कार्यवाहीमध्यप्रदेशरतलाम

जावरा मंदिर में गोवंश का सिर फेंकने चारों आरोपियों को उज्जैन के भैरोगढ़ जेल भेजा

 

जावरा-मंदिर में शुक्रवार को मिले गाय के सिर के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सलमान और शाकिर को गिरफ्तार कर लिया था। रात में शाहरुख और नौशाद को भी गिरफ्तार किया है। जावरा शहर में गोवंश हत्या के मामले में गिरफ्तार 4 आरोपीयो का पुलिस ने रतलाम में जुलूस, निकाला , चारों आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई कर भेरूगढ़ जेल भेज दिया है।पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी संसाधनो का उपयोग कर संदिग्ध सलमान पिता मोहम्मद मेवाती मुसलमान (24)निवासी मेवातीपुरा जावरा और शाकीर पिता शाहिद कुरैशी (19) निवासी जेल रोड जावरा को राउण्डअप कर घटना के संबंध में बारिकी से पुछताछ की गई।

जानकारी के अनुसार मंदिर में गोवंश का सिर फेंकने  आरोपियों को उज्जैन के भैरोगढ़ जेल भेज दिया है।

चारों आरोपियों के नाम-
• सलमान (24) पिता मोहम्मद मेवाती, निवासी मेवातीपुरा, जावरा
• शाकिर (19) पिता शाहिद कुरैशी, निवासी जेल रोड, जावरा
• नौशाद उर्फ हनुमार (40) पिता भुरे खां कुरैशी, निवासी जूना कबाड़ा, जावरा
• शाहरुख (25) पिता अब्दुल सत्तार, निवासी अरब साहब कॉलोनी, जावरा। इनमें से सलमान और शाकिर को शुक्रवार को सुबह ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इन दोनों पर मंदिर में गोवंश का सिर फेंकने का आरोप है। वहीं शाहरुख और नौशाद को देर रात पकड़ा। सूत्रों के मुताबिक इन दोनों की गोवंश काटने में भूमिका सामने आ रही है।
एक आरोपी की क्रिमिनल हिस्ट्री
नौशाद पर पहले से 28 केस दर्ज हैं। एक बार जिला बदर भी रह चुका है। बाकी के तीनों आरोपियों की पहले से कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं मिली है। सलमान गैरेज पर काम करता है। शाकिर कुछ नहीं करता। पुलिस को किसी साजिश की आशंका है।

जांच की जा रही है

विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई कर उन्हें भेरूगढ़ जेल उज्जैन भेज दिया गया है। स्थिति पर नजर रखी जाकर मामले की जांच की जा रही है।

-राकेश खाखा, एएसपी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}