क्षेत्र में निजी कंपनी आदीवासी किसानो की जमीने हडपकर उन्हे बेदखल कर रही है जो बर्दाश्त नही करेगे उनको न्याय दिलाने सडक पर आकर लडूगा लडाई – आर. सागर कछावा
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी ने प्रेस वार्ता में शासन प्रशासन पर उठाएं सवाल
नीमच
मनासा
लंबे समय से मनासा विधानसभा क्षेत्र में बाहर की
निजी कंपनीयों द्वारा यहरं पर प्रोजेक्ट के नाम पर आदीवासीयो और किसानो की जमीने औने पौने दामो और धोखेबाजी से छिनने का काम हो रहा है। उन्हे न्याय नही मिलने के कारण वे बेरोजगार हो गए है। कंपनीयां सत्ता पक्ष और शासन प्रशासन के साथ मिलकर जमीने हडपने का काम कर रही है। आदीवासीयो और किसानो को न्याय दिलाने के लिए सडक पर उतरकर लडाई लडूगा।
यह बात जिला प्रतिनिधी आर. सागर कछावा ने कहीं। वे प्रेसवार्ता में पत्रकारो से शासन प्रशाासन और निजी कंपनीयों द्वारा की जा रही ज्यादतियों के खिलाफ बोल रहे थे। कछावा ने कहा कि स्थानीय 11 मुद्दो को लेकर सर्व समाज के साथ 13 अगस्त को एसडीएम आफीस में धरना देगे। धरने के बाद 11 मांगो को लेकर एसडीएम पवन बारिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेगे। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में जो प्रमुख मांगे है उनमें जिसमें प्रमुख रूप से भारी भरकम बिजली बिलो से मुक्ति ,बरसो से कृषि भुमि पर खेती करने वाले किसानो को बेदखल नही किया जाएं। प्रशासन द्वारा जिन किसानो को बीस सुत्रीय कार्यक्रम के तहतः पटटे निरस्त किए गए उन्हे बहाल करे। और जो निरस्त नही हुए है उन्हे भूमि स्वामी घोषित किया जाएं। क्षेत्र में निजी कंपनीयों द्वारा आदीवासी किसानो की जमीनो को नियम विरूद्व नही छिना जाएं। खिमला प्रोजेक्ट में आदीवासी किसानो की जमीन को कलेक्टर के नियम विपरित जमीन विक्रय के आदेश को निरस्त किया जाएं। खिमला ब्लाक में गावं ठान के सर्वे नंबर को निरस्त कर ग्रीन को दिया गया उसे निरस्त करने की कार्रवाई कर ग्रामीणो को दिया जाएं। मुख्यमंत्री के आदेश के है कि रजिस्ट्री के साथ नामांतरण होना चाहिए। लेकिन पटवारी आदेश के विपरित किसानो से नामांतरण बटवारे के नाम खुली लुट कर रहे है। जिसे तत्काल प्रभाव से बंद किया जाएं। विधानसभा क्षेत्र में निजी कंपनीयो ने जिन किसान परिवारो की जमीने छिनी है उन परिवारो के सदस्यो को योग्यता के अनुसार स्थाई नौकरी दी जाएं। वही खिमला ब्लाक के किसानो की जमीने ग्रीन को कंपनी ने खरीदी है उन सभी जमीनो की रजिस्ट्री एक ही सर्विस प्रोवाइडर द्वारा की गई जिसकी जांच हल्के के पटवारी को हटाकर की जाएं। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी ने कहा कि सर्व समाज के साथ मिलकर इन मुददो को परिणाम तक पहुचाने के लिए लडाई सडक पर आकर लडूगा। आदीवासी किसानो एंव आमजन के साथ हो रही ज्यादतियों को बर्दाश्त नही किया जाएंगा। मेरा सर्व समाज से निवेदन है कि आप इस लडाई में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थि होकर न्याय की लडाई में अपनी सहभागीता निभाए।