मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 जुन 2024 गुरुवार

News Madhya Pradesh Mandsaur 13 June 2024 Thursday

//////////////////////////////

विश्व बालश्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य बाल एवं कुमार श्रमिकों के उन्मूलन हेतु जागरूकता कार्यक्रम एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन

मंदसौर 12 जून 24/ विश्व बालश्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में स्लेट पेन्सिल काम्पलेक्स, औद्योगिक क्षेत्र मंदसौर में बाल एवं कुमार श्रमिकों के उन्मूलन हेतु जागरूकता कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजनकिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रम पदाधिकारी मंदसौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीशश्री विवेक बुखारिया, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति मंदसौर श्री शंकर डोडियार, जिला परियोजना अधिकारी,महिला एवं बाल विकास विभाग श्री पी.सी. चैहान, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार,मंदसौर युनिसेफ से श्री सोनिक मिश्रा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।बाल एवं कुमार श्रम उन्मूलन के संबंध में तथा संविधान में दिये गये अधिकारों से स्लेट पेन्सिलसंचालकों एवं श्रमिकों को अवगत कराया गया। प्रावधान अनुसार 14 वर्ष से कम उम्र के बाल श्रमिकों कोकिसी भी नियोजन में नियोजित करना तथा 14 से 18 वर्ष के कुमार श्रमिकों को खतरनाक उद्योगों मेंनियोजित करना पूर्णतः प्रतिबंधित है। बाल एवं कुमार श्रम अधिनियम के प्रावधानों का पालन नहीं करने परनियोजक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के प्रावधान किये गये है, जिसमें रू. 20000/- से 50000/- तक काजुर्माना या 6 माह से 2 वर्ष का कारावास अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है।

=============
 प्रजापति समाज रथ यात्रा का,करेगा  भव्य स्वागत, शोभायात्रा भी निकलेगी
 मंदसौर । श्री  श्रीयादे माता को प्रथम धर्म गुरु का स्थान दिलाने हेतु निकाली जा रही प्रजापति समाज धर्म जागरण यात्रा का भव्य स्वागत जिला सकल प्रजापति समाज मंदसौर द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा । रथयात्रा दिनांक 13 जून 2024 गुरुवार को शाम 4:00 बजे स्थान
विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा से भव्य शोभायात्रा एवं चल समारोह के रूप में प्रारंभ होगी शोभायात्रा में मातृशक्ति चुनरी वेशभूषा धारण कर भक्ति भाव  भजन कीर्तन करती चलेगी ,रथ में सवार श्री श्रीयादे माता एवं रथ की अगुवाई करते सामाजिक महंत स्वामी श्री  रामनारायण जी महाराज ,महंत श्री  सिद्धगिरी महाराज ,अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी श्री  सिवानंद गिरि जी महाराज, महंत साध्वी प्रज्ञानंद जी गिरी ( दीदी) जी  के सानिध्य में धर्म जागरण रथ यात्रा निकाली जा रही है यह रथ यात्रा गुजरात के तलाला से प्रारंभ हुई जो राजस्थान ,मध्य प्रदेश, हरियाणा एवं अन्य राज्यों मे रथ यात्रा का प्रवास रहेगा, जब यह मध्य प्रदेश के मंदसौर नगर में प्रवेश करेगी तब सकल प्रजापति समाज जिला मंदसौर के तत्वाधान में रथ यात्रा का भव्य  स्वागत किया जाएगा ।शोभायात्रा बड़ा बसस्टैंड ,घंटाघर होते हुए भगवान श्रीपशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण वसीठा धोबी समाज धर्मशाला में समापन होगा !.यहां पर प्रजापति समाज के संत श्री के मुखारविंद से श्री यादें माता की आरती एवं कथा होगी जिसके पश्चात  समाज जनों हेतु भोजन प्रसादी रखी गई है समस्त सकल प्रजापति समाज जनों से आग्रह है कि कार्यक्रम में पधार कर धर्म लाभ ले एवं  अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर   कार्यक्रम को सफल बनाए।
===========

