नपं अध्यक्ष श्री शुक्ला के नेतृत्व में जारी प्राचीन कुएं बावड़ियों जल स्त्रोतों के स्वच्छ एवं संरक्षण अभियान

मोडी माताजी मंदिर परिसर स्थित प्राचीन कुएं बावड़ी की हुई साफ सफाई, नागरिकों को मिलेगा और अधिक पानी
सीतामऊ। गंगा संवर्धन अभियान जल संरचनाओं अभियान के तहत सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला के नेतृत्व मे नगर परिषद द्वारा ,नगर की आराध्य देवी मां मोडी माताजी मंदिर परिसर स्थित अति प्राचीन बंद पड़े कुवे की सम्पूर्ण रूप से मशीन लगाकर, मिट्टी,पत्थर, कचरा निकाल, विशेष साफ – सफाई कराई गई, वर्षा ऋतु से शुद्ध उपयोगी योग्य पानी के रूप में सुचारू होने लगेगा,जिससे नगर के विभिन्न बंद पड़े प्राचीन कुएं बावड़ियों की विशेष टीम लगाकर विशेष स्वच्छता की जा रही है,
नगर जल गंगा सरक्षण अभियान प्रभारी नगर परिषद सभापति पार्षद विवेक सोनगरा द्वारा भी स्वय 9 दिवस तक प्राचीन कुएं की स्वच्छता अभियान में टीम के साथ निरक्षण कर अभियान में जुटे रहे,कूवें की पूर्ण रूप से स्वच्छता की गई।
नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला द्वारा कहा गया की नगर की आराध्य देवी मां मोडी माताजी मंदिर परिसर के अति प्राचीन कुएं बावड़ी की सम्पूर्ण साफ सफाई का कार्य आज पूर्ण हुवा है, नगर के विभिन्न प्राचीन बंद पड़े कुएं बावड़ियों जल स्त्रोतों की साफ – सफाई टीम लगाकर स्वच्छता कर, प्राचीन कुवा बावड़ियों का संरक्षण कर पुनः नगर की जनता को समय पर पर्याप्त पेयजल मिलता रहे इस संकल्प को पूरा किया जाना है।
नप. उपाध्यक्ष सुमित रावत ने बताया कि नगर के जल संरक्षण को लेकर विशेष अभियान चलाकर प्राचीन कुएं बावड़ियों के पुनः उत्थान विभिन्न जल सरक्षण कार्यों को लेकर परिषद निरंतर कार्यरत है भविष्य में इसके सार्थक परिणाम स्वरूप, प्राचीन कुवो से स्वच्छ पेयजल लाभ जनता को होगा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीवन राय माथुर ने बताया कि नगर के बंद पड़े प्राचीन कुएं बावड़ियों को पूर्ण रूप से स्वच्छता कर उनके पुराने अस्तित्व लाया जाएगा, स्वच्छता होने से गर्मी के समय में भी कुवा बावड़ियों में पेयजल पर्याप्त उपलब्धता पर्याप्त बनी रहेगी,
इस अवसर पर नप. कर्मी,जलकर प्रभारी मांगीलाल देतरिया, स्वच्छता प्रभारी रोहित गुप्ता,मोडी माताजी मंदिर के पुजारिजी, नगर के वरिष्ठ नागरिक विशेष कुवा स्वच्छता टीम भी उपस्थित भी रहे।