मल्हारगढ़मंदसौर जिला
जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से पौधे रोपन का कार्य किया गया

मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से ब्लाक समन्वयक श्रीमती अर्चना भट्ट के मार्गदर्शन व नवांकुर संस्था प्रितम शिक्षा एवं समाज कल्याण सेवा समिति छोटी गुडभेली के द्वारा उनके प्रतिनिधि बद्रीलाल चौहान, मेंटर नरेंद्र कुमार पाण्डेय , भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी प्रेस क्लब संरक्षक पूर्व पार्षद मोहन सेन कछावा,हरीश कैथवास ,मनीष केथवाश,शुभमजी,सुमितजी, पवनजी, गोपालजी गुप्ता विष्णु जी, बंसीदास कमलेश मादलिया यश मोड मुकेश लोहार मुकेश गिरी गोस्वामी आदि ने मल्हारगढ़ नगर के स्टेशन रोड पर वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, मिट्टी के बहाव को कम करना, खेत की मेड पर फलदार वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया।