
कोटा- निजामुद्दीन-इंदौर के बीच शुक्रवार से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। पूरी तरह वातानुकूलित (एसी) यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी।
निजामुद्दीन से यह ट्रेन हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार तथा इंदौर से हर बुधवार, शनिवार तथा सोमवार को चलेगी।
निजामुद्दीन से यह ट्रेन रात 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। निजामुद्दीन से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय सुबह 5.30 बजे रहेगा। मंडल में यह ट्रेन केवल कोटा में ही रुकेगी। निजामुद्दीन से आते समय गाड़ी का नंबर 04412 रहेगा। कोटा के अलावा यह ट्रेन मथुरा, नागदा तथा रतलाम स्टेशनों पर भी रुकेगी। इस ट्रेन की बुकिंग गुरुवार या शुक्रवार सुबह से शुरु होगी