीके से उठाने का निर्णय लिया।यह जानकारी श्री राजेंद्र चाष्टा द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}