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कालाखेत स्थित बावड़ी में लगातार जारी है सफाई अभियान
मंदसौर 12 जून 24/ जल गंगा संवर्धन अभियान में नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ियों तथा अन्य
जल स्त्रोतो के जल संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिये 16 जून तक विशेष अभियान संचालित किया जा
रहा है। जिसके अंतर्गत कालाखेत स्थित बावड़ी में लगातार जन सहयोग के माध्‍यम से सफाई की जा
रही है। जीवन के लिए जल जरूरी है और जल संरक्षण के लिए वृक्ष जरूरी है, इसलिए प्रत्येक दिवस
एक वृक्ष जरुर लगाएं। जल स्त्रोतों के जल संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए हम सभी को एकजुट होकर
कार्य करना होगा। संतान को जन्म से और नदियों को उद्गम से संभालने पर ही इनका भविष्य उज्जवल
होगा।
हम सभी को जल स्रोतों को संरक्षित एवं संवर्धन करने का कार्य करना चाहिए। जिससे हम
हमारी भावी पीढ़ी को जीवन जीने की कार्यशैली सिखा सकें और हमारे पशु-पक्षी भी सुरक्षित रह सकें
। हम सभी को वृक्ष लगाने का कार्य करना चाहिए किंतु पौधा रोपण वही करें जहां पानी हो, इससे
हमारा पानी भी बचेगा और हमारे वृक्ष भी बड़े होंगे इसलिए पौधा रोपण स्थान और जगह देखकर ही
करें। हम दिन- रात जिस तरीक़े से प्रकृति का दोहन कर रहे हैं, यह हम सबके लिए खतरनाक है। यदि
हम अच्छा काम करेंगे, तो उसका लाभ हमारे बच्चों को मिलेगा। हम क्या करना चाहते हैं यह हमें तय
करना पड़ेगा। सुरक्षित भविष्य के लिए धार्मिक महत्व की जल-संरचनाओं जैसे नदी, तालाब, बावड़ी,
कुओं की साफ-सफाई के कार्य में श्रमदान कर सहयोग किया जा रहा है। स्थानीय जन-समूहों में गंगा
दशहरा के पर्व को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। समाज के सभी वर्ग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। बुजुर्ग
लोग युवा पीढ़ी को जल-संरचनाओं का महत्व समझाकर सहयोग दे रहे हैं।

==============

जल संवर्धन अभियान के तहत तालाब गहरीकरण कर किया श्रमदान

मंदसौर 12 जून 24/ जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन
समिति ग्राम बामणी के द्वारा सेक्टर गरोठ के ग्राम रोज्या में जन सहयोग से तालाब गहरीकरण के कार्य किया
गया। तालाब गहरीकरण 16 जून तक जन सहयोग से तालाब से मिट्टी निकालकर खेतों में डाली जाएगी।
जिससे खेतों में फसल की अच्छी पैदावार होने से किसानों को मुनाफा होगा। साथ ही तालाब गहरीकरण से
जल भराव होने पर पानी की कमी दूर होगी आस पास के कुएं भी रिचार्ज होते रहेगे।
===========

धूमधाम से मनाया जाएगा तीन दिवसीय महेश नवमी महोत्सव
विभिन्न प्रतियोगिताएं, वाहन रैली व चल समारोह का होगा आयोजन

मन्दसौर। महेश नवमी महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन माहेश्वरी समाज मंदसौर के तत्वावधान में माहेश्वरी युवा संगठन व माहेश्वरी महिला मण्डल द्वारा तीन दिवसीय महेश नवमी महोत्सव का भव्य आयोजन माहेश्वरी भवन मंदसौर पर किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 13 जून को महोत्सव का शुभारंभ हुआ। 13 जून से 15 जून तक बच्चों, महिलाओं एवं सभी वर्ग के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया हैं 15 जून महेश नवमी के दिन प्रातः 9 बजे माहेश्वरी भवन से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया है जो मंदसौर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः माहेश्वरी भवन पर पहुंचेगी। सायंकाल 4.30 बजे श्री चारभुजानाथ मंदिर बड़ा चोक से भगवान महेश की भव्य शोभायात्रा एवं समाज का चल समारोह निकलेगा जो बड़ा चोक से प्रारंभ होकर धानमडी, कालीदास मार्ग, घण्टाघर, बस स्टेण्ड, बड़े बालाजी मंदिर, नीलम होटल कालाखेत, नयापुरा होते हुए माहेश्वरी भवन पहुंचेगा। यहां सायंकाल 7 बजे भगवान महेश की महाआरती एवं समाज का स्नेहभोज का आयोजन होगा।
यह जानकारी माहेश्वरी समाज अध्यक्ष महेश बंकट सोमानी, सचिव गोपालदास पसारी, युवा संगठन अध्यक्ष अजय लढ्ढा, सचिव कुलदीप सोमानी, माहेश्वरी महिला मण्डल अध्यक्ष मंजू जाखेटिया, सचिव राखी मण्डोवरा ने देते हुए सभी समाजजनों से तीन दिवसीय सभी कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

