पर्यावरणमंदसौरमंदसौर जिला
टॉप टेन पौधरोपण, वृक्ष संरक्षण करने वालों का होगा सार्वजनिक सम्मान
Top 10 tree plantation and tree conservation

मन्दसौर। हरित क्रांति पर्यावरण समूह की बैठक में निर्णय लिया गया कि मन्दसौर ज़िले के उन वृक्ष मित्रों का सार्वजनिक सम्मान किया जाएगा,जो अधिक से अधिक पौधरोपण करेंगे तथा लगाए गए वृक्षों का पालन पोषण करेंगे उनमें से टॉप टेन वृक्ष मित्रों का सार्वजनिक सम्मान किया जाएगा।
बैठक में समूह के वरिष्ठ सदस्य असअद अन्सारी द्वारा जानकारी दी गई के ग्राम अचेरा के युवा सरपंच मोहम्मद रफ़ीक़ द्वारा लगभग 115 पौधे रोपे जा कर उनको संरक्षित कर योजनाबद्ध रूप से पालन पोषण किया जा रहा है,जिनमें 43 नीम,10 आंवला,18 गुलमोहर,15 शीशम,12 अशोक(आशा पाला) तथा अन्य 20 सहित लगभग 115 पौधे लगाकर उनका संरक्षण,पालन पोषण कर रहे हैं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुवे फ़िल्म डायरेक्टर मनी शामगढ़ वाला ने सुझाव दिया कि समूह का सपना हराभरा मन्दसौर का संकल्प पूरा करने के लिए हमें ज़िला पंचायत तथा जनपद पंचायत के जन प्रतिनिधियों तथा अधिकरियों से सम्पर्क कर अभियान में सहयोग की अपील करना चाहिए।
बैठक में नरेंद्र अरोरा द्वारा समूह का पंजीयन करवाने का सुझाव दिया गया। बैठक में पुष्पेन्द्रसिंह चौहान, नरेंद्र भावसार, अज़ीज़ुल्ल्लाह ख़ान उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन संगीत महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी द्वारा किया गया।
असअद अंसारी
बैठक में समूह के वरिष्ठ सदस्य असअद अन्सारी द्वारा जानकारी दी गई के ग्राम अचेरा के युवा सरपंच मोहम्मद रफ़ीक़ द्वारा लगभग 115 पौधे रोपे जा कर उनको संरक्षित कर योजनाबद्ध रूप से पालन पोषण किया जा रहा है,जिनमें 43 नीम,10 आंवला,18 गुलमोहर,15 शीशम,12 अशोक(आशा पाला) तथा अन्य 20 सहित लगभग 115 पौधे लगाकर उनका संरक्षण,पालन पोषण कर रहे हैं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुवे फ़िल्म डायरेक्टर मनी शामगढ़ वाला ने सुझाव दिया कि समूह का सपना हराभरा मन्दसौर का संकल्प पूरा करने के लिए हमें ज़िला पंचायत तथा जनपद पंचायत के जन प्रतिनिधियों तथा अधिकरियों से सम्पर्क कर अभियान में सहयोग की अपील करना चाहिए।
बैठक में नरेंद्र अरोरा द्वारा समूह का पंजीयन करवाने का सुझाव दिया गया। बैठक में पुष्पेन्द्रसिंह चौहान, नरेंद्र भावसार, अज़ीज़ुल्ल्लाह ख़ान उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन संगीत महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी द्वारा किया गया।
असअद अंसारी