जल संचय के लिए सबके भागीरथी प्रयास हो-जपं अध्यक्ष श्री शर्मा
——————————-
मंदसौर भागीरथजी ने गंगा को अपने तपोबल से इस धरती पर गंगा को अवतरित किया था हम हमारे पूर्वजों द्वारा बनाए गये जलस्त्रोतों कुएं ,बावड़ी तालाबों का संरक्षण कर नई पीढ़ी के लिए हम निरन्तर जलसंवर्धन जल संरक्षण के लिए काम करते रहे जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियां भी जल संचय के लिए प्रेरित होकर इस पुण्य काम में सदैव हाथ बंटाती रहे। हमें आज इस बात पर गहन विचार करना होगा लगातार भूजल स्तर कम क्यों हो रहा है?इसके लिए हम ही जिम्मेदार है जितना पानी हमने धरती मां से लिया उतना लौटाया नहीं ।अंधाधुंध ट्यूबबेल खनन से जल स्तर कम हुआ है आज छ सो सात सौ फुट पर भी पानी काअभाव है।इसके लिए प्रशासन के साथ आम आदमी की सहभागिता भी बहुत जरूरी है । तन मन धन से किसान भाईयों से निवेदन है कि वे फलदार छायादार वृक्ष लगाएं ,कूप रिचार्ज करवाए,वाटर हार्वेस्टिंग से छत का पानी संग्रहण करें जिससे जलस्तर में वृद्वि हो सके ।अपने गांव के परम्परागत एंव स्वयं के जल स्त्रोतों की साफ सफाई के साथ इनका जीर्णोद्वार संरक्षण करे।
पंचायत इस बात का विशेष ध्यान रखें तालाब से निकाली जाने वाली गाद का उपयोग किसानों के खेतों के लिए ही करें ।कुंए बाबडियो पर जाली लगाकर दिवार बनाकर सुरक्षित करें।वृक्षारोपण के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो।बिना मुंडेर कुंए गांव में एक भी न हो।आपने आग्रह किया समय रहते हम सचेत न हुए तो पानी के लिए भविष्य में अगले विश्वयुद्ध से हमें जूझना पड़ेगा।
उक्त उदबोधन जनपद पंचायत मंदसौर के युवा अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा ने जल गंगा संवरधन अभियान के समापन पर ग्राम पंचायत कुचडौद में ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में कहे।आपने जयकारों के साथ गंगा दशहरा की शुभकामनाएं जन जन को दी।
ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री जीवन शर्मा ने समुदाय को आव्हान करते हुए कहा -शासन के साथ जनप्रतिनिधि भी इस अभियान में निरंतर जुटे हुए हैं और अभियान को लेकर गंभीर है। जल बिना सूना जीवन है जल बिन संसार ।आपने सभी को जल संरचनाओं निर्माण के लिए आव्हान किया और जल बचाने पर जोर दिया। सबकी सहभागिता बहुत जरूरी है।
जनपद सी ई ओ श्री रामप्रताप सिंह पंवार ने अभियान को लेकर प्रकाश डाला ।आपने बताया विश्व पर्यावरण दिवस 5जून से लेकर गंगा दशहरा दिवस आज तक सभी पंचायतों ने जनप्रतिनिधियो के सहयोग से कुएं बावड़ी नदी घाटों मंदिरों की साफ-सफाई के साथ जीणोद्धार कार्य किया, वहीं नई जल संरचनाओं का निर्माण करते हुए वृहद वृक्षारोपण किया।जल यात्राएं आयोजित की। इस दिशा मैं अध्यक्षजी बसंत जी का आभारी हूं जिन्होंने जनहित में ,अभियान में विशेष रुचि हमेशा की तरह लेते हुए जनपद को मागदर्शन दिया और अभियान को सफल बनाने में अपना अमूल्य समय दिया।
सहायक यंत्री श्री निनामा उपयंत्री श्री गजेंद्र शर्मा ने कार्य योजना के बारे में विस्तार से बताया।
लाल बहादुर श्रीवास्तव द्वारा अभियान अन्तर्गत कविता जन जन जुडे जल गंगा अभियान से रेखांकित कविता का वाचन किया।
कार्यकम का शुभारम्भ जल सरोवर कुंए स्थल पर अतिथियों द्वारा जल कलश पूजन कर किया गया ।तत्पश्चात अतिथियों अधिकारी कर्मचारियों एंव ग्रामीण जनों द्वारा गांव में कलश यात्रा निकालते हुए सभा स्थल पर कलशयात्रा का समापन “जय जय गंगे हर हर गंगे” से किया गया।
मां सरस्वती एंव जल कलश का पूजन अर्चना किया गया।मुख्य अतिथि श्री बसंत शर्मा,श्री जीवन शर्मा का पुष्पहारों से स्वागत सरपंच सचिव सहायक सचिव एंव गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया।इस अवसर पर गांव के वरिष्ठजन नागरिक जलदूतों का अभिनंदन बसंत शर्मा एंव जीवन शर्मा द्वारा किया गया एंव आशीष प्राप्त किया। जलसंचय की शपथ बसंत शर्मा ने दिलाई ।एंव वृक्षारोपण किया गया।
सेक्टर अधिकारी शंकरलाल कुम्भंकार ,लोकेश दुबे संदीप गंगराड़े सचिव प्रहलाद राव सहायक सचिव माधुरी जैन का विशेष योगदान रहा ।संचालन सहायक विकास विस्तार अधिकारी लाल बहादुर श्रीवास्तव ने किया एंव आभार सरपंच कारूलाल माना।