=======

जम्मू कश्मीर में यात्रियों पर आतंकवादी हमले को विरोध में बजरंग दल ने आतंकवाद का पूतला फूंका
महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर आतंकवाद के खत्म करने के लिये कड़े कदम उठाने की मांग की

मन्दसौर। हाल ही में 9 जून को जम्मू-कश्मीर में वैष्णोदेवी दर्शन करने जा रहे यात्रियों की बस पर आतंकवादी हमले के विरोध में मंदसौर स्थित गांधी चौराहे पर बजरंग दल द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए स्थानीय गांधी चौराहा पर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया तथा महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार सोनिका सिंह को ज्ञापन देकर आतंकवादियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।
इस अवसर पर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि जम्मू कश्मीर में वैष्णों देवी कटरा से शिव खोडी जाते समय 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों का कायराना हमला किया जिसमें 10 निर्दाेष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए, संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है। जम्मू काश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है, धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है, हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं इन सबके पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। देश के नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है। बजरंगदल मारे गए हिन्दू तीर्थयात्रियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है परंतु इस कायराना कृत्य की तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए, आपसे निवेदन करता है, इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दें तथा इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो ऐसा केन्द्र सरकार से सुनिश्चित कराने का आग्रह करें।
इस अवसर पर बजरंग दल के खुमानसिंह, प्रकाश पालीवाल, प्रदीप चौधरी, लक्की बड़ोंलिया, डॉ प्रवीण मंडलोई, हेमंत बुलचंदानी, नीलेश जैन, प्रतिक व्यास, नीलेश जैन, अनिल धनगर, महेंद्र सुराह, शंकर शर्मा, रुपनारायण मोदी, विनोद प्रजापत, हरीश राव, सूरज कुमावत, अवि बरेड़ा, लक्की गोसर, गोविन्द नागदा, बंटी व्यास, अभिषेक वैष्णव, महेश सेन, विनय दुबेला, अरुण शर्मा ,  अभिजीत मंडलोई, अमन लाल, सुमित पुरोहित, अनिल पवार, जतिन पलवानी, विक्की गोसर, महेंद्र परिहार आदि उपस्थित रहे। ज्ञापन का वाचन बजरंग दल जिला संयोजक अनिल धनगर ने किया व आभार महेंद्र सुराह ने माना।

=========

चयनित अ‍भ्‍यर्थियों का शारीरिक नापखोज एवं प्रवीणता टेस्‍ट 2 से 7 जुलाई तक
मंदसौर 12 जून 24/ जेल अधीक्षक जिला जेल मंदसौर द्वारा बताया गया कि म.प्र. कर्मचारी चयन
मंडल भोपाल द्वारा सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।
जिसका परिणाम आने के बाद सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी के पदों पर चयनित अभ्‍यर्थियों के
द्वितीय चरण की परीक्षा जिसमें शारीरिक नापखोज एवं प्रवीणता टेस्‍ट होगा, जो जेल विभाग स्‍वयं लेगा।
प्रथम चरण में चयनित उम्‍मीदवारों का शारीरिक नापखोज एवं प्रवीणता टेस्‍ट मोतीलाल नहेरू, पुलिस
स्‍टेडियम भोपाल में 2 से 7 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जाएगा। जिसका विस्‍तृत विवरण म.प्र.
कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर उपलब्‍ध है। अभ्‍यर्थी वेबसाइट पर
उपलब्‍ध प्रपत्रों को निकालकर नियत तिथि पर आवश्‍यक दस्‍तावेजों एवं जानकारी सहित शारीरिक
नापखोज एवं प्रवीणता टेस्‍ट हेतु उपस्थित हो सकते है।

============विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 12 जून 24/ विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍व
पुस्‍तक परिपत्र कण्डिका 2(3) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी
हाथीबोलिया के सुरेश डांगी की विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये
की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

=============

अभी तक 48 लाख 39 हजार मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूँ खरीदी
किसानों को हुआ 11 हजार 427 करोड़ रूपये का भुगतान

मंदसौर 12 जून 24/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत
ने बताया है कि प्रदेश के सभी जिलों में बनाये गये विभिन्न उपार्जन केन्द्रों में अभी तक 48 लाख 39
हजार 202 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी हो चुकी है।
गेहूँ की खरीदी 6 लाख 16 हजार 254 किसानों से की गयी है। किसानों को 11 हजार 427
करोड़ 57 लाख रूपये का भुगतान भी किया जा चुका है। वर्तमान में कृषि उपज मंडी स्तर पर स्थापित
311 गेहूँ उपार्जन केन्द्रों में गेहूँ की खरीदी जारी है। इन केन्द्रों में गेहूँ की खरीदी 25 जून 2024 तक
की जायेगी।

