जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष तीन महिलाओ से सहित सात व्यक्ति घायल

घायलो में पूर्व नपा अध्यक्ष रामलाल गुर्जर
भवानीमंडी। भवानीमंडी थाना क्षेत्र के मांडवी ग्राम में शुक्रवार को सुबह दो पक्षो में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पूर्व नपा अध्यक्ष रामलाल गुर्जर सहित सात व्यक्ति घायल हो गये, घायलो में तीन महिलाए भी शामिल । घायलो का इलाज भवानीमंडी राजकीय चिकित्सालय चल रहा है । दो घायलो को जिला झालावाड राजकीय चिकित्सालय रैफर किया गया । पुलिस ने दोनो पक्षो कि रिपोर्ट पर अलग अलग मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया की एक पक्ष की और से महेंद्र सिंह पुत्र प्रभाती लाल जाति गुर्जर उम्र 30 साल ने पर्चा बयान किया कि मेरे पिताजी के हिस्से में नदी के पास माल में 20 बीघा जमीन है मेरी जमीन के पास भवानी मंडी वाले रामलाल गुर्जर की जमीन है आज सुबह 10:30 बजे रामलाल गुर्जर, राजेश, गोवर्धन, प्रदीप डोली तथा अन्य लोग जमीन पर खंभे गाड़ रहे थे जिनको मेरी घरवाली प्रति ने मना किया तो रामलाल गुर्जर तथा इन लोगों ने मेरी पत्नी व मेरे साथ जाते हुए को रोकर थप्पड़ मुक्कों तथा सब्बल से मारपीट की जिससे मेरे सिर व शरीर पर चोट लगी इत्यादि रिपोर्ट पर धारा 143 341 323 307 आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है ।
पुलिस ने बताया की दूसरे पक्ष की और से पूर्व नपा अध्यक्ष रामलाल पुत्र गंगा मिशन जाति गुर्जर निवासी टगर मोहल्ला भवानी मंडी में एक प्रार्थना पत्र पेश किया कि शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे की बात है प्रार्थी अपने मांडवी के माल में पाटीदार फार्म हाउस के पास खेत पर गया था प्रार्थी की जमीन का सीमांकन श्री राजेश पटवारी द्वारा किया गया था प्रार्थी आज जमीन हकवाने के लिए ट्रैक्टर मजदूर का इंतजार कर रहा था इतने में प्रभाती लाल गुर्जर पुत्र कमल गुर्जर महेंद्र गुर्जर पुत्र प्रभाती लाल गुर्जर मोहित गुर्जर पुत्र प्रभाती लाल गुर्जर नानूराम पाटीदार, कन्हैयालाल पाटीदार, दीपक पाटीदार, छोटू गुर्जर की घरवाली प्रभाती लाल की पुत्री पूजा, विमला एवं दो-तीन अन्य महिला पुरुष हाथों में लट तलवार लेकर आए व प्रार्थी को घेर लिया था जान से मारने की नीयत से प्रार्थी के साथ लठ व तलवारों से हमला कर दिया प्रार्थी के सिर में चोटे आई हैं इत्यादि पर धारा 143 341 323 307 447 आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है ।