मल्हारगढ़मंदसौर जिला
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर स्टेशन बालाजी मंदिर पर महा आरती एवं महा प्रसादी 6 अप्रैल को

************************
पिपलिया मंडी :- प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी अजर अमर भगवान श्री संकट मोचन हनुमान जी के जन्मोत्सव पर 6 अप्रैल को स्टेशन बालाजी पिपलिया मंडी पर प्रातः 5 बजे सुंदर काण्ड, 8 बजे हवन पूजन,11.30 पर महाआरती होगी, महा आरती के बाद 12.15 बजे महा प्रसादी ( भोजन स्वरूप ) का आयोजन होगा. उक्त जानकारी देते हुए मंदिर पुजारी श्री मंगल दास ने बताया की संकट मोचन स्टेशन बालाजी समिति एवं समस्त धर्म प्रेमी भक्तजनों के सहयोग से इस वर्ष भी विशाल भव्य आयोजन रखा गया है। स्टेशन बालाजी
मंदिर समिति एवं नगर के समस्त बालाजी के भक्तगण नगर वासियों द्वारा अपील की गई की पिपलिया नगर की समस्त धर्म प्रेमी जनता सपरिवार सहित उक्त विशाल धार्मिक आयोजन में उपस्थित होकर धर्म का लाभ लेवे।