उज्जैन पुलिस ने क्रिकेट सट्टेबाजी में प्रॉपर्टी कारोबारी के घर मारा छापा, 14.58 करोड़ रुपये नकद मिले

उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात शहर के दो घरों में छापा मारकर क्रिकेट सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग सट्टेबाजी का भंडाफोड़ किया है। सटोरियों के पास से 14.58 लाख रुपये नकद और विदेशी करंसी भी मिली है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इंदौर रोड पर केबीसी होटल के पीछे स्थित प्रॉपर्टी कारोबारी पीयूष चोपड़ा के घर तथा मुसद्दीपुरा में एक घर पर दबिश दी। दोनों घरों से बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया गया, जिसके बाद पुलिस को इनकी गिनती के लिए तीन मशीनें बुलानी पड़ी।
सट्टेबाजी कर रहे आरोपितों के पास से एपल के मैकबुक और महंगे फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस को जानकारी मिली थी कि शहर में दो प्रॉपर्टी कारोबारी क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी का काम करवा रहा है। इसके बाद पुलिस ने देर रात ही उसके घर पर दबिश दी और उनकी गैंग को एक साथ धरदबोचा।
उज्जैन में क्रिकेट ऑनलाइन सट्टा पकड़ने पर उज्जैन पुलिस द्वारा निम्नलिखित जानकारी दी गई है
14.58 करोड रुपए की जपती हुई है 500 के नोट की 3000 जप्त की गई है। साथ ही 7 किलो चांदी सोने के बिस्कुट, 41 मोबाइल फोन, 11 लैपटॉप, एक मेक मिनी एक आईपैड, 3 मेमोरी कार्ड और दो अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल सिम भी जप्त हुई है।
पीयूष चोपड़ा फरार हैं देश के बाहर भागने पर उसके लिए लुक आउट सर्कुलर जारी किया जा रहा है प्रत्येक ग्राहक से 50000 से 2500000 तक का क्रिकेट के सट्टे का व्यापार किया जा रहा था।
नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था उनके नाम इस प्रकार हैं–1 रोहित पिता सुरजीत उम्र 26 रेलवे कॉलोनी नीमच, 2 गौरव पिता सूरजमल उम्र 26 कंचन नगर नीमच,3 मयूर पिता विजय जैन उम्र 30 वर्ष बगाना नीमच ,4 आकाश मसीही पिता अजय उम्र 26 मिशन अस्पताल के पास नीमच, 5 हरीश पिता राजमल तेली उम्र 36 डाक बंगला रोड निंबाहेड़ा ,6 गुरमीत पिता गुरमेल सिंह उम्र 36 माता नगर लुधियाना ,7 जसप्रीत पिता हरमिंदर अमरपुरा 2730 लुधियाना ,8 सतप्रीत पिता परमजीत उम्र 34 शहीद भगत सिंह नगर लुधियाना,9 चेतन नेगी पिता पुरण चंद उम्र 37 शराब नगर लुधियाना नीमच और लुधियाना से जुड़े हैं क्रिकेट सट्टे के सटोरियों के तार।