================

सर्टिफिकेट कोर्स से छात्रों एवं वैज्ञानिकों के कौशल में वृद्धि का संवर्धन होता है-डॉ. इंदर सिंह तोमर
उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में विभिन्न विषय में सर्टिफिकेट कोर्स आयोजित हुए
मन्दसौर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरविंद शुक्ला के विशेष निर्देश में उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में विभिन्न विषय में सर्टिफिकेट कोर्स आयोजित किए गए।
मीडिया प्रभारी डॉ अंकित पाण्डेय ने बताया की  एक सप्ताह के इन कोर्स में सब्जी विज्ञान, फल विज्ञान, औषधि विज्ञान, जैविक खेती एवं प्रसंस्करण विषय पर कोर्स का आयोजन किया गया । इन कोर्स के अभ्यर्थियों का पंजीयन कर कोर्स में विषय की व्यवस्थित रूपरेखा बना कर विषय विशेषज्ञ द्वारा उन्नत प्रशिक्षण दिया गया।
समापन अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. इंदर सिंह तोमर ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि महाविद्यालय में इस कोर्स की प्रेरणा कुलपति डॉ. अरविंद शुक्ला से प्राप्त हुई। कुलपति श्री शुक्ला  का विशेष निर्देश था कि छात्र थ्योरी के साथ ऐसे विषय का भी ज्ञान प्राप्त करे जो व्यवहारिक हो अनेक विषय का ज्ञान एक ही जगह प्राप्त हो। कुलपति की मंशानुसार छात्र और फैकल्टी का सर्वांगीण विकास हो इस कोर्स का मूल उद्देश्य रहा। आपने कहा कि सर्टिफिकेट कोर्स से छात्रों एवं वैज्ञानिकों के कौशल में वृद्धि का संवर्धन होता है।
समापन अवसर पर सभी वरिष्ठ वैज्ञानिक, विभाग अध्यक्ष और कोर्स समन्वयक उपस्थित रहे। अंत में सभी अभ्यर्थी को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
=-============
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच ने 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में भोपाल में दिया धरना
मंदसौर से जिला पदाधिकारियों ने लिया भाग

मन्दसौर। मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के आव्हान पर 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में भोपाल में अम्बेडकर जयंती मैदान में विशाल धरना आयोजित हुआ जिसमें मंदसौर से मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के जिलाध्यक्ष यशपाल सलोद, जिला सचिव सतीश बलौदा, जिला उपाध्यक्ष राजू भगत चनाल, सदस्य महेश केसरिया, भारत चनाल, विजय हंस, मनीष घारू ने भी भाग लेकर मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठ देकर नियमित नियुक्ति नहीं दी जा रही है दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों एवं आउटसोर्स कर्मचारी का वेतन बढ़ाने के बाद काम कर दिया गया है। पंचायत चौकीदार नल जल चालक भृत्य न्यूनतम वेतन के लिये वर्षों से संघर्ष कर रहे है। अनियमित कर्मचारियों को बीमा सुविधा पीएफ सुविधा पेंशन सुविधा मेडिकल सुविधा अवकाश सुविधा का लाभ नहीं दिया जा रहा है। पीटीएस कर्मचारियों को पूर्णकालिक दैनिक वेतन भोगी का वेतन नहीं दिया जा रहा है। वन सुरक्षा श्रमिक सरकारी सुविधाओं के लिये मोहताज है। आयुष्मान कार्ड की सुविधा नहीं दी जा रही है। इसलिये यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
========
प्रकाश पुंज बना सीएम राइज़ विद्यालय गुर्जरबरडिया

मन्दसौर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित 274 सीएम राइज़ विद्यालयों में से चयनित 68 सीएम राइज़ विद्यालयों में सीएम राइज़ विद्यालय गुर्जरबरडिया भी लाइट हाउस के रूप में नोडल स्कूल चयनित हुआ । दिनांक 11 जून 2024 मंगलवार को पीपल्स ग्रुप भोपाल के मास्टर ट्रेनर्स वेणु मैडम एवं अतीकुर सर की टीम द्वारा विद्यालय के समस्त शिक्षकों को लाइट हाउस प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक दिया गया ।
विद्यालय में गत दो वर्षों में हुए गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक व पाठ्योत्तर गतिविधि का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया । प्राचार्य श्री राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि समय-समय पर विभिन्न विद्यालयीन उत्कृष्ट एवं पाठ्येत्तर गतिविधियों के सफलतापूर्वक संचालन के आधार पर विद्यालय को लाइट हाउस के रूप में नोडल विद्यालय बनाया गया । माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री दशरथलाल पाटीदार ने बताया कि जिले एवं ब्लॉक में नवीन स्वीकृत सीएम राइज़ विद्यालयों, संचालित पीएम श्री विद्यालयों एवं नॉन सीएम राइज़ विद्यालयों के स्कूल लीडर्स एवं स्टाफ को शैक्षणिक भ्रमण कराया जवेगा ।
विद्यालय ने विगत दो वर्षाे में प्रदेश एवं जिले में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई हैं । विद्यालय का नवीन भवन पूर्ण होने की दिशा में अग्रसर हैं । प्रशिक्षण में निरंतरता, गुणवत्ता और मानसिकता को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया गया । विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो इसके निरंतर प्रयास और उसकी तकनीक के विषय में बताया गया । पाठ योजना सहायिका को प्रदर्शित कर प्रत्येक शिक्षक को पाठ योजना के महत्व को बताया गया । इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अन्य विद्यालयों के समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत करना है ।
शासन द्वारा संचालित इस विद्यालय में विषयवार शिक्षा के साथ-साथ कम्प्युटर,योग एवं व्यावसायिक शिक्षा का पाठ्यक्रम भी संचालित किया जावेगा ।
=====
1008 श्री पार्श्वनाथ जिनालय बंडीजी का बाग के 133 वे स्थापना दिवस एवं श्रुत पंचमी मनाई गई
रथयात्रा निकली, श्री पार्श्वनाथ वाचनालय का हुआ शुभारंभ

मन्दसौर। हूमड़ जैन समाज मंदसौर के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार भूता ने बताया कि 1008 श्री पार्श्वनाथ जिनालय, बंडीजी का बाग के 133वें स्थापना दिवस एवं श्रुत पंचमी पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये।
प्रातः काल 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान का पंचामृत अभिषेक एवं शांतिधारा धर्मप्रभावना के साथ संपन्न हुई। जिसके पुण्यार्जक श्री कनक मोहनलाल पंचोली परिवार थे। भगवान की रथयात्रा मन्दिरजी से प्रारंभ हुई जो मंदसौर के विभिन्न मार्गाे से होकर पुनः मन्दिरजी में अभिषेक एवं शांतिधारा के साथ संपन्न हुई जहां श्रुत श्री सरस्वतीजी की पूजन हुई ।
हूमड़ महिला परिषद द्वारा नवनिर्मित श्री पार्श्वनाथ वाचनालय का शुभारंभ बक्षी परिवार द्वारा किया गया । वाचनालय में काफी पुराने ग्रंथ, जिनवाणी, विधान एवं पाठ की पुस्तकें आदि काफी व्यवस्थित रूप से रखे गये हैं । बक्षी परिवार, मुंबई द्वारा वाचनालय रख रखाव हेतु रुपए 11 हजार की राशि हूमड़ महिला परिषद को भेंट की गई । कार्यक्रम पश्चात लाभार्थी परिवार श्री महावीर कुमार दोशी एवं श्री अशोक कुमार बापुलालजी मेहता परिवार द्वारा प्रभावना वितरण की गई ।
सायंकाल स्व. श्री सागरमलजी दोशी परिवार द्वारा सकल दिगंबर जैन समाज का स्वामी वात्सल्य हुआ । हूमड़ समाज समिति द्वारा दोशी परिवार एवं बक्षी परिवार, मुंबई का तिलक एवं हार – फूल से अभिनंदन कर स्वागत किया गया ।सायंकाल मन्दिरजी में भगवान एवं जिनवाणी की 133 दीपक के साथ हर्षाेल्लास से आरती की गई ।
हूमड़ महिला परिषद मंदसौर द्वारा शास्त्र सजाओ प्रतियोगियों को सम्मानित किया जाकर हूकमचंद भूता परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ ही शास्त्रों को व्यवस्थित करने वाली महिला सदस्यों का भी सम्मान किया गया । हूमड़ समाज समिति के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार भूता द्वारा महिला परिषद द्वारा किये जा रहे धार्मिक कार्यों के लिये आभार माना एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की। हूमड़ समाज समिति द्वारा महिला सदस्यों का स्वागत किया गया। हूमड़ मित्र मंडल द्वारा पद्मप्रभु चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}