आगामी त्यौहार को लेकर थाना सीतामऊ परिसर पर शांति समिति की मीटिंग संपन्न हुई

सीतामऊ। आगामी त्यौहार को लेकर थाना सीतामऊ परिसर पर शांति समिति की बैठक सीतामऊ पुलिस थाना परिसर में अनुविभागीय अधिकारी स्वाति तिवारी कि अध्यक्षता में नपं अध्यक्ष मनोज शुक्ला के अतिथि में तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती निकिता सिंह थाना प्रभारी मोहन मालवीय के मंचासिन उपस्थिती में संपन्न हुई ।
शांति समिति की बैठक में सीतामऊ एवं क्षैत्र के गणमान्य जन त्यौहारों कार्यक्रमों के आयोजन कर्ता तथा पत्रकार बंधु एवं सुरक्षा समिति के सदस्य सहित थे।
बैठक में सीतामऊ एस डी एम स्वाति तिवारी ने कहा कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं।ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग अनुमति लेकर करें
एसडीओपी निकिता सिंह ने कहा कि त्यौहार में समाज जन वोलेंटियर नियुक्ति करें ,किसी भी प्रकार से असामाजिक तत्वों को प्रवेश नहीं दें। इससे नगर कि शांति व्यवस्था भंग होती है।जो कल तक अपने थे वे भी पराए लगने लगें।
तहसील दार मनोहर वर्मा ईद उल अजहा ईद का त्योहार सभी भाईचारे के साथ मिलजुल कर त्यौहार मनाया जाए।
थाना प्रभारी मोहनलाल मालवीय ने ईद उल अजहा के त्यौहार के आयोजन कर्ताओं से आयोजन एवं व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली वहीं उस दिन निर्जला एकादशी व्रत होने पर आवश्यकता अनुसार नगर में पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहेंगे।