अपराधजावरारतलाम

जावरा शहर पुलिस ने मंदिर परिसर में गौवंश के अवशेष फेंकने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफतार

 

जावरा -14.06.2024 को फरियादी गौरवपुरी गोस्वामी ने रिपोर्ट किया सुबह करीब 02.00 बजे से सुबह करीब 03.00 बजे मंदिर के प्रांगण मे गणेश जी प्रतिमा के सामने कुछ दुरी पर गोवंश के अवशेष किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धार्मिक भावनाओ ठेस पहुचाने एवं पूजा अर्चना स्थल को अपवित्र करने के उद्देश्य से मंदिर मे फेक कर चला गया है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध क्रमांक 212/14.06.2024 धारा 295,295(क) ,153(क) भादवि ,4,9 मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम , 11 डी पशु क्रुरता अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस द्वारा घटना की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर आरोपीयो के संबंध मे तलाश पतारसी कर तत्काल सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो का उपयोग कर संदीग्धो 1. सलमान पिता मोहम्मद मेवाती मुसलमान उम्र 24 साल निवासी मेवातीपुरा जावरा, 2. शाकीर पिता शाहिद कुरैशी उम्र 19 साल निवासी जैल रोड जावरा को राउण्डअप कर घटना के संबंध मे बारिकी से पुछताछ की जा रही है । पुलिस द्वारा नगर की शांति व्यवस्था बनाये रखे हेतु सभी पुलिस अधिकारीयो द्वारा वरिष्ट अधिकारीयो के निर्देशानुसार तत्काल निरंतर भ्रमण व जनता से शांति बनाने रखने की अपिल कर कस्बा की शांति व्यवस्था कायम की गई । सभी समुदाय के गणमान्य नागरिको से अपिल की गई है । कस्बा जावरा मे चप्पा चप्पा पर पुलिस बल तैनात किया गया है ।

 

जावरा- प्रशासन द्वारा त्वरित चिन्हित कर आरोपियों पर कार्रवाई कर बन्द आव्हान के बाद प्रशासन आया एक्शन मोड़ में , आरोपियो के घरो पर बुल्डोजर कार्यवाही

 

आरोपी गण कि और से अभिभाषक पैरवी नही करेंगे

जावरा  अभिभाषक संघ सचिव ने सोसल मिडिया के माध्यम से बताया कि अभिभाषक संघ जावरा,आज जावरा में हुई निंदनीय घटना का घोर विरोध करती है। और अभिभाषक संघ जावरा की कार्यकारणी द्वारा सर्वानुमति से यह निर्णय लिया गया है कि निंदनीय कार्य करने वाले आरोपी गण कि और से अभिभाषक संघ जावरा के सदस्य पैरवी नही करेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}