आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिकित्सालय के लिए विशनिया में सेठिया परिवार ने दी भूमि दान,पोरवाल समाज करेगा सम्मान

आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिकित्सालय के लिए विशनिया में सेठिया परिवार ने दी भूमि दान,पोरवाल समाज करेगा सम्मान
विशनिया डागबगला -सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र की खजूरी गोंढ पंचायत के निवासी पोरवाल समाज के वरिष्ठ गुलाबचंद सेठिया के पुत्र जगदीश सेठिया के सुपुत्र समाज सेवी अनिल सेठिया उपसरपंच पवन सेठिया सेठिया परिवार द्वारा इस महंगाई के जमाने में समाज को एक नई दिशा देने के उद्देश्य को लेकर सेठिया परिवार द्वारा विशनियाडाक बंगला में जमीन खरीद कर सरकार को दान कर आम जनता की सुविधा के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिकित्सा चिकित्सालय का निर्माण कराया जो की बहुत ही प्रशशनिय है जितनी सेठिया परिवार की तारीफ करें उतनी कम है अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल युवा संगठन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र उदिया ने नवनिर्मित चिकित्सालय भवन का निरीक्षण कर सेठिया परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया है सेठिया परिवार ने जिला कलेक्टर मंदसौर के निर्देश पर अधीनस्थ कर्मचारियों के नाम विक्रय विलेख कर दिया है। क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डग के अथक प्रयास से विधायक नीधि से लगभग 35 लख रुपए की लागत से आरोग्य चिकित्सालय मंदिर का निर्माण हुआ है
जिसका लोकार्पण अति शीघ्र किया जाएगा ऐसा सेठिया परिवार द्वारा बताया गया हैअखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं युवा संगठन द्वारा शीघ्र ही कार्यक्रम आयोजित कर सेठिया परिवार का सम्मान भी किया जाएगा उक्त जानकारी। रमेश पोरवाल सलारिया पत्रकार द्वारा दी